अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर मार्ग पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय राकेश कुमार निवासी गांव नली हुसैनपुर के रूप में हुई जो काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था। राकेश कुमार रविवार की रात को कुचसर चोपला के पास लगने वाले बाजार में गया था। काम खत्म कर वह वापस लौट रहा था। चौपला से लगभग 300 मीटर कुचेसर थाना मार्ग पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने राकेश की बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सहायता से पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव से लिपटकर रोने लगे। मंगलवार की शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को शव सौंपा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur

Read more

जनपद निवासी तीन की असम में सड़क हादसे में मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के 26 वर्षीय कादिर, 20 वर्षीय चांद, 20 वर्षीय शादाब तथा मूल रुपए से मेरठ के जंसड़ के रहने वाले यूनुस (जो सिखेड़ा स्थित ससुराल में रह रहा था) असम में सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क हादसा इतना भयानक था कि शादाब, यूनुस और चांद की मौत हो गई। असम पुलिस ने परिजनों के मामले से अवगत कराया तो गांव में कोहराम मच गया। जबकि हादसे में घायल हुए कबीर का उपचार अभी चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यूनुस अहमद की एक टावर लगाने वाली कंपनी में तीनों युवक असम में ठेकेदारी करते थे जो कि रविवार की रात अपने साथी को एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में घोड़ागाड़ी से भिड़ंत होने पर चारों बुरी तरीके से घायल हो गए जहां चिकित्सकों ने यूनूस, चांद और शादाब को मृत घोषित कर दिया जबकि कबीर का उपचार चल रहा है जिसकी हालत गंभीर है। असम पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है। अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158

Read more

जानें मंगलवार का सब्जियों का भाव

जानें मंगलवार का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जानें मंगलवार का सब्जियों का भाव दिनांक: 05/12/2023 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 40/- टमाटर हाईब्रेड 30/- खीरा देशी 30/- हरी मिर्च 20/- आलू (चिप्सोना) 18/- आलू (37) 16/- नया आलू 14/- अरबी 60/- घीया 30/- तोरी 50/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 10/- फूल गोभी 10/- निम्बू 80/- भिंडी 60/- प्याज़ 60/- लहसुन 250/- बैंगन 20/- करेला 40/- पालक 20/- अदरक 110/- गाजर 20/- गाजर नई 20/- हरा धनिया 20/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 00/- शिमला मिर्च 20/- कटहल 60/- गवार फली 40/- काशीफल 20/- कच्चा केला 30/- मूली 10/- खीरा हाईब्रेड 20/- चुकंदर 20/- कमल ककड़ी 90/- आंवला 50/- कच्चा पपीता 20/- मटर 40/- फ्रासलीन 60/- मशरुम 160/- सरसो साग 10/- हरी मेथी 10/- सेम फली 30/- सिंगरी 30/- बधुआ 30/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 05 दिसम्बर का सब्जी का भाव दिवाली ऑफर: FIRST CRY पर 50% तक की छूट: 7409502502

Read more

तीन निरीक्षकों व एक उपनिरीक्षक का तबादला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिकोण तीन निरीक्षकों व एक उपनिरीक्षक को स्थानांतरित किया है। निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से पिलखुवा थाने का प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक पटनीश को पुलिस लाइन से थाना बाबूगढ़ का प्रभारी निरीक्षक, कपूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह को गढ़मुक्तेश्वर थाने का प्रभारी निरीक्षक तथा धौलाना की यूपीएसआईडीसी चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक मनीष चौहान को कपूरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। ये भी पढ़ें: दूध के साथ इन चीजों के सेवन से बचें एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

Read more

error: Content is protected !!