VIDEO: माली बना चील का दुश्मन, हेलमेट पहन कर रहा नौकरी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में एक माली चील का दुश्मन बना हुआ है। यह चील लगातार माली पर हमला कर रही है जिसकी वजह से उसे मजबूरी में सुरक्षा के तौर पर हेलमेट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। आमतौर पर हेलमेट का इस्तेमाल दोपहिया वाहन चलाते समय सुरक्षा के लिए किया जाता है लेकिन माली का कहना है कि पिछले लगभग 15 दिनों में यह चील छह सात बार उस पर हमला कर चुकी है। इस दौरान उसकी आंख और सर में भी चोट आई हैं जिससे परेशान होकर माली को हेलमेट का इस्तेमाल कर अपनी नौकरी करनी पड़ रही है। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि पेड़ पर अंडे होने की वजह से यह चील माली को अपना दुश्मन समझ बैठी है जो लगातार उस पर हमला कर रही है। ऐसे में एहतियातन के तौर पर माली को हेलमेट दिलवाया गया है। यह अनोखी दुश्मनी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक तरफ आपने कानपुर में सारस और आरिफ की दोस्ती देखी तो वहीं यह दुश्मनी अपने आप में सुर्खियां बनी हुई है।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक पकड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल मय फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम आस मोहम्मद उर्फ आसू पुत्र मुन्ना निवासी मोती कॉलोनी हापुड़ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उसका सामना आस मोहम्मद से हुआ। पुलिस ने आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622

Read more

हर सीएचओ को एक-एक पुरुष-महिला टीबी चैंपियन जोड़ने की जिम्मेदारी

– अपने अनुभव बताते हुए करेंगे क्षय रोगियों की काउंसलिंग – सभी 123 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर पुरुष -महिला चैँपियन होंगे हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 12 अप्रैल, 2023। वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका बढ़ाई जा रही है। सभी 123 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हर माह की 15 तारीख को आयोजित होने वाले एकीकृत निक्षय दिवस पर क्षय रोगियों की काउंसलिंग के लिए एक- एक महिला व पुरुष टीबी चैंपियन जोड़े जाएंगे, इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी की ओर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही एकीकृत निक्षय दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित टीबी से मिलते- जुलते लक्षण वाले अधिक से अधिक लोगों की बलगम जांच की जाए। दरअसल टीबी रोगियों के प्रति सोशल स्टिग्मा पर वार करने के साथ ही इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी क्षय रोगी बीच में दवा न छोड़ने पाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया- टीबी का उपचार शुरू होने पर कुछ ही दिनों में रोगी को आराम आने लगता है, उसे लगता है कि अब वह ठीक हो गया है लेकिन ऐसा नहीं होता, टीबी का पूरा उपचार लेना जरूरी होता है। बीच में उपचार छोड़ने से टीबी बिगड़कर मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) हो जाती है, जिसका उपचार और मुश्किल हो जाता है। इसलिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि एक भी क्षय रोगी बीच में उपचार न छोड़े। सीएमओ ने बताया – कोई भी…

Read more

सप्त क्रांति एक्सप्रेस में मिली लाश की हुई शिनाख्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार की सुबह सप्त क्रांति एक्सप्रेस के ऐसी कोच के शौचालय में एक पुरुष का शव मिलने से सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ तुरंत मौके पर पहुंची और शौचालय का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त 35 वर्षीय कृष्ण मुरादी निवासी पश्चिम चम्पारण बिहार के रुप में हुई है। मृतक दिल का मरीज था जो अपने परिजनों के साथ दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दवाई लेने जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रेन में हॉर्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। आरपीएफ हापुड़ निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली के आनंद विहार जा रही सप्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ आउटर पर रुकी। इसी बीच जब लोग ऐसी कोच के शौचालय में गए तो वह अंदर से बंद था और काफी देर तक नहीं खुला। इसी बीच ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई। संदेह होने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग की जिसके बाद ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास रुकी। मामले की जानकारी मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और अंदर से बंद शौचालय के दरवाजे को तोड़ा जिसके बाद अंदर लाश देखकर सभी दंग रह गए। जीआरपी और आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कृष्ण दैनिक क्रिया के लिए शौचालय गया था जो काफी देर तक नहीं वापिस नहीं आया। वहीं शव देख परिजनों के होश उड़ गए जो शव को वापस बिहार ले जाने की बात कहने लगे। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में :…

Read more

हत्यारोपी दोषी करार, आजीवन कारावास की सजा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की एक अदालत ने हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान एक आरोपी को दोषी करार दिया और आजीवन कारावास तथा 50,000 रु के अर्थदंड से दंडित किया है। न्यायालय ने आरोपी सुधीर पुत्र जबर सिंह निवासी श्रीनगर बैंक कॉलोनी हापुड़ को मामले में दोषी माना है। वर्ष 2017 में जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया। हत्या के इस मामले की सुनवाई के दौरान बुधवार को न्यायालय ने आरोपी सुधीर को दोषी मानते हुए अपना फैसला सुनाया और हत्यारे को आजीवन कारावास तथा 50,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586

Read more

ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने की जनपद में बड़ी कार्रवाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। प्रवर्तन दल के ऐई एससी यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर, हेड कांस्टेबल अंकित, हेड कांस्टेबल सोहन वीर, हेड कांस्टेबल राजकुमार तथा टीजी-2 धर्मेंद्र कुमार के साथ टीम ने जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की जहां 45 वर्षीय विमल शुक्ला पुत्र कालूराम निवासी मेन मार्केट बहादुरगढ़ के यहां अनियमितता पाई गई और मुकदमा दर्ज किया गया। प्रवर्तन दल ने मंगलवार को हापुड़ देहात क्षेत्र में भी छापा मारा जहां 38 वर्षीय शाहनवाज पुत्र फारुख केसर निवासी असौड़ा किठौर थाना देहात हापुड़ के यहां भी अनियमितता पाई गई। यहां स्वीकृत संयोजन की इनकमिंग केवल में मीटर से पहले कट लगाकर एक अतिरिक्त केवल जोड़कर विद्युत उपकरण चलाए जा रहे थे। प्रवर्तन टीम ने शाहनवाज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288

Read more

error: Content is protected !!