बिजली घर के फीडर नंबर चार से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर की फीडर नंबर 4 से जुड़े क्षेत्र के तार बदले जाएंगे जिसकी वजह से सोमवार आज सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक फीडर से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। तार बदलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreहापुड़ ठहरने वाली तीन ट्रेनें मरम्मत कार्य के चलते देरी से पहुंचेंगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली तीन ट्रेनें देरी से पहुंचेंगी जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 15910 अवध असम एक्सप्रेस दो से 23 अक्टूबर के लिए चार घंटे की देरी से चलेगी। 14315 बरेली दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और 14311 बरेली से भुज आला हजरत एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी। रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
Read moreनवीन मंडी स्थल पर ट्रैफिक जाम से लोग हुए बेहाल
नवीन मंडी स्थल पर ट्रैफिक जाम से लोग हुए बेहाल हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर सोमवार को धान की आवकें में भारी इजाफा होने से मंडी स्थल के निकट यातायात अवरुद्ध हो गया और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए कई दरोगा व पुलिस कर्मी मैदान में उतरें, परंतु धान से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों तथा अन्य खाद्य पदार्थों से भरे वाहनों के मंडी में प्रवेश से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। हापुड़ नवीन मंडी स्थल पर वाहनों का प्रवेश मुख्यद्वार व गेट-2 से होता है, परंतु सोमवार के नवीन मंडी स्थल के गेट-2 को बंद कर दिया गया और मंडी में वाहनों के प्रवेश के लिए सिर्फ मुख्य द्वार को ही खुला रखा गया। नवीन मंडी स्थल पर गुड़, खाद्यान्न, तिलहन, धान तता आलू, प्याज, हरी सब्जियों व फल आदि का कारोबार होता है। सोमवार को सप्ताह का प्रथम दिन होने तथा मौसम खुला होने से कृषि जिंसों से लदे वाहनों की लाइन गढ़ रोड पर लग गई और मंडी में प्रवेश के लिए वाहनों को अपनी बारी की इंतजार करना पड़ा जिस वजह से गढ़ रोड पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया और पुलिस को भारी मशक्त करनी पड़ी। नवीन मंडी स्थल के गेट नम्बर-2 के बंद होने के कारण पर मंडी सचिव की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पुलिस हस्तक्षेप के बाद ही मंडी का गेट-2 खोला गया तब कहीं जाकर राहत मिली। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166
रामलीला कलाकार आइसक्रीम के लिए मचले,जिद हुई पूरी
रामलीला कलाकार आइसक्रीम के लिए मचले,जिद हुई पूरी हापुड, सीमन (ehapurnews.com):श्री रामलीला समिति हापुड की अगुवाई में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया और नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अनेक झांकियां शामिल थी।एक झांकी वीर हनुमान जी की थी।जब यह शोभायात्रा अतरपुरा चौपला पर पहुंची तो वीर हनुमान जी की झांकी पर सवार दो कलाकार आइसक्रीम को देखकर खाने के लिए मचल उठे।झांकी के साथ चल रहे एक जिम्मेवार व्यक्ति ने आइसक्रीम दिलाने से मना किया तो उनकी हठधर्मिता बढ़ गई, आखिरकार जिम्मेवार व्यक्ति ने आइसक्रीम दिला दी।कलाकारो ने लीला का प्रदर्शन करने स्थान पर हाव-भाव के साथ आइसक्रीम खाने का प्रदर्शन किया। घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
Read moreआधे शहर की पेयजल समस्या 25 करोड़ से होगी दूर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 25 करोड़ रुपए की लागत से शहर की आधी आबादी की पेयजल की समस्या खत्म होगी। अमृत योजना 2.0 के तहत आधे शहर की आबादी के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम चालू होगा और नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने, पानी के कनेक्शन देने, नलकूप और ओवरहेड टैंक बनाने का कार्य होगा। जल निगम द्वारा पूरे शहर को शुद्ध व बेहतर पायजल आपूर्ति के लिए काम किया जा रहा है। कुछ महीने पहले भेजी 30 करोड़ रुपए की डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल निगम के अधिकारियों ने शेष आधे शहर के लिए पुरानी डीपीआर को संशोधित कर शासन को भेज दिया है। आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
Read moreपुलिस की गोली से शातिर गौकश घायल हुआ, घायल सहित दो गौकश दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रविवार की मध्य रात्रि में पुलिस और हथियार बंद बदमाशों के मध्य चली गोली में एक बदमाश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को धर दबोचा।घायल व एक अन्य पकड़े गये बदमाश गौकश है।यह सशस्त्र मुठभेड़ सिम्भावली पुलिस और गौकशों के बीच खगोई मार्ग पर हुई। गौकशों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, 02 छुरी, रस्सी, नशीला इंजेक्शन , सिरिंज एवं बाइक बरामद की है।पुलिस पूछताछ में घायल व गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम मलवा उर्फ भूरा पुत्र नबाब (घायल) निवासी थाना किठौर के गांव राधना व जियाउल पुत्र रशीद मजीदपुरा हापुड नगर बताया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस रविवार की मध्य रात्रि को खगोई मोड़ पर चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए।पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उनकी बाइक फिसल गई और गन्ने के खेत में जा गिरे।बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।घायल बदमाश मलवा उर्फ भूरा शातिर किस्म का अपराधी है, जो जनपद मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ में वांछित चल रहा था तथा जिसके विरुद्ध गौकशी व चोरी आदि संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है।घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घायल सहित दो गौकशो को गिरफ्तार किया है।