गढ़: बूथ संख्या 172 पर ईवीएम से जुड़ी समस्या का हुआ समाधान

हापुड़, सीमन/सू. वि. जनपद हापुड़ में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह 7:00 लोकसभा का चुनाव शुरू हो गया। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या-172 प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मगढ़ी में मतदान कर्मी द्वारा ईवीएम के सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पाने का मामला सामने आया था जिसके कारण मतदाताओं को बाहर खड़ा होना पड़ा था। मामले की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विभाग ने संज्ञान लिया और तत्काल समाधान किया। जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्या का निस्तारण कर दिया गया है और बूथ संख्या 172 प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मगढ़ी में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है। हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051

Read more

क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान किशोर की गर्दन में लगी गेंद, हुई मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बदरखा फ्लाईओवर के पास स्थित एक क्रिकेट अकादमी में प्रेक्टिस करने के दौरान 17 साल के सुहेल पुत्र सिराजू निवासी गांव नानपुर की गर्दन में गेंद लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मैदान में गिर गया। पास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है। सुहेल कक्षा दसवीं का छात्र था जो कि किठोर के एक स्कूल में पढ़ाई करता था। सुहेल को क्रिकेट का भी काफी शौक था। इसके लिए वह क्रिकेट अकादमी में प्रेक्टिस करने के लिए आता था। मामला मंगलवार की शाम का है जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तभी एक युवक ने गेंद डाली जो सुहेल की गर्दन पर जा लगी। इसके पश्चात सुहेल मैदान में गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन तब तक चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है। हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051

Read more

अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) बृजघाट गंगा तट पर सोमवार को अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गरीबों को दान दिया और पुण्य कमाया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट तथा पूठ घाट पर अमावस्या के दिन गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं ने हलवा, पूरी, फल आदि मां गंगा को अर्पित कर मां से आशीर्वाद मांगा। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने गरीबों को भोजन कराया और वस्त्र आदि वितरित किए। अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101  

संदिग्ध गतिविधि में लिप्त चार होटल संचालकों को गढ़ पुलिस ने पकड़ा, हापुड़ में कारवाई कब?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और लिंक मार्गों पर बने होटल और गेस्ट हाउस पर पहुंचकर चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने चार होटल संचालकों को संदिग्ध गतिविधि में मिलने पर हिरासत में लिया। गढ़ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इससे पहले धौलाना पुलिस ने भी एक होटल के खिलाफ कार्रवाई की थी। अब हापुड़ समेत अन्य क्षेत्रों में कब पुलिस कार्रवाई करेगी यह देखना होगा? गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नेशनल हाईवे पर चल रहे होटल और गेस्ट हाउस की चेकिंग की गई। इस दौरान चार होटल संचालकों को संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने पर हिरासत में लिया। VIDEO: हापुड़ में खुल गई है आर्यन गेटवेज़ शूटिंग रेंज : 7668494749

Read more

गढ़: ढाई लाख के अवैध पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को पकड़ा है। गढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि गढ़ के स्याना चोपला पर बीती रात आरोपी अवैध रूप से पटाखे बेच रहे थे। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपए के पटाखे बरामद किए हैं और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सोमवीर सिंह का कहना है कि किसी भी स्थिति में अवैध रूप से पटाखे की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

रूट रहेगा डायवर्ट, प्लान देखकर निकलें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए कल यानी शनिवार से रूट डायवर्ट रहेगा। हाईवे पर निकलने से पहले रूट प्लेन जरूर देख लें। वरना आप भी जाम में फंस सकते हैं: दिनांक 06-07-2023 की रात्रि 20:00 बजे से दिनांक: 17-07-2023 की रात्रि 22.00 बजे तक -: डायवर्जन भारी वाहन :- 11- दिल्ली से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायातः- दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेंगें । यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा। 2- हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर. से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाई ओवर, सोना पम्प फ्लाई ओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास से किठौर, परिक्षितगढ, मवाना, बहसूमा होते हुए गन्तव्य को जायेंगें। 3- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः – मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगें। 4-मुरादाबाद व उतराखण्ड (जनपद – उधम सिंह नगर, अलमौडा, नैनीताल) से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः- (क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षितगढ किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद,…

Read more

error: Content is protected !!