बाबूगढ़ निवासी पति-पत्नी की उत्तराखंड में सड़क हादसे में मौत

बाबूगढ़ निवासी पति-पत्नी की उत्तराखंड में सड़क हादसे में मौत हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर के रहने वाले पंकज उर्फ पिंकू पुत्र भीमपाल सिंह अपनी पत्नी संगीता देवी के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार को केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे जिन्हें एक वाहन ने ऋषिकेश से 70 किलोमीटर आगे टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान दोनों की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक घर में दो लोगों की मौत होने से परिजन सदमे में है। भीमपाल के दो पुत्र पंकज और रिंकू में से पंकज अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ दर्शन करने के लिए बाइक से गया था लेकिन पिंकू की बाइक को ऋषिकेश से 70 किलोमीटर आगे एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। संगीता और पिंकू के परिवार में मातम पसरा है। हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

29 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने हापुड़ देहात क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सात प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए ने अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया और मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण करने की हिदायत दी। सात मामलों में गरजा बुलडोजर: प्राधिकरण ने शेर सिंह व नंदकिशोर द्वारा चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज के पास मंसूरपुर रोड हापुड़ पर 4,200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, राजकुमार और पंकज त्यागी द्वारा गांव मंसूरपुर में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वसीम रिजवी और गुड्डू खान द्वारा गांव मसूरपुर रोड पर 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, देवी सिंह, नरेंद्र, सत्येंद्र और शशि कौर द्वारा गांव मंसूरपुर रोड हापुड़ में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, हापुड़ के गांव मंसूरपुर में देवी सिंह द्वारा 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पुष्पेंद्र, दिनेश, शिवकुमार और देवी सिंह द्वारा गांव मंसूरपुर हापुड़ में 1,500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा अमित त्यागी और मंजू त्यागी द्वारा गांव मंसूरपुर में 6,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे व प्राधिकरण के अधिकार उपस्थित रहे। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य । संपर्क: 9520807055

घोटाले की जांच के लिए गांव असौड़ा पहुंची टीम

घोटाले की जांच के लिए गांव असौड़ा पहुंची टीम हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में प्रधान द्वारा किये गए विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगा है जिसकी जांच के लिए एक बार टीम बुधवार को गांव पहुंची। पहले हुई जांच में जो कमी रह गई थी उसकी जांच दोबारा से चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने विकास कार्यों की जांच की और वह इसकी आख्या बनाकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। जांच अधिकारी प्रेम शंकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गई है। शिकायतकर्ता डॉक्टर यूसुफ ने बताया कि प्रधान द्वारा कई अनियमित बरती गई है। करीब 20 लाख रुपए का घोटाला किया गया है। स्ट्रीट लाइट, कूड़ा घर, हैंडपंप, इंटरलॉकिंग टाइल्स आदि विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई है। जल कल विभाग और अन्य विभाग की टीम जाँच करने के लिए गांव मे पहुँची। जाँच टीम ने हर एक बिंदु पर जाँच की हैं। वहीं जाँच टीम ने ग्रामीणों से वार्ता भी की और जहाँ भी प्रधान द्वारा कार्य होना बताया गया वहां जाकर जाँच की। ग्रामीण के अनुसार प्रधान ने कई जगह कार्य भी नहीं कराया और उसकी धनराशि निकाल ली। इस मामले मे ग्राम प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया था। आरोप हैं कि ग्राम प्रधान ने करीब बीस लाख रूपये का घोटाला किया हैं। प्रशासन भी इस विषय को लेकर काफी गंभीर है। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

राजकुमार शर्मा ने धौलाना खंड विकास अधिकारी का पदभार संभाला

हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): राजकुमार शर्मा ने धौलाना खंड विकास अधिकारी के रूप में पदभार संभाल लिया है जिन्होंने कार्यभार संभालते ही ब्लॉक की समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम सचिवों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं। बुधवार को नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी रामकुमार शर्मा ने धौलाना खंड विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

Read more

लोहे की रोड से हमला करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की नई आबादी में मकान को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर लोहे की रोड से हमला करने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है। नई आबादी के रहने वाले तासकीन ने बताया कि कुछ लोग उसके मकान पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। आरोपी उसे और उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। 22 जून की शाम को वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी आरोपी युसूफ ने गाली गलौज करते हुए मकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसके दोनों पुत्र खुर्रम और आमिर हाथों में लोहे की रोड लेकर आए और हमला कर दिया। चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब पुलिस से पीड़ित ने शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

Read more

सवाल: बिलिंग सुपरवाइजर में खुलेआम रिश्वत मांगने की हिम्मत कहां से आई?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ऊर्जा निगम के बिलिंग सुपरवाइजर की रिश्वत मांगते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद उसकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है। वहीं अन्य बिलिंग सुपरवाइजर के लिए पत्र भी लिखा गया। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इस सुपरवाइजर में इतनी हिम्मत आई कहां से जो खुलेआम रिश्वत मांग रहा है? मामले में लोगों का कहना है कि इस तरह बिलिंग सुपरवाइजर का रुपए मांगना कई सवाल खड़े करता है जो की रुपयों के बिना काम ही नहीं करता। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851

Read more

error: Content is protected !!