पिकअप ने बैरियर में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के स्याना क्षेत्र चौराहे पर मंगलवार को अनियंत्रित पिकअप कार ने सड़क पर लगे बैरियर में टक्कर मार दी। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद टीएसआई ने गाड़ी को कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया है जहां गाड़ी को सीज कर आगे की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजेंद्र पाठक, होमगार्ड अजय कुमार और पीआरडी जवान राजेश कुमार मंगलवार को स्याना चौराहे पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी बीच हापुड़ की ओर से आई पिकअप कार ने सड़क पर लगे बैरियर को टक्कर मार दी और कुर्सी को भी तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाया जिसके बाद पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और चालक की तलाश जारी है। किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Read moreभोले-भाले लोगों को नोटों की नकली गड्डी थमाने वाले तीन दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने नोटों की असली गड्डी को बदल कर नकली नोटों की गड्डी थमा कर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 14,000 रुपए की नकदी, दो कागजों की गड्डी और घटना में इस्तेमाल कार को बरामद किया है। आरोपी भोले भाले लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे नोटों की गड्डी बदल कर कागज की गड्डी लेकर फरार हो जाते थे। किसी को शक न हो इसलिए कागज की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगे होते थे। सिंभावली थाना पुलिस ने 420 से जुड़ा मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी लोगों से धोखाधड़ी कर असली नोटों की गड्डी को कागज की गड्डी से बदल कर भाग जाते थे जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से 14,000 की नकदी, दो कागज की गड्डी और घटना में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार उर्फ सुरेंद्र निवासी गांव अजनावर बदायूं, सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम निवासी गांव सिरासोल थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा पिंटू कुमार पुत्र रामनाथ राय निवासी गांव धर्मबाड़ी थाना अवतार नगर जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप फिलहाल गाजियाबाद के नंदग्राम में रह रहा था। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreलोहा व्यापारी व भाजपा नेता की दुकान से चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लोहा व्यापारी और भाजपा नेता सुनील गर्ग की दुकान से चोरों ने नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। दुकान में कूमल कर घुसे चोरों ने नकदी और पीतल की दो मूर्तियां तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। बुधवार की सुबह व्यापारी जब दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके पश्चात पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पड़ोस के निर्मानेधीन अहाते से सीढ़ी लगाकर चोर दुकान में कूमल कर दाखिल हुए और नकदी, दो पीतल की मूर्तियां व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
Read moreपिलखुवा: गलत दिशा में आ रही कार ने मारी ऑटो में टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के फ्लाईओवर पर बुधवार को गलत दिशा में आ रही कार ने ऑटो में टक्कर मारदी। इस दौरान हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। बताया जा रहा है कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। पिलखुवा की इलिवेटिड रोड पर विपरित दिशा में आ रही एक सफेद रंग की कार ने सामने से आ रहे ऑटे में टक्कर मारदी। हादसे के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। Admission Open Now for SA International School : 9258003065
Read moreहापुड़: डीएम व एसपी ने किया कांवड़ियों का स्वागत
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर कांवड़ियों का स्वागत किया और उन्हें फल, मिठाई, जूस आदि वितरित किए। साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम भी उठाए। आपको बता दें कि शिवरात्रि का पर्व बेहद नजदीक है। ऐसे में सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है। भोले के भक्त जल लेकर लौटना शुरू हो गए हैं जिनके आगमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे के साथ-साथ पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया है। हापुड़ की मेरठ रोड पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कावड़ियों का जनपद में प्रवेश करने पर स्वागत किया। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तैयार है। बारिश के चलते विशेष दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कावड़ियों की गिनती के लिए मशीन भी लगाई गई है। बुधवार की शाम 6:00 बजे से गुरुवार की सुबह 8:00 बजे तक आठ हजार से ज्यादा कांवडियों ने जनपद में प्रवेश किया है। इस दौरान अधिकारियों ने अस्थाई पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस ने क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया, देहात थाना प्रभारी आशीष पुंडीर, ट्रैफिक पुलिस व ब्लैक कमांडो भी मौजूद रहे। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
लापरवाही: नीचे से गला हुआ बिजली का खंभा कार पर गिरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर लगा बिजली का एक खंभा गुरुवार को अचानक पास खड़ी स्कॉर्पियो कार पर गिर गया जिसकी वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। राहत की बात यह रही कि पास खड़े लोग बाल-बाल बच गए। बिजली के खंभे के गिरने से विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। बता दें कि एक खंभा पिछले कई दिनों से गिरा हुआ था लेकिन बिजली विभाग के आधिकारियों ने कोई खास कदम नहीं उठाया जिसकी वजह से यह खंभा पास खड़ी एक स्कार्पियो कार पर जा गिरा जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। राहत की बात यह रही कि कोई राहगीर इस दौरान खम्भे की चपेट में नहीं आया वरना हादसा बड़ा हो सकता था। बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read more