श्री गणेश सिल्वर एंड गोल्ड मेल्टर एसोसिएशन ने गणपति बप्पा को लगाया 51 किलो के लड्डू का भोग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जगह-जगह गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हापुड़ के सराफा बाजार में भगवान गणेश को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। श्री गणेश सिल्वर एंड गोल्ड मेल्टर एसोसिएशन ने सराफा बाजार में गणपति बप्पा का पंडाल सजाया है। सुबह बप्पा की आरती की गई और 51 किलो देसी घी के लड्डू का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान राज सावन, वैभव राज आदि उपस्थित रहे। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

Read more

भाजपा नेता ने घर-घर जाकर बनाए सदस्य

भाजपा नेता ने घर-घर जाकर बनाए सदस्य हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल विशेष सदस्यता सप्ताह के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर एवं घर-घर जाकर लोगों को भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाया और उनका यह अभियान जारी है। राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से ओत-प्रोत, विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल, भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान- 2024 के अन्तर्गत 11 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक विशेष सदस्यता सप्ताह मनाया जा रहा है। विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री ने सभी से आग्रह किया कि टोल-फ्री नंबर – 8800002024 पर मिस्ड-कॉल देकर या नमो ऐप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर लोग बढ-चढ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

Read more

सत्तार की मौत का मामला नहीं हो रहा शांत, पत्नी कर रही कब्र खोदकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा में हुई सत्तार की मौत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। करीब 12 दिन पहले सत्तार की मौत हुई थी जिसकी पत्नी ने सत्तार के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई है। पीड़िता की मांग है उसके पति का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए। जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की दोपहर को गांव बदरखा निवासी सत्तार गांव के पास हाईवे किनारे घायल अवस्था में पड़ा था जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। अस्पताल में सत्तार की मौत हो गई। उस समय बिना किसी कार्रवाई के मृतक का दफीना कर दिया। परिजनों की मांग है कि शव को कब्र खोदकर निकाला जाए और उसका पोस्टमार्टम हो। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

पिलखुवा: दो स्थानों पर चोरी होने से मचा हड़कंप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों ने पिलखुवा के विवेकानंद नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की तो वहीं गांधी बाजार स्थित कॉस्मेटिक की दुकान से चोर दिनदहाड़े हजारों रुपए की नकदी और सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिलखुवा के विवेकानंद नगर में चोर मकान से पीतल के बर्तन, गैस सिलेंडर, चूल्हा, कपड़े समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। यह मकान पूनम गोयल का है जो कि गाज़ियाबाद में रहती है। जब वह बुधवार को घर पहुंची तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए। उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। वहीं पिलखुवा के गांधी बाजार में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान से चोर दिनदहाड़े हजार रुपए की नकदी और सामान चोरी कर फरार हो गए। दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। मोहल्ला गढ़ी निवासी विपुल जैन ने बताया कि गांधी बाजार स्थित हिंदू कन्या इंटर कॉलेज के पास कॉस्मेटिक की दुकान करता है। बुधवार की दोपहर वह नल से पानी लेने के लिए गया था। इस बीच चोर आए और दुकान से पर्स मोबाइल और अपना सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.20 लाख हड़पे

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.20 लाख हड़पे हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से रुपए हड़पने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। अब जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमेड़ा निवासी नबी मोहम्मद ने बताया कि उसके रिश्तेदार बुलंदशहर निवासी मौसम, सुहेल, गुलशेर है। उन्होंने अपने परिचित मदीना कॉलोनी पेठा फैक्ट्री वाली गली थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर निवासी सद्दाम से कतर में चालक की नौकरी के लिए बात की। सद्दाम को वह काफी समय से जानता है। ऐसे में उसने विश्वास में लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ अपने दो दोस्त गांव जलपुरा थाना बिसरख जिला गौतमबुद्ध नगर निवासी सुहेल व अलीगढ़ निवासी समीर को भी उसे विदेश भेजने के लिए कहा। सद्दाम ने कतर भेजने के लिए एक आदमी के एक लाख रुपए की मांग की। सद्दाम पर आरोप है कि उसने अपने भाई नाजिम को उसके पास 15 मई 2024 को गांव भमेड़ा भेजा। नाजिम ने कहा कि 40 हजार रुपए लड़के के हिसाब से एडवांस रुपए जमा कर दें। इसके बाद नाजिम को दो लाख रुपए दे दिए। इसके बाद कई बार में नकद और ऑनलाइन पैसे दिए। लगभग 5 लाख पांच लाख रुपए दे दिए लेकिन कतर में नौकरी नहीं लगवाई न ही विदेश भेजा। ऐसे में तगादा करने पर सद्दाम ने मौसम, गुलशेर, शाहरुख, समीर और सुहेल को टूरिस्ट वीजा थमा दिया और घूमने के लिए टिकट करा दिया। ऐसी हरकत पर सद्दाम का विरोध किया तो उसने धमकी दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हापुड़…

Read more

एचपीडीए द्वारा स्कूल को जारी 3.90 करोड का नोटिस कोर्ट ने किया निरस्त

एचपीडीए द्वारा स्कूल को जारी 3.90 करोड का नोटिस कोर्ट ने किया निरस्त हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने एक स्कूल को 3 करोड़ 90 लाख 12,729 रुपए विकास शुल्क में दंड और ब्याज के साथ जमा करने का नोटिस थमाया जिसके बाद स्कूल एचपीडीए के खिलाफ न्यायालय पहुंचा। न्यायालय ने एचपीडीए द्वारा जारी किए गए नोटिस को शून्य घोषित कर दिया है। हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एक स्कूल ने प्राधिकरण से विद्यालय भवन के लिए तीन नक्शे पास कराए थे जिसके लिए कुल 89 लाख 26 हजार 651 रुपए विकास शुल्क के रूप में प्राधिकरण को दिए थे। उसके बाद प्राधिकरण ने 30 अगस्त 2017 को स्कूल को नोटिस जारी कर तीन करोड़ 90 लाख 12,729 रुपए विकास शुल्क के रूप में 20 सितंबर 2017 तक जमा करने के लिए कहा था। इसके पश्चात स्कूल की समिति ने शुल्क को गलत बताया और न्यायालय का रुख किया जिसके बाद न्यायालय ने स्कूल से प्राधिकरण द्वारा मांगी धनराशि को गलत मानते हुए नोटिस को शून्य घोषित कर दिया। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य । संपर्क: 9520807055

Read more

error: Content is protected !!