शनिवार को मिले दो कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस पुन: आ धमका है। यह शहर और गांव दोनों में प्रवेश कर चुका है और हर आयु के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले रहा है। यदि समय रहते अभी लोग नहीं संभले तो कोरोना वायरस का रुप कैसा होगा, कुछ नहीं कहा जा सकता। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने में ही सभी की भलाई है।शनिवार को दो कोरोना वायरस के नए केस मिले है। विवरण इस प्रकार है। ओमपाल डेयरी शिवपुरी हापुड़ में एक, तथा गांव ह्रदयपुर में एक कुल दो कोरोना संक्रमित मिले है। Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159
Read moreगौरैया संरक्षण हेतु अभियान चलाने का निर्णय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एवरेस्ट वल्र्ड स्कूल अपना घर कालोनी हापुड़ के छात्र-छात्राओं,अध्यापक-अध्यापिकाओं के सहयोग से कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए विन विभाग हापुड़ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।वन क्षेत्राधिकारी प्रताप सिंह सैनी ने कहा कि गौरैया एक सामाजिक व हमारा पारिवारिक सदस्य है जिसके दिन प्रतिदिन हमारे बीच से गायब हो जाने के कारण विश्व स्वर पर इसकी चिंता व्यक्त की गई, क्योंकि गौरैया के द्वारा हमारे घर के आसपास विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे कीड़ों व हानिकारक पदार्थो को समाप्त किया जाता है। अत प्रथम चार वर्ष-2010 में विश्व स्तर पर तथा देश में विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया। इसके संरक्षण के लिए हमें अपने-अपने घरों में लचीचे प्रकार के पौधे जैसे, गुलाब, आडू, अनार आदि लगाए तथा छतों के अंदर इनके आश्रय हेतु टोकरी बांस की, प्लाई, गत्ते आदि से बने घोंसले स्थान-स्थान पर लगाए। कीटनाशक दवाईयों का प्रयोग न करें। अपने-अपने घरों की छत पर गेहूं,चावल, बाजरा आदि डाले। एक मिट्टी के बर्तन में पानी भर कर रखें ऐसा करने से गौरैया को अपना आश्रय स्थल मिलेगा। इस अवसर पर वन विभाग की और से योगिता, कौशन वन दरोगा, संजीव वन दरोगा, सरिता मह वन रक्षक, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
Read moreगांवों का विकास भाजपा की प्राथमिकता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा सांसद राजेदं्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल सिंह ने शनिवार को महामाई मंदिर के सौंदर्यकरण तथा हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के 9 गांवों के विकास कार्यो का शिलान्यास किया।हापुड़ के मीनाक्षी रोड पर स्थित महामाई मंदिर के सौदर्यीकरण पर 50 लाख रुपए तथा गांवो के विकास कार्यो पर 45 लाख रुपए खर्च होंगे। सांसद व विधायक ने हापुड़ विधान सभा क्षेत्र में गत चार वर्षो में कराए गए विकास कार्यो को गिनवाया और कहा कि भाजपा गांवों के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्प है। धार्मिक स्थलों का सौदंर्यीकरण व विकास भी भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और दावा किया कि समाज का हर वर्ग का व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हुआ है।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता इंद्रजीत भुर्जी, रश्मि रुहेला, महेश तोमर, योगेंद्र चौधरी, प्रवीन चौधरी, अतर सिंह प्रधान, श्यामेंद्र त्यागी आदि उपस्थित थे। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
Read moreगढ़मुक्तेश्वर ब्लाक की आरक्षण सूची
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक में ग्राम प्रधान का श्रेणीवार आरक्षण सूची के अनुसार घोषित हुआ है। गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक में 60 गांव है। पूरी सूची देखें। Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159
Read moreधौलाना ब्लाक की आरक्षण सूची
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लाक में ग्राम प्रधान का श्रेणीवार आरक्षण सूची के अनुसार घोषित हुआ है। धौलाना ब्लाक में 55 गांव है। पूरी सूची देखें। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
Read moreसिम्भावली ब्लाक की आरक्षण सूची
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिम्भावली ब्लाक में ग्राम प्रधान का श्रेणीवार आरक्षण सूची के अनुसार घोषित हुआ है। सिम्भावली ब्लाक में 65 गांव है। पूरी सूची देखें। Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:
Read more