बेहोश कर ई-रिक्शा लूटा

हापुड़, सीमन : यहां मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन के निकट बदमाश एक ई-रिक्शा चालक को कोल्ड डिं्रक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी रिक्शा व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।     थाना हापुड़ देहात के गांव लालपुर का प्रमोद कुमार ई-रिक्शा से परिवार का पालन करता है। रविवार की अपराह्न दो बदमाश पुरानी चुंगी बुलंदशहर रोड से दो सौ रुपए में किराए पर तय करके असौड़ा पैठ पर ेगए। गन्तव्य की ओर जाते वक्त बदमाशों ने पुलिस लाइन के पास  उसे कोल्ड डिं्रक में नशीला पदार्थ पिला दिया और प्रमोद को बेहोश करके रिक्शा व मोबाइल ले उड़े। प्रमोद ने बताया कि वह हापुड़ कोतवाली व हापुड़ देहात थाना के बीच चक्कर काट रहा है, परंतु पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।हापुड़ में रिक्शा चालक जानकारी  देेते हुए। (छाया:सीमन)

Read more

वकीलों की हड़ताल से वादकारी भटके

हापुड़, सीमन : सोमवार को यहां वकीलों के अचानक हड़ताल पर चले जाने के कारण वादकारियों को भटकना पड़ा।     बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने आज हड़ताल का आह्वान किया था। इस आह्वान पर हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर धर्मपाल सिंह, सचिव संदीप त्यागी, पुरुषोत्तम वर्मा, अजय सैनी, सुभाष चंद आदि अधिवक्तागण न्यायालय परिसर में एकत्र हुए और विरोध व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार करीब 500 मृतक  अधिवक्तागणों के मुआवजे की धनराशि का शीघ्र भुगतान कराया जाए। न्यायी समिति के दावों के भुगतान हेतु पूर्व सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि 40 करोड़ का प्रतिवर्ष भुगतान किया जाए। बार कौंसिल द्वारा जारी सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस को एडवोकेट रोल के रुप में मान्यता प्रदान की जाए। अधिवक्तागणों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।हापुड़ में अधिवक्तागण ज्ञापन देेते हुए। (छाया:सीमन)

Read more

प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की मांग

हापुड़, सीमन : लोहिया विचार मंच हापुड़ की सोमवार को मंच के संयोजक बाबूराम सिंघल की अध्यक्षता में एक सभा सम्पन्न हुई। सभा में शनिवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से नई शिवपुरी व देवलोक कालोनी के सैकड़ों परिवारों के फूंके बिजली के उपकरणों की भरपाई की सरकार से मांग की गई। सभा में एक प्रस्ताव पास कर जिलाधिकारी को भेजा गया है। प्रस्ताव में उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया है कि शनिवार की रात को कड़कड़ाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली से सैकड़ों परिवारों के एलईडी, फ्रीज, इंवर्टर, बैटरी, पंखें मेन स्वीच तथा घरों की वायरिंग आदि पूरी तरह फूंक गई थी। बैठक में उपस्थित बाबूराम सिंघल, अमर जीत सिंह, राजेंंद्र शर्मा, नवीन अग्रवाल आदि ने पीडि़त परिवारों को नुकसान की भरपाई की मांग की है।

Read more

चाकू व नकदी सहित दो बदमाश गिरफ्तार

हापुड़, सीमन: बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चाकू व हजारों रुपए नकद बरामद किए है।       पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस चितौली रोड पर गश्त कर रही थी कि पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए रोक लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है। आरोपी रफीक नगर का शादाब है।          थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सोटावली गेट से एक बदमाश प्रवीण को गिरफ्तार कर चाकू व 17 हजार पांच सौ रुपए नकद बरामद किए है। आरोपी पर गांव मुरादपुर में एक घर में चोरी करने का आरोप है।

Read more

दिनदहाड़े बाइक चोरी

हापुड़, सीमन: बाइक चोरों का गिरोह हापुड़ जनपद का पीछा नहीं छोड़ रहा है। शायद ही कोई दिन ऐसा बचता हो जिस दिन वाहन चोरी की खबर नहीं मिलती हो।       हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत पंचशील कालोनी से बदमाश कुलदीप की बाइक चोरी कर ले उड़े। कुलदीप ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Read more

सड़क हादसे में घायल ने दम तोड़ा

हापुड़, सीमन : यहां सड़क हादसे में घायल हुए एक युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।      पुलिस के अनुसार मेरठ रोड पर स्थित साइलो चौकी प्रथम के पास एक ट्रक ने आदर्श नगर कालोनी हापुड़ के विकास को घायल कर दिया था। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया। ट्रक चालक फरार है। मृतक के पिता प्रेम सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Read more

error: Content is protected !!