हज यात्रा आवेदन के लिए एक बार फिर बढ़ी तारीख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन की तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ाया गया है। कमेटी ने तारीख आगे बढ़ा दी है। 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर अंतिम तारीख कर दी है। आवेदक के पासपोर्ट की वैधता 5 जनवरी 2026 से कम नहीं होनी चाहिए। हज कमेटी द्वारा 14 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर की गई थी जिसे बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दिया गया था। हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक लोग अब 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
Read moreजाने 27 सितम्बर का सब्जियों का भाव
जाने 27 सितम्बर का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 27 सितम्बर का सब्जियों का भाव दिनांक: 27/09/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 70/- टमाटर हाईब्रिड 60/- खीरा देशी 40/- हरी मिर्च 80/- आलू (चिप्सोना) 30/- आलू (37) 28/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 30/- तोरी 40/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 40/- फूल गोभी 100/- निम्बू 150/- भिंडी 50/- प्याज़ 60/- लहसुन 300/- बैंगन 50/- करेला 40/- पालक 60/- अदरक 00/- नया अदरक 60/- गाजर नई 40/- हरा धनिया 150/- रमास (लोभिया) 50/- कलौदा 100/- शिमला मिर्च 100/- कटहल 70/- गवार फली 70/- काशीफल 30/- कच्चा केला 40/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 30/- चुकंदर 40/- कमल ककड़ी 100/- आंवला 90/- कच्चा पपीता 30/- मटर 150/- फ्रासलीन 70/- मशरुम 220/- सरसो साग 40/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 90/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 27 सितम्बर का सब्जी का भाव वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166
Read more1.19 करोड़ से सड़कें होंगी गड्ढामुक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बारिश के कारण जनपद और शहर के मुख्य मार्ग व लिंक रोड की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग 194 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त कराएगा। इसके लिए 1.19 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा जिसका प्रस्ताव बनाया गया है। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका की टीम अपने-अपने क्षेत्र में पहले से सर्वे कर चुकी हैं। नगर पालिका द्वारा करीब 26 लाख रुपए से सड़क को गड्ढामुक्त किया जा रहा है जबकि 1.19 करोड़ों रुपए से लोक निर्माण विभाग सड़कों को गड्ढा मुक्त कर रहा है। इसमें से धौलाना और हापुड़ ब्लॉक क्षेत्र के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली क्षेत्र के लिए पहले किसी ने टेंडर नहीं लिया था जिसके बाद अब फिर से 45 लाख रुपए के तीन टेंडर निकाले गए हैं। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
Read moreजनपद हापुड़ में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू के मरीजों की संख्या 9 से बढ़कर अब 11 हो गई है। दो संदिग्धों में डेंगू की पुष्टि होने से यह संख्या बढ़ी है। डीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र ने बताया कि गुरुवार को जांच में डेंगू के दो मरीज मिले हैं जिनमें से एक हापुड़ के चेतनपुरा और दूसरा डूहरी का रहने वाला है। इन मरीजों के घरों के आसपास बड़ी संख्या में लारवा मिला था जिसे अभियान चलाकर नष्ट किया गया है। आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
Read more