खड़ी बोलेरो में कैंटर ने मारी टक्कर, एक घायल

खड़ी बोलेरो में कैंटर ने मारी टक्कर, एक घायल हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नए हाईवे पर बुधवार की तड़के एक खड़ी बोलेरो में पीछे से आए के कैंटर ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुरादाबाद के थाना पासपाड़ा क्षेत्र के मोहरा तैया निवासी बिलाल, इलवे, सद्दाम व यासीन अपने रिश्तेदार को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़कर वापस मुरादाबाद लौट रहे थे। बुधवार की तड़के करीब 4:00 के आसपास जैसे ही वह बाबूगढ़ क्षेत्र के नए हाईवे पर स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे पर पहुंचे तो वह चाय पीने लगे। गाड़ी चला रहे सद्दाम ने बताया कि चाय पीने के बाद जैसे ही वह गाड़ी में बैठे तो पीछे से आए एक कैंटर ने गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर के पश्चात गाड़ी आगे दौड़ी और आगे खड़े वाहन से टकरा गई। इस दौरान चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और कार में सवार लोगों का हाल जाना। बिलाल इस दौरान घायल हो गया जिसे रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

चोर को जेल में बिताई अवधि की सजा

चोर को जेल में बिताई अवधि की सजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा चोरी के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई एवं अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया है। अभियुक्त राकेश द्वारा चोरी करना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 376/2020 धारा 487, 380, 411 भादवि थाना हापुड़ देहात पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में 10 सितम्बर-2024 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जुर्म इकबाल के आधार पर जेल में बिताई गई अवधि (03 वर्ष 11 माह 10 दिन)दण्डित किया गया है।नाम व पता अभियुक्त राकेश उर्फ बांके पुत्र सुरेश चन्द निवासी मुडैरा थाना शलावनी जनपद देवरिया हाल निवासी नवीन मंडी गढ़ रोड़ थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ है। सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851

Read more

जुए के अड्डे से तीन जुआरी पकड़े

जुए के अड्डे से तीन जुआरी पकड़े हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ पुलिस ने गांव पलवाडा में एक खंडहर में चोरी-छिपे चल रहे एक जुए के अड्डे पर छापामार कर तीन जुआरियों को धर दबोचा।पकडे गये जुआरी गांव पलवाडा के अनीश,सलमान व सुभाष है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 630 रूपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।पुलिस ने जुआरियों को जेल भेज दिया है। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

Read more

error: Content is protected !!