एनएसएस द्वारा स्वच्छता ही सेवा है को लेकर जागरूकता अभियान
एनएसएस द्वारा स्वच्छता ही सेवा है को लेकर जागरूखता अभियान हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमारी के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान चलाया गया महाविद्यालय की प्राचार्य जी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर से स्वर्ग आश्रम रोड पर जागरूकता रैली निकाली तथा जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 जिसमें स्वच्छता व नो पॉलिथीन पर विशेष जोर दिया गया है। इस अभियान की थीम है “स्वाभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता।” इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व अपने व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझाना है राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने स्वर्ग आश्रम रोड पर रैली निकालते हुए लोगों से बातचीत करके स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेविकाओं ने स्वर्ग आश्रम रोड पर पुलिस फायर स्टेशन के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया व प्लास्टिक और पॉलिथीन एकत्रित करके श्रमदान किया। स्वयंसेविकाओ ने जागरूकता रैली में स्वच्छता ही जीवन है, स्वच्छ रहो निरोग रहो ,वातावरण स्वच्छ करो बीमारियों को दूर करो जैसे जागरूकता फैलाने वाले नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर ने छात्राओं को स्वच्छता व स्वच्छ जीवन के महत्व को समझाया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने छात्राओं को अपने जीवन में स्वच्छता…
Read moreबाबूगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा कल
बाबूगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा कल हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबागढ़ कोतवाली क्षेत्र की जीटी रोड पर स्थित डॉ. श्याम कुमार सारस्वत और वीर युद्ध क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष युद्धवीर सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉ. श्याम कुमार के आवास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील भी की जा रही है। Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
Read moreसात फीट लम्बे अजगर को देख उड़े ग्रामीणों के होश
सात फीट लम्बे अजगर को देख उड़े ग्रामीणों के होश हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम पंचायत असरा में मूंजी काट रहे किसानों के सामने करीबन सात फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद किया और वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि गांव में किसान खेतों पर काम कर रहे थे तभी उनकी नजर सात फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को सूचित किया और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर बोरे में बंद कर दिया और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान ग्राम प्रधान सोहन वीर, सुनील मास्टर, अनिल, मोंटी, जोगिंदर, समर, अनिल आदि मौजूद रहे। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
लखनऊ में होने वाली महापंचायत को लेकर बनाई रणनीति
लखनऊ में होने वाली महापंचायत को लेकर बनाई रणनीति हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य के आवास पर गाँव खाइयाँ में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया और अधिकारियों को अवगत करवाया गया कि किसानों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए। गढ़मुक्तेश्वर नायाब तहसीलदार, सिंभावली थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। छह अक्टूबर को होने वाली लखनऊ महापंचायत में चलने की रणनीति बनाई गई। लखनऊ में होने वाली महापंचायत को लेकर विचार विमर्श किया गया और बड़ी से बड़ी संख्या में हापुड़ से लखनऊ चलने की सभी से अपील की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के चौधरी रामपाल प्रदेश उपाध्यक्ष बाबुराम प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा राकेश प्रधान राष्ट्रीय कार्यकारिणी उदयवीर मुखिया प्रदेश सचिव जुलकर त्यागी NCR उपाध्यक्ष अबुजर त्यागी मीडिया प्रभारी परवेज चौधरी मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी ललित सिवाल तहसील उपाध्यक्ष मोंटी चौधरी मेरठ मंडल सचिव नाज़िम चौधरी युवा जिला सचिव परवेज़ चौधरी जिला सचिव साजिद चौधरी युवा जिला उपाध्यक्ष अमरिंदर चौधरी अमानत चौधरी विनीता चौधरी मंडल उपाध्यक्ष रमा देवी महिला विंग चौधरी गुलफाम अरशद चौधरी वह जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
चकबंदी की पैमाईश पुनः कराने की मांग
चकबंदी की पैमाईश पुनः कराने की मांग हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर त्यागी ने किसानों के साथ सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि तहसील हापुड़ के गांव सालापुर में चकबंदी के तहत पैमाइश सही प्रकार से नहीं हुआ है और असरदार लोग चकबंदी से लाभान्वित हुए है। उन्होंने ग्राम प्रधान के परिवार के खेतों की भी पैमाईश कराने की मांग की है। आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
Read moreचोरों ने बंद पड़ी कैंटीन को बनाया अपना निशाना, तीन दिन पहले गोदाम में भी हुई थी चोरी
चोरों ने बंद पड़ी कैंटीन को बनाया अपना निशाना, तीन दिन पहले गोदाम में भी हुई थी चोरी हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। तीन दिन पहले देहात क्षेत्र में एक गोदाम को निशाना बनाने के बाद चोरों ने अब एक कैंटीन में धावा बोला है। चोर ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए और उन्होंने कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष है जिन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं। अमित गोयल ने बताया कि उनकी नवीन मंडी में अमित ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म है। उन्होंने बताया कि हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव जरौठी रोड पर उनका गुड का गोदाम है। उनके गोदाम में धावा बोलने के बाद चोर बीती रात कैंटीन में घुस आए जहां से वह एक कलर टीवी, दो गैस सिलेंडर, एक फ्रिज, एक सिलाई मशीन, कपड़े और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। इस कैंटीन का संचालन सत्येंद्र उर्फ सन्नी निवासी दोयमी करता है जो फिलहाल बाहर है। नई आबादी में सत्येंद्र उर्फ सन्नी की मकान में कैंटीन है। वह पिछले दो-तीन दिन से मकान बंद कर बाहर गया हुआ है। रविवार की रात किसी समय चोर आए और ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब पड़ोसियों ने टूटा हुआ दरवाजा देखा तो उनके होश उड़ गए। अमित के अनुसार तीन दिन पहले उनके गोदाम में भी चोरों ने धावा बोला था जहां से वह एक पंखा,…