गढ़: रामलीला मंचन के दौरान लगने वाली दुकानों के लिए 3.64 लाख में छोड़ा ठेका
Represetative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बारहदरी मैदान में श्री रामलीला मंचन के लिए समिति द्वारा मंगलवार को मंचन के दौरान बाजार में लगने वाली दुकानों के ठेके पर चर्चा हुई जिसमें ठेकेदारों ने भी बोली लगाई। समिति के अध्यक्ष कौशल पांडियान ने बताया कि सर्वाधिक बोली ठेकेदार बंटी जोशी ने लगाई जिसे 3.64 लाख में ठेका दिया गया है। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य । संपर्क: 9520807055
Read moreजाने 4 सितम्बर का सब्जियों का भाव
जाने 4 सितम्बर का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 4 सितम्बर का सब्जियों का भाव दिनांक: 04/09/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 40/- खीरा देशी 40/- हरी मिर्च 60/- आलू (चिप्सोना) 28/- आलू (37) 28/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 20/- तोरी 25/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 30/- फूल गोभी 70/- निम्बू 160/- भिंडी 30/- प्याज़ 50/- लहसुन 280/- बैंगन 30/- करेला 30/- पालक 40/- अदरक 00/- नया अदरक 60/- गाजर नई 30/- हरा धनिया 320/- रमास (लोभिया) 40/- कलौदा 100/- शिमला मिर्च 70/- कटहल 60/- गवार फली 60/- काशीफल 25/- कच्चा केला 40/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 30/- चुकंदर 40/- कमल ककड़ी 90/- आंवला 140/- कच्चा पपीता 50/- मटर 130/- फ्रासलीन 80/- मशरुम 200/- सरसो साग 50/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 60/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 04 सितम्बर का सब्जी का भाव आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
Read moreजिला न्यायालय हेतु प्राप्त हुई 122 करोड़ की धनराशि, जमीन खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू
जिला न्यायालय हेतु प्राप्त हुई 122 करोड़ की धनराशि, जमीन खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बहुमंजिला इंटीग्रेटेड कचहरी के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी के सरकारी खाते में 122 करोड़ 38 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इस धनराशि से एचपीडीए से जमीन की खरीद की जाएगी जिसका बैनामा जिला प्रशासन के नाम होगा। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात जिला न्यायालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। हापुड़ के आनंद विहार के एफ-ब्लॉक में 25 एकड़ भूमि में बहुमंजिला जिला न्यायालय का निर्माण होगा जिसकी घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त 2022 में जसरूप नगर में करीब 800 करोड़ से अधिक के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान की थी। एचपीडीए के आनंद विहार के एफ ब्लॉक में मेडिकल एंड हेल्थ फैसिलिटी कल्चर सेंटर की 25 एकड़ भूमि पर जनपद न्यायालय के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। शासन से धनराशि प्राप्त हो गई है। अब जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
Read moreएक और डेंगू का मरीज मिलने से संख्या हुई आठ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। डेंगू पैर पसारता जा रहा है। जिले में मंगलवार को एक और मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है जिससे जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है। इसी के साथ मंगलवार को 15 दिन संदिग्धों की रिपोर्ट लेकर जांच को लैब भेजी गई है। मरीजों के घर के आसपास लार्वा खोजने का अभियान भी स्वास्थ्य विभाग की टीम चला रही है। जिले में धीरे-धीरे डेंगू का पैर पसारना चिंता का विषय है। सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
Read moreहापुड़ बाईपास से डासना तक 19 लाख से लगेंगी स्ट्रीट लाइटें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रात के समय लोगों का सफर आसान बनाने के लिए एनएचएआई ने 19 लाख रुपए की लागत से हाईवे पर 128 स्ट्रीट लाइटें लगाने और रंगाई का काम शुरू करने का फैसला लिया है। हापुड़ बाईपास से डासना तक हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। इसके लिए एनएचएआई ने देखभाल, साफ-सफाई, मरम्मत आदि की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था एप्को चेतन को सौंपी है। एप्को चेतक कंपनी के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा, डिवाइडर व हाईवे पर पट्टी खींचने का काम कराया जाएगा। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
Read moreबड़ी खबर: पांच दिन निरस्त रहेगी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेन से यात्रा करने वाली रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। 11 से 15 सितंबर तक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लखनऊ रेल मंडल के जंघई रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 11 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी। लखनऊ रेल मंडल के जंघई बरिया राम उग्रसेनपुर रेलखंड का दोहरीकरण किया जाना है जिसके चलते तीन सितंबर से 23 सितंबर तक यहां ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। हापुड़ स्टेशन पर ठहरने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन भी प्रभावित रहेगा। बनारस से दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15127, 11 सितंबर से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी जबकि दिल्ली से बनारस जाने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 12 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी जिससे रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
Read more