शिक्षकों ने 15 वे दिन भी बांधी काली पट्टी
शिक्षकों ने 15 वे दिन भी बांधी काली पट्टी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के एस एस वी कॉलेज में मंगलवार को 15वें दिन भी शिक्षकों का प्रोन्नति के संबंध में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रहा l अध्यापकों द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रोन्नति न किए जाने का विरोध किया l अध्यापकों ने बताया कि उनके द्वारा अपने समस्त विभागीय दायित्वों का पूर्ण निर्वहन कर प्रतिदिन शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है।परंतु एक वर्ष से भी अधिक की अवधि बीत जाने पर प्रोन्नति नही मिली है। अध्यापकों ने बताया कि प्रोन्नति न मिलने पर उनका यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन भविष्य में एक बड़ा आंदोलन करने को विवश होना पड़ सकता है l प्रदर्शन करने वालों में डॉ रेनू बाला, डॉक्टर सीमा अग्रवाल, डॉक्टर शरद कुमार , डॉक्टर देवेंद्र प्रताप, डॉक्टर सुदर्शन त्यागी, डॉक्टर अनुज गर्ग उपस्थित रहे I Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
Read moreलाभार्थियों को सौंपी चाबी
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवास की पहली किस्त हस्तांतरण व पूर्ण हुए आवासों की चाबी लाभार्थियों को प्रदान की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया खंड विकास अधिकारी धौलाना और कई प्रधान मौजूद रहे। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreसरस्वती इस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में पांच अतिरिक्त डिलक्स कमरों का उद्घाटन
सरस्वती इस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में पांच अतिरिक्त डिलक्स कमरों का उद्घाटन हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड में संस्थान के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन के द्वारा अस्पताल में 05 अतिरिक्त नये डिलक्स (निजि) रूमों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ० जे० रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्राचार्य डॉ० आर०के० सहगल, डायरेक्टर आर० दत्त, फार्मेसी / नर्सिगं कॉलिज के प्रधानाचार्य, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम० नटराजन, एच०आर० मैनेजर नर्सिगं सुपरिनटेंडेंट, सभी चिकित्सकगण, एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के सीनियर एडवाइजर डॉ० जे०के० गोयल ने बताया कि हमारे अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित प्राईवेट बीमा कम्पनियों जैसे- स्टार हैल्थ इंश्योरेंस प्रा० लि०, रक्षा हैल्थ इंश्योरेंस टी०पी०ए०, प्रा० लि०, पैरामाउन्ट इंश्योरेंस टी०पी०ए० प्रा० लि०, इरैक्शन इंश्योरेंस टी०पी०ए०, प्रा० लि० व अन्य बीमा कम्पनियों के हैल्थ कार्ड धारको का उचित ईलाज हो रहा है। हॉस्पिटल में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए 05 और अतिरिक्त डिलैक्स (निजि) रूम का उदघाट्न किया गया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreपीएम के जन्मदिन पर अब्दुल कलाम सोसायटी के चेयरमैन ने किया फलों का वितरण,
पीएम के जन्मदिन पर अब्दुल कलाम सोसायटी के चेयरमैन ने किया फलों का वितरण, हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया जो नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन व नगर पालिका परिषद हापुड़ के ब्रांड एंबेसडर मो दानिश कुरेशी के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मजीदपुरा में लगभग 70 मरीजों को फलों का वितरण किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना की गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाने की सोसाइटी ने आमजन से अपील की। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन व नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर मो दानिश कुरेशी, चीफ आबेश कुमार, डीपीएम अमित निमेस्कर, एसएफआई राजकुमार, विजयपाल, अजय शील, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ सत्यम जिंदल, डा दिलशाद अली, डॉ सलमान शबनम, मौ अहद कस्सार, मोहित शर्मा, राशिद अली, डा आमिर, एडवोकेट इरफान लुहार, अकरम, आसिफ मेवाती आदि उपस्थित रहे। निवेश करने का सुनहरा मौका आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस । DM कार्यालय के बराबर में होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने पार्किंग सुविधा के साथ लोन सुविधा उपलब्ध 15.88 लाख से शुरू । पाएं coin हर बुकिंग पर । ऑफर…
Read moreमुख्य चुनाव आयुक्त के पिता का ब्रजघाट में किया गया अंतिम संस्कार
मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता का ब्रजघाट में किया गया अंतिम संस्कार हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पिता का नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पिता विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल का दिल्ली में निधन हो गया था जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में किया गया जहां नम आँखों से मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता को अंतिम विदाई दी गई। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
हापुड़ में 23 सितम्बर को रोजगार मेला
हापुड़ में 23 सितम्बर को रोजगार मेला हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला सेवायोजन कार्यालय, हापुड़ द्वारा 23 सितम्बर-2024 को रोजगार संगम के माध्यम से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। चयन प्रक्रिया कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार कर चयनित किया जायेगा। जिसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आई०टी०आई० एंव डिप्लोमा, स्नातकोत्तर इत्यादि के ऐसे अभ्यर्थी जो रोजगार संगम पर पंजीकृत है वही भाग ले सकेगें। भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने यूजर आई०डी०- पासवर्ड से लॉगिन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। किसी भी जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड के दूरभाष न0-0122-2300121 पर सम्पर्क करें। अभ्यर्थी प्रतिभाग करने हेतु अपना आवेदन सेवायोजन कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार मेले प्रतिभाग कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठायें। रोजगार मेला आयोजन स्थलः इन्दिरा गाँधी आई०टी०आई० दिल्ली रोड, हापुड़।समय -प्रातः 10:00 है। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166
Read more