जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर का भव्य उद्घाटन

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में स्थित जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स के पहले दिन के मैचों को उत्साह व भरपूर जोश के साथ प्रारंभ किया गया। इस भव्य उद्घाटन के मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर सुनील शर्मा तथा राज्य प्रवक्ता अविनाश त्यागी रहे। मुख्य अतिथियों के साथ आए अन्य अतिथि सीबीएसई ऑब्जर्वर सुनील कुमार तथा टेक्निकल डेलिकेट रीमा ठाकुर के साथ स्कूल के संस्थापक राकेश सिंहल, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष सिंघल, स्कूल सचिव डॉ. रोहन सिंघल और प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने मुख्य अतिथियों के साथ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे व शांति दूत सफ़ेद कबूतर हवा में छोड़कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की। खेल उत्सव की शुरुआत ढोल की थाप और संगीत की धुनों से हुई। सभी प्रतिभागीयो ने अपना सिर ऊंचा करके अपने स्कूल का झंडा थामे बिना किसी आश्चर्य के गौरवपूर्ण मार्च पास्ट किया । जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने दिल छू लेने वाले प्रदर्शन के माध्यम से महाभारत की कथा के एक खूबसूरत भाग को प्रदर्शित किया । विद्यालय में आए मुख्य अतिथि सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मिनिस्टर तथा राज्य प्रवक्ता अवनीश त्यागी को विद्यालय संस्थापक राकेश कुमार सिंहल ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस भव्य शुरुआत में विद्यालय में आए अन्य विद्यालयों के संस्थापक प्रबंधक अथवा प्रधानाचार्य को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की शुरुआत सभी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराकर की गई। आज के पहले दिन के मैच अंडर-19 कैटेगरी में शुरू हुए जो क्रमशः जीडी गोइनका और श्री राम…

बाबूगढ़ पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री को लोगों ने गिनाई समस्याएं

बाबूगढ़ पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री को लोगों ने गिनाई समस्याएं हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा मंत्री व जनपद प्रभारी कपिल देव अग्रवाल गुरुवार को जनपद हापुड़ पहुंचे जहां उन्होंने परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुजफ्फरनगर से हापुड़ पहुंचे प्रभारी मंत्री ने बाबूगढ़ का रुख किया जहां उन्होंने परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। बाबूगढ़ पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत स्थल का जायजा लिया और कहा कि टंकी बहुत जल्दी चालू होगी। इसके पश्चात वह उपेड़ा स्थित गौशाला पहुंचे और निरीक्षण किया। बाबूगढ़ पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बाबूगढ़ छावनी निवासी अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पहले नगर पंचायत बाबूगढ़ को गौशालय के लिए चारा उपलब्ध कराया था जिसका आज तक भुगतान नहीं हो सका है। इसी के साथ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व क्षेत्र वासियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया और बताया कि सर्विस रोड खराब है। बाबूगढ़ स्टेशन पर एक ही ट्रेन रूकती है। यहां खुले में ट्रांसफार्मर रखे हैं जिससे लोगों पर खतरा बना रहता है। प्रभारी मंत्री ने लोगों की समस्याएं तसल्ली से सुनी और उनकी समस्या के निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। इसके पश्चात वह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुचेसर चौपाल पहुंचे जहां छात्रों ने प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत किया। कपिल देव अग्रवाल ने छात्रों से बातचीत भी की और सवाल भी पूछे। इसके पश्चात उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक…

दो चोर गिरफ्तार

दो चोर गिरफ्तार हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चारा काटने की मशीन चोरी की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चारा काटने की एक पुरानी व जंग लगी तथा मिट्टी में सनी मशीन व दो अवैध चाकू बरामद किए है।पुलिस ने सोशल मीडिया पर मशीन की जो फोटो पोस्ट की है उसे देखकर ऐसा लगता है कि बरामद मशीन चारा काटने लायक नही है।आरोपी गांव सपनावत अंकुश व आलम है।पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

Read more

सूबे की सभी नगरीय निकायों में सफाई अभियान

सूबे की सभी नगरीय निकायों में सफाई अभियान हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी निकायों में 26 सितंबर सुबह पांच बजे से लगातार 155 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। सभी नगरीय निकायों में दो अक्टूबर की रात आठ बजे तक विशेष अभियान चलाकर महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की अपर निदेशक ऋतु सुहास ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक निकाय के सभी वार्डों में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होंगे। गंगा नदी के किनारे बसे सभी नगरीय क्षेत्रों में घाटों के आसपास के इलाकों और उसकी परिधि की साफ- सफाई, अर्पण कलश की स्थापना, प्लास्टिक निषेध क्षेत्र बनाने के साथ नागरिकों की सहभागिता से उनका सुंदरीकरण किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, विभागों, निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रमों में ब्रांड एंबेसडर्स, स्वच्छत्ता योद्धाओं, स्वच्छता चैंपियंस का सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक निकाय में स्वच्छता के मानकों को पूर्ण करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को ‘स्वच्छ स्कूल’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है, जो वार्ड में मानकों के आधार पर ‘स्वच्छ घर’ का चयन करेंगे। प्रत्येक वार्ड में सर्वश्रेष्ठ तीन घरों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। हैरिटेज व धार्मिक स्थलों के साथ बाजारों की सफाई विशेष रूप से की जाएगी। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

Read more

छूटे हुए बच्चों का होगा टीकाकरण, कार्यक्रम की हुई शुरुआत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में डिफ्थीरिया (गलघोंटू) रोग का स्कूल आधारित टीकाकरण का कार्यक्रम 26.09.2024 से दिनांक 07.10.2024 तक सप्ताह में तीन दिन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 05 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। यह कार्यक्रम केवल ब्लाक हापुड़ के स्कूलों में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ए०के०पी० स्कूल हापुड़ में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनता से यह अपील की जाती है कि जिन बच्चों का डिफ्थीरिया का टीकाकरण छूटा हुआ है उनका टीकाकरण स्कूल में अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य करवाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ योगेश गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीसी कोठी गेट डॉ राकेश यादव व आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ की प्रधानाचार्या डॉक्टर स्नेह प्रभा आदि उपस्थित रहे। ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

Read more

पिलखुवा: छह प्रतिष्ठानों से सात बाल श्रमिक पकड़े

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिकारियों की सख्ती के बावजूद भी बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को श्रम विभाग ने पिलखुवा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान छह प्रतिष्ठानों से सात किशोर को चिन्हित किया और प्रतिष्ठानों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। साथ चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाल श्रम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रम विभाग व एएचटीयू संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम अभियान चलाया गया। इस दौरान एसआई लीला राम मीणा और श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा आदि उपस्थित रहे। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

Read more

error: Content is protected !!