बाबूगढ़: ठेके में घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास स्थित शराब के ठेके से उधार की शराब मांगने को लेकर सेल्समैन से युवकों का विवाद हो गया। इस दौरान युवक ठेके के अंदर घुस गए और सेल्समेन के साथ मारपीटाई पर उतर आए। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शराब के एक ठेके पर कुछ युवक पहुंचे जिन्होंने सेल्समैन से उधार की शराब मांगी। सेल्समैन ने उधार में शराब देने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपी भड़क गया। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ सेल्समैन की पिटाई की। बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन युवक ठेके के अंदर घुस गए और सेल्समेन के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
बुधवार के सब्जियों के भाव जाने
बुधवार के सब्जियों के भाव जाने हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): बुधवार के सब्जियों के भाव जाने दिनांक: 11/10/2023 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 25/- टमाटर हाईब्रेड 20/- खीरा देशी 50/- हरी मिर्च 50/- आलू (चिप्सोना) 16/- आलू (37) 14/- अरबी 60/- घीया 25/- तोरी 20/- कुंदरू 30/- परमल 40/- बन्द गोभी 30/- फूल गोभी 35/- निम्बू 110/- भिंडी 35/- प्याज़ 30/- लहसुन 150/- बैंगन 35/- करेला 40/- पालक 15/- अदरक नया 110/- गाजर 30/- हरा धनिया 80/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 110/- शिमला मिर्च 80/- कटहल 65/- गवार फली 40/- काशीफल 20/- कच्चा केला 30/- मूली 20/- खीरा हाईब्रेड 40/- चुकंदर 45/- कमल ककड़ी 80/- आंवला 100/- कच्चा पपीता 25/- मटर 130/- फ्रासलीन 80/- मशरुम 180/- सरसो साग 25/- हरी मेथी 70/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 11 अक्तूबर का सब्जी का भाव ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116
Read moreमीट ले जा रही कार अनियंत्रित होकर खेतों में गिरी, कार सवार फरार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर कट के पास बुधवार की सुबह करीब 6:15 बजे सड़क हादसे के दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए खेतों में गिर गई। गाड़ी में रखा मीट यहां-वहां बिखर गया। कार में सवार दोनों लोग घायल हो गए जो कि मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मीट को कब्जे में लिया। साथ ही गाड़ी को क्रेन की सहायता से हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफेद रंग की एक कार बुधवार को गढ़ की ओर से आ रही थी। गाड़ी में चार से पांच कुंतल मीट भरा हुआ था। जैसे ही गाड़ी ततारपुर कट के पास पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह हाईवे किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन में घुस गई और छलांग लगाते हुए कार खेतों में लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। अतर सिंह के खेतों के पास लगे बिजली के खंभे से टकराने के बाद गाड़ी में रखा मीट यहां-वहां बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शी ततारपुर निवासी राकेश ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी से दो लोग निकले जो की मौके से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर, ततारपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मीट को कब्जे में लेकर लैब में भेज दिया। साथ ही क्रेन की सहायता से खेतों में गिरी कार को कड़ी मशक्कत…
हापुड़ रेलवे स्टेशन के टीन शेड में उतरा करंट, टीन में हुआ छेद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर-एक पर लगे टीन शेड में स्पार्किंग होने लगी। टीन शेड में करंट उतरने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। करंट इतना जोरदार था कि टीन में एक छेद भी हो गया। ऐतियातन के तौर पर स्टेशन पर लोगों से संयम बरतने की अपील की और आजू-बाजू होने के निर्देश दिए। मामला बुधवार की सुबह का है जब हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे यात्री आम दिनों की तरह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट उतरने की वजह से जबरदस्त स्पार्किंग होने लगी और टीन शेड में एक सुराग भी हो गया जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तभी लोगों से ना घबराने की अपील की गई और स्थान बदलने के लिए कहा। अनाउंसमेंट होने के बाद लोग आगे पीछे हो गए और किसी तरह खुद को बचाया। राहत की बात यह रही कि किसी को इस दौरान चोट नहीं आई। 30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483
हापुड़: दो युवकों में मामूली कहासुनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की नगोला चौकी के गांव सरावा में बीती रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के आरोपियों को थाने ले आई। दरअसल हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की नगोला चौकी क्षेत्र के गांव सरावा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गाली-गलौज को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। मौके पर हापुड़ कोतवाली पुलिस पहुंच गई और हालातों को संभाला। इस दौरान इक्का दुक्का को मामूली चोटे आई है। पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी। अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158
Read more