लूट की फर्जी सूचना देने के मामले में तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल गुरुवार की रात को एक युवक ने बंगोली ठेके के पास 20 हजार रुपए की लूट की सूचना 112 डायल पर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो सूचना फर्जी पाई गई। मामला मार पिटाई का निकला। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने गांव बंगोली के रहने वाले विजय भारती, अनुज और बाबूगढ़ के उदयपुर के रहने वाले दीपक पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की। इसके अलावा सिंभावली के गांव सहसपुर के रहने वाले रूप कुमार, विक्रांत, भोवापुर के बुद्ध प्रकाश और गांव बक्सर के नफीस पर भी शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read moreदस से अधिक कामगारों ने परिवार पर किया पथराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव देहपा में पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। ऐसे में कामगारों ने मशीन को एक घर के आगे खड़ा कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों से कामगारों की कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने मामला शांत कराया लेकिन कुछ देर बाद कामगारों ने परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ जिसमे महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। गांव देहपा के महेश त्यागी ने बताया कि गांव में एक कंपनी द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है जिसके चलते कामगारों ने उनके घर के सामने मशीन को खड़ा कर दिया था। रात को घेर से पशुओं को बाहर निकालने की बात को लेकर कामगार गाली गलौज करने लगे। इसके बाद गांव के अन्य लोगों ने मामला शांत कराया लेकिन थोड़ी देर बाद 10 से अधिक कामगार वहां आए और परिवार पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें महिला संजू, अर्जुन और महेश घायल हो गए। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर कामगार मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच जारी है। महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
Read moreबीए हिंदी की परीक्षा 15 जून को
बीए हिंदी की परीक्षा 15 जून को हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ : एसएसवी पीजी कालेज में बीए हिंदी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विषय कोड ए-113, ए 212 तथा ए 313 सत्र 2023-24 की वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित मुख्य परीक्षा एवं बैक पेपर परीक्षा का पुनः आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि जो छात्र उपरोक्त परीक्षा से वंचित रह गए थे। वह 15 जून को आयोजित परीक्षा में भाग ले सकते है। प्रथम पाली दस से एक बजे तथा द्वितीय पाली दो से चौर बजे तक आयोजित की जाएगी। 521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read moreशीरे के अवैध कारोबार पर हापुड़ का व्यापारी गिरफ्तार
शीरे के अवैध कारोबार पर हापुड़ का व्यापारी गिरफ्तार हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी विभाग की एक टीम ने हापुड के एक शीरा व्यापारी के ठिकाने पर छापामार कर शीरे के अवैध कारोबार का भंडाफोड किया है। आबकारी टीम ने मौके से कारोबारी को दबोच लिया और मौके से भारी मात्रा में शीरा बरामद किया है तथा शीरे के भंडारण स्थल को सील कर दिया है। एक सूचना पर हिमांशु कर्दम आबकारी निरीक्षक हिमांशु कर्दम क्षेत्र-1 ने आबकारी टीम के साथ अवैध रूप से शीरे का भंडारण व व्यापार कर रहे हापुड के व्यापारी मोहित शीरे वाले को गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध शीरा नियंत्रण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा थाना हापुड़ नगर कोतवाली में सौंपा गया।टीम ने मौके से शीरे के दो कच्चे पिट में पायी गई कुल मात्रा लगभग 240 क्विंटल बतायी गई जिसे खंडसारी का शीरा बताया गया जिसका नमूना सील मुहर कर जाँच हेतु क्षेत्रीय आबकारी प्रयोगशाला मेरठ भेजा गया व साथ ही दोनों कच्चे पिट को जैसा है वैसे ही वहीं पर सील किया गया। जाँचोपरांत प्रयोगशाला द्वारा यह शीरा चीनी मिल का होना बताया गया जिसके बाद संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। आपको बता दें कि हाल ही में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने हापुड़ के पक्का बाग पर स्थित नारायणगंज में मोहित शीरे वाले द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी सील किया था। वहीं आबकारी विभाग ने मोहित शीरे वाले के अवैध गोदाम पर शिकंजा कस उस पर सील लगाई थी। अब आबकारी विभाग ने मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। LIVGUARD…
पुलिस ने बालश्रम को मुक्त कराया
पुलिस ने बालश्रम को मुक्त कराया हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम हेतु शुक्रवार को अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि पर छापेमारी कर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकानों पर काम कर रहे एक बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।टीम ने बताया कि दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।बालश्रम से प्रतिष्ठान पर काम लेना कानूनी जुर्म है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा। हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read moreजाने 8 जून का सब्जियों का भाव
जाने 8 जून का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 8 जून का सब्जियों का भाव दिनांक: 08/06/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 10/- खीरा देशी 30/- हरी मिर्च 30/- आलू (चिप्सोना) 25/- आलू (37) 25/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 30/- तोरी 20/- कुंदरू 40/- परमल 40/- बन्द गोभी 25/- फूल गोभी 20/- निम्बू 120/- भिंडी 25/- प्याज़ 30/- लहसुन 150/- बैंगन 20/- करेला 25/- पालक 20/- अदरक 120/- गाजर नई 20/- हरा धनिया 100/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 100/- शिमला मिर्च 50/- कटहल 30/- गवार फली 30/- काशीफल 10/- कच्चा केला 30/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 10/- चुकंदर 20/- कमल ककड़ी 110/- आंवला 140/- कच्चा पपीता 00/- मटर 70/- फ्रासलीन 70/- मशरुम 160/- सरसो साग 00/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 40/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 08 जून का सब्जी का भाव एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065 IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
Read more