शिया कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष सैयद हसन अली का निधन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिया कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष सैयद हसन अली का बुधवार को मेरठ में अचानक निधन हो गया जिससे परिवार में मातम पसर गया। सैयद हसन अली बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता भी थे। लोगों उन्हें समाजसेवी के रूप में भी जानते हैं। मेरठ में गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। हापुड़ के किला कोना के रहने वाले सैयद हसन अली के निधन पर लोग अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166  

Read more

पुलिस ने चोरी-छिपे शराब बेचने के आरोपी को थामा,भेजा जेल

पुलिस ने चोरी-छिपे शराब बेचने के आरोपी को थामा,भेजा जेल हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद भर में अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब 21 पव्वे बरामद की है। आरोपी प्रताप सिंह निवासी नारायणपुर की मढैया है।पुलिस ने धंधेबाज को जेल भेजा है। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

Read more

दो सगे भाइयों के वारंट, पुलिस ने दबोचा

दो सगे भाइयों के वारंट, पुलिस ने दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने दो सगे भाइयो के अदालत से वारंट होने पर जा दबोचा। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने दो वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।दोनो वारंटी सगे भाई है।ग्राम शाब्दी पुर के रिंकू व सूरजपाल वारंटी है। सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851

Read more

error: Content is protected !!