एक और मिला कोरोना पाजिटिव संख्या हुई दो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रुक-रुक कर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं,जो इस बात का संकेत हैं कि लोग लापरवाही बरत रहे है।गुरुवार को गांव आलमपुर फगौता में 52 वर्षीय व्यक्ति,गांधी विहार हापुड़ से 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। मरीजों को आईसोलेट करके 50 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
Read moreबच्चों को टिफिन बांटे
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):होमगार्डस जनपद हापुड़ के जिला कमाण्डेंट सिद्धार्थ चौधरी ने गुरुवार को जिला कार्यालय पर निकट देवकी कन्या पाठशाला स्कूल के बच्चों को टिफिन , मास्क वितरण किये।विद्यालय की प्राचार्या नेहा ने आभार व्यक्त किया। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
Read moreएक कोरोना मरीज मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रुक-रुक कर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं,जो इस बात का संकेत हैं कि लोग लापरवाही बरत रहे है।गुरुवार को गांव आलमपुर फगौता में 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। मरीज को आईसोलेट करके 50 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:
Read moreजनपद में शराब खपाने पहुंचे 52 पेटी के साथ पकड़े गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद हापुड़ में शराब की खेप खपाने पहुंचे दो शराब तस्कर सिम्भावली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरियाणा मार्का की 52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान मेरठ के पल्लवपुरम के राहुल, तथा गाजियाबाद के गांव असदपुर के प्रवीण कुमार के रुप में की है।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हरियाणा से शराब लाकर आस-पास के इलाकों में सप्लाई करते है। पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
Read moreकोठरी बंधुओं के नाम से हो पार्क का नाम
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): माहेश्वरी सभा, हापुड़ ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान शहीद हुए दो सगे भाइयों शहीद रामकुमार कोठारी व शरद कोठारी (कोठारी बंधु) की स्मृति को हापुड़ नगर में चिरस्थाई करने के संदर्भ में एक ज्ञापन प्रफुल्ल सारस्वत, नगर पालिका अध्यक्ष, हापुड़ को दिया।ज्ञापन में मांग की गई कि नगर पालिका हापुड़ की सीमा में आने वाले किसी पार्क एवं मार्ग का नाम उन दोनों शहीद भाइयों के नाम पर रखकर शहर को गौरवान्वित किया जाए ।सभा के प्रधान, सी ए नितेश माहेश्वरी ने बताया कि अब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया जा चुका है तब हमारी आने वाली पीढ़ियों को आवश्यक है कि उन महापुरुषों को याद रखे जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति इस आंदोलन के दौरान दी और देश के गौरवमयी इतिहास को पुनः स्थापित किया । मांग है, नगर हापुड़ में एक मार्ग व किसी पार्क का नाम कोठारी बंधुओं के नाम पर रखकर उनके बलिदान को सम्मान दिया जाए। चेयरमैन ने सभा को आश्वस्त किया कि जल्दी ही उनके द्वारा इस कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा । इस अवसर पर सभा के महामंत्री हर्ष माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष राघव महेश्वरी, मंत्री मुकेश तोषनीवाल, मंत्री पंकज मालपानी, लेखानिरीक्षक मोहित काबरा व अंकुश तापड़िया, मधुसूदन दयाल महेश, अभिषेक सोमानी आदि उपस्थित रहे। सस्ते दामों पर नई LED खरीदने के लिए संपर्क करें : 9810288672, 9354758040
Read moreसाढ़े 32 लाख अपने खातों में भेजे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अमेजन कम्पनी सर्विस पार्टनर हापुड़ के प्रबंधक आलोक की आईडी व पासवर्ड का प्रयोग करके धोखाधड़ी से साढ़े 32 लाख रुपए अपने-अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए।इस सिलसिले में हापुड़ कोतवाली में स्वाति शर्मा, स्वाति नागर, अमन ,अंकित, राहुल, तरुण, प्रमोद विश्रोई, सोनू, प्रेमचंद, गोलू विश्रोई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159
Read more