परचून की शाप में चोरी का भेद खोला,दो पकड़े गए,मालूम बरामद

परचून की शाप में चोरी का भेद खोला,दो पकड़े गए,मालूम बरामद हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत मौ0 नौरंगपुरी पबला रोड स्थित परचून की दुकान में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,जिनके कब्जे से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 45 सौ रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त डीलक्स मोटर साइकिल एवं एक चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा व चाकू तथा चोरी करने के औजार बरामद किए है।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो चोरी की योजना बना रहे थे जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।आरोपी जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव छीडौली का मुक्ति उर्फ मुस्तफा तथा गाजियाबाद के फरूखनगर का निसार है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।

Read more

बिजली बिल समस्याओं पर किसान नेता अफसरों से मिले

बिजली बिल समस्याओं पर किसान नेता अफसरों से मिले हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में किसानो ने मंगलवार को बिजली निदेशक पश्चिमी उत्तर प्रदेश संजय जैन व बिजली चीफ राजीव अग्रवाल, गढ़ एक्शन, धौलाना एक्शन, पिलखुवा एक्शन के साथ एक मीटिंग की और मीटिंग में बिजली से जुडी किसानो की समस्याओ के निबटारे निम्न चर्चा की।मुख्य रूप हापुड़ जिले में 2004 का बिजली घोटाला हुआ था जिन किसानों के बिल जमा हो गए हैं, इनके बिल बकाया नहीं आने चाहिए, इनके पास जमा रसीद है सभी किसानों की समस्यायों का निस्तारण हो।.सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार नलकूपों के 2023 मार्च के बाद के बिल माफ होंगे।देहात में 11000 की लाइन खत्म हो।ग्रामीण व जंगलों की जर्जर लाइन बदली जाए और तार टूटने या जर्जर लाइनों के द्वारा किसने की जलने वाली फसल के मुआवजे की रकम बढ़ाई जाए।देहात में घरेलू कनेक्शन पर बिजली के बिल ज्यादा आ रहे हैं उनकी जांच कर उन्हें सही कराया जाए।बिजली के शीर्ष अफसरों ने समस्याओ के निदान का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर कटार सिंह गुर्जर, लीले प्रधान, एडवोकेट नरेश नागर, अनिल हूण आदि उपस्थित थे।

Read more

पिलखुवा: सितंबर में पकड़े गई 128 बिजली चोर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में ऊर्जा निगम ने कार्रवाई करते हुए सितंबर के महीने में 128 बिजली चोरों को पकड़ा है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों की टीम ने सितंबर के महीने में छापामार कार्रवाई की तो 128 चोरी के मामले सामने आए जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू की गई है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि सितंबर के महीने में पिलखुवा डिवीजन में विजिलेंस विभाग की टीम सहित छापेमारी की गई और 128 बिजली चोरों को पकड़ा गया। धौलाना क्षेत्र में दो लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। टीम ने डिवीज़न में सरावा, घुंघराला, ढवारसी, अशोकनगर, मदापुर, तुमरेल, घुंघराला आदि स्थानों पर छापेमारी कर बिजली चोरों को पकड़ा।

Read more

पिलखुवा: ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रविवार की देर रात का है जब ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन 20 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही। ट्रेन के लोगों पायलट ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली जिसका प्रयास जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।  

Read more

रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मसौता फाटक पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला शुक्रवार की सुबह का है जब मसौता फाटक से एक ट्रेन गुजरने वाली थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेल फाटक बंद होने के बाद भी एक युवक पैदल बंद फाटक को पार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन फाटक के पास आई तो युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288 सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Read more

नाबालिग के साथ हरकतबाज पुलिस के हत्थे चढ़ा

नाबालिग के साथ हरकतबाज पुलिस के हत्थे चढ़ा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 416/24 धारा 137(2), 87, 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी थाना कपूरपुर के गांव नगला काशी का अमित है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

error: Content is protected !!