हापुड़ के इस पोलिंग बूथ पर दिखी मतदाताओं की लंबी कतार

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में मतदाता मतदान के प्रति बेहद ही जागरूक नजर आए जो सुबह करीब 6:45 बजे ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई। वोटर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं जहां एसपी व डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586

Read more

हापुड़: डीएम, एसपी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। अधिकारी पल-पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और पोलिंग बूथों व केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह ने पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथों का गुरुवार को निरीक्षण किया। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज का जिला अधिकारी, एसपी व सीडीओ ने निरीक्षण कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। Admission Open Now for SA International School : 9625816920

हापुड़: एसपी अभिषेक वर्मा ने जांचा आधार कार्ड

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। ऐसे में अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ मतदाताओं का आधार कार्ड और पर्ची को जांचा और सभी से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

Read more

हापुड़ : डॉ. सोमती केन ने किया मतदान

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। हापुड़ नगर पालिका परिषद की भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन ने अपने मत का प्रयोग किया। डॉक्टर सोमती हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एकेपी इंटर कॉलेज पहुंची और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सभी से अपील की कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के 2 लाख 24 हजार 961 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान डॉ सोमती केन के साथ डॉक्टर नरेंद्र केन, अमित शर्मा टोनी, कपिल एसएम, प्रवीण सेठी आदि उपस्थित रहे। ऑल इंडिया ओपन सीनियर व जूनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन: 8126480147

जनपद की चारों निकायों के लिए मतदान शुरू

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी। मतदान में तीन लाख 47 हजार 277 मतदाता 113 मतदान केंद्र और 357 बूथों पर मतदान कर रहे हैं। जनपद हापुड़ की चारों निकायों में सर्वाधिक मतदाता हापुड़ नगर पालिका परिषद में है जहां दो लाख 24 हजार 961 मतदाताओं के हाथों में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 869 मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों का भाग्य कैद होगा। हापुड़ नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए मतदान चल रहे हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए कुल 33 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं जिले के 101 वार्ड के लिए 491 सभासद पद के प्रत्याशी चुनावी रण में है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही शामली और सहारनपुर के 500 पुलिस के जवान भी जनपद में तैनात किए गए हैं। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

error: Content is protected !!