जैन समाज द्वारा किया गया हापुड़ कोतवाल मुनीश प्रताप सिंह का स्वागत
जैन समाज द्वारा किया गया हापुड़ कोतवाल मुनीश प्रताप सिंह का स्वागत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा रथ यात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें हापुड़ कोतवाल मुनीश प्रताप सिंह का स्वागत व अभिनंदन ऋषभ मेटल पर जैन समाज द्वारा किया गया तथा रथ यात्रा में सहयोग के लिए पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अनिल जैन, चेयरमैन राजेश जैन, आकाश जैन, मनोज जैन, सुधीर जैन,पंकज जैन, ऋषभ जैन, हर्षित जैन, सुशील जैन महिला संजोयिका रेखा जैन, भावना जैन, मीनू जैन, श्रृष्टि जैन, वेदंशी जैन, पूर्व डीजीसी कृष्ण कांत गुप्ता, सचिन गुप्ता लाल पैथ आदि उपस्थित रहे।
Read more