क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सही कराएगा ऊर्जा निगम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटों की चोरी व पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने के मामले में जिलाधिकारी की फटकार के बाद कार्यदायी संस्था द्वारा लाइटों को वापस खंभों पर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। गुरुवार को ऊर्जा निगम की ओर से कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि पवन शुक्ला पिलखुवा नगर पालिका पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से मिलकर वार्ता की। वार्ता में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सही कराने में आये खर्च को ऊर्जा निगम को देने व निगम द्वारा नगर पालिका को देने का निर्णय लिया गया। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
Read moreहापुड की बेटी रिया वर्मा ने तैराकी में हापुड का माथा ऊंचा किया
हापुड की बेटी रिया वर्मा ने तैराकी में हापुड का माथा ऊंचा किया हापुड, वि(ehapurnews.com): लखनऊ महानगर 35 बटालियन में चल रही 62वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराक प्रतियोगिता 20 24 में हापुड की रिया वर्मा ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की और प्रदेश में हापुड व मेरठ जोन का नाम ऊंचा किया है । हापुड़ के राजीव वर्मा की पुत्री रिया वर्मा जो पुलिस सेवा में है,ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड ,50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड ,100 मी बेस्ट स्टॉक में गोल्ड, 200 मी बेस्ट स्टॉक में गोल्ड, 200 मी इंडिविजुअल मिडले में गोल्ड मेडल जीता है ।पिता राजीव वर्मा ने अपनी बेटी रिया वर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी । रिया वर्मा ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 29.08 की टाइमिंग देकर एक अपना नया रिकॉर्ड कायम कर स्विमिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है ।इस उपलब्धि के माध्यम से रिया वर्मा ने यह साबित कर दिया कि उत्कृष्ट किसी भी क्षेत्र में प्राप्त की जा सकती है चाहे वह खेल हो या कोई अन्य कार्य क्षेत्र। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने पूरे पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है।सभी रिया वर्मा को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह इसी तरह अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखकर और भी सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर बनर्जी भारती डॉक्टर आनंद प्रकाश, रामानंद राय मदन सैनी, अंकित वर्मा और समस्त ठठेरा समाज, वेयर राधे राधे सेवा परिवार ने बधाई दी है। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
Read moreकिशोरी के अपहरण के मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 16 साल की किशोरी का दो सगे भाइयों ने अपहरण कर लिया और फरार हो गए। किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना बाबूगढ़ के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 8 सितंबर को उसकी 16 साल की बहन रात करीब 10:00 बजे गांव में स्थित एक दुकान से परचून का सामान लेने के लिए गई थी। रास्ते में गांव का फैजान और उसका भाई मुशीर उसकी बहन का अपहरण कर फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। उसके बाद पूछताछ करने पर जानकारी हासिल हुई। ऐसे में पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreतान्या त्यागी को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित
तान्या त्यागी को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी तान्या त्यागी को उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रयागराज में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान कर शुभकामनाएं दी। तान्या त्यागी ने बीएससी ह्युमन न्यूट्रिशन में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए हैं जिसके चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया है। इस अवसर पर पिता शेखर त्यागी व परिजनों ने तान्या त्यागी को शुभकामनाएं दी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreसावधान: ऑनलाइन गेम खिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने निकाले आठ लाख रुपए
सावधान: ऑनलाइन गेम खिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने निकाले आठ लाख रुपए हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव चितौली निवासी युवक व उसके चाचा के खाते से ऑनलाइन गेम के नाम पर धोखाधड़ी कर साइबर ठगों ने आठ लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। गांव निवासी विनोद बाना ने बताया कि उसका भतीजा नमन वर्ष 2024 में नौकरी के लिए ऑनलाइन तैयारी कर रहा है। उसके मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने का संदेश आया। इसके बाद इसी नंबर से उसके भतीजे को व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉलर ने गेम को आरबीआई से अधिकृत बताते हुए भतीजे से 100 रुपए में पंजीकरण कराने की बात कही। फोन करने वाले पर विश्वास करके उसके भतीजे ने 27 अप्रैल 2024 को रजिस्ट्रेशन कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने अपना बैंक खाता बनाई गई आईडी से छोड़ दिया। साइबर ठगों ने भतीजे से पैसे लगाने की बात कही। मना करने पर आरोपियों ने आईडी बनाते वक्त समझौते की शर्तों के उल्लंघन में जेल भिजवाने और सजा कराने की धमकी दी। आरोपियों की धमकी से उसका भतीजा डर गया और खाते को परिवार के दूसरे सदस्य के खाते से जोड़ने का दबाव बनाया। इस पर भतीजे ने उसके भाई सुबोध के बैंक खाते को अपने खाते से जोड़ लिया। उसके बाद साइबर ठगों ने दोनों खातों से लगभग आठ लाख रूपए निकाल लिए। तहरीर के आधार…
Read moreई हापुड़ न्यूज़ की खबर का असर: बाबूगढ़ नगर पंचायत की दुकानों की छतों की हुई सफाई
ई हापुड़ न्यूज़ की खबर का असर: बाबूगढ़ नगर पंचायत की दुकानों की छतों की हुई सफाई हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): ई हापुड़ न्यूज़ की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र की डिपो रोड पर स्थित नगर पंचायत की दुकानों की छत से पानी चू रहा है। मामले की खबर को ई हापुड़ न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद कुछ ही मिनट में नगर पंचायत में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने आनन-फानन में कर्मचारियों को दुकान की छतों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद सफाई नायक राजू तुरंत मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों की मदद से सफाई अभियान चला कर छत पर लगे गंदगी के अंबर को हटाया। उसके बाद दुकानदारों ने ई हापुड़ न्यूज़ का आभार जताया। दुकानदारों की शिकायत थी कि नगर पंचायत द्वारा बनाई गई दुकानों की छत से पानी चू रहा है। छत की सफाई नहीं होती और दुकान भी जर्जर अवस्था में है। नगर पंचायत के कर्मचारियों से उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। ऐसे में ई हापुड़ न्यूज़ ने समस्या को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद अधिकारियों ने कर्मचारियों को सफाई कराने के निर्देश दिए। फिलहाल छत की सफाई कर दी गई है और कूड़ा भी हटा दिया गया है। दुकानदारों ने अब मसाला आदि भरवाने व मरम्मत कराने की मांग की है। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा…