गंगा एक्सप्रेसवे के नए सर्किट रेट से कम मुआवजा दिलाने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेसवे के लिए नए सर्किट रेट से मुआवजे की मांग को लेकर मौहम्मदपुर खुड़लिया के किसान एडीएम से मिले। किसानों ने निर्धारित सर्किल रेट से कम मुआवजा दिलाने का आरोप लगाया।खुड़लिया निवासी किसान अमरपाल सिंह ने बताया कि एनएच-24 का 2018 में चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण हुआ था। अधिग्रहण में सिखैड़ा-मुरादाबाद की भूमि की अधिग्रहित की गई थी। जिसका सर्किट रेट 3358 वर्ग मीटर दिया गया था। इसके बाद मुआवजा बढऩा चाहिए था। लेकिन वर्तमान में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मुआवजे की राशि घटा दी गई है। वर्तमान में 2480 वर्ग मीटर के हिसाब से अधिग्रहण किया जा रहा है। जो दो वर्ष पहले के सर्किट रेट से कम है। उन्होंने किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर 2014 के बजाए 2021 के सर्किट रेट के हिसाब से मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं डीएम जयनाथ यादव का कहना है कि मुआवजा नियमानुसार निर्धारित सर्किट रेट के हिसाब से ही दिया जा रहा है। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
Read moreएसडीएम बनी हापुड़ की भावना मित्तल को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बेटी भावना विमल, जिनका चयन उत्तर प्रदेश पीसीएस वर्ष 2018 में उप जिला अधिकारी के पद पर हुआ है को शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ लोक भवन में नियुक्ति पत्र दिया गया। यह पल हम सभी के लिए खुशी का पल है और हमें गर्व है कि शहर हापुड़ से भावना विमल एसडीएम बनी और सूबे के मुख्यमंत्री ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। भावना विमल ने लोक भवन में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्ति किया और कहा कि जो मुख्यमंत्री का सपना है उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना। उसमें हर तरीके से साथ देने का वादा किया और कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे तो उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश नहीं सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा। भावना विमल हापुड़ आदर्श नगर कॉलोनी की निवासी हैं ।भावना विमल करण विमल की बहन है। करण विमल ने बताया हैं कि भावना ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दी। समय-समय पर वह अन्य एग्जाम में भी उत्तीर्ण हुई। लेकिन उनका सपना था कि वे प्रदेश की सर्वोच्च पद पर जाएं और अपनी सेवाएं दे सकें. भावना विमल ने उनकी खुद की लाइब्रेरी नेशनल लाइब्रेरी जो मेरठ रोड एक्सिस बैंक के बराबर स्थित है वहां अध्ययन किया है।नेशनल लाइब्रेरी में अन्य स्टूडेंट भी उत्तर प्रदेश पीसीएस वह संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं समय-समय पर स्टूडेंट्स को भावना विमल जी के द्वारा मार्गदर्शन मिलता रहता है.. वर्ष 2019 उत्तर प्रदेश पीसीएस में नेशनल लाइब्रेरी द्वारा दो स्टूडेंट्स का…
Read more