विद्यालय को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट
हापुड़, सीमन : लायनैस क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में बुधवार को यहां एलएन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट की गई। संस्था की अध्यक्ष डा.आराधना वाजपेयी ने कहा कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। कई बार लड़कियां सेनेटरी पैड मांगते या खरीदते समय संकोच महसूस करती है। संस्था ने विद्यालय को एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट कर एक सराहनीय कदम उठाया है। संस्था के सचिव नीरा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा कि इसके इस्तेमाल से लड़किया बीमारियों से मुक्त रहती है। संस्था के सामाजिक कार्य वास्तव में प्राशंसनीय है। इस अवसर पर मीना राणा, सीमा त्यागी, नीता गुप्ता, पारुल जिंदल आदि उपस्थित थे।हापुड़ में लायनैस सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट करते हुए। (छाया:सीमन)
Read moreगांव मुरादपुर में मिला अजीब मेढ़क
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ के अंतर्गत गांव मुरादपुर के जंगल में एक अजीब प्रकार का मेढ़क मिलने पर लोगों का हजूम एकत्र हो गया। गांव मुरादपुर के कवि डा.नरेश सागर ने बताया कि मेढ़क को देखने पर ऐसा लगता है कि यह प्रकृति का एक अजूबा है जिसकी संरचना गोल है। अजीब मेढ़क को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सभी ने एक मत से बताया कि ऐसा अजीब मेढ़क इससे पूर्व कभी नहीं देखा था।हापुड़ के गंाव में मिला अजीब मेढ़क। (छाया:सीमन)
होली पर्व पर कड़े सुरक्षा प्रबंध
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नागरिकों से होली पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सादगी के साथ होली पर्व मनाने की अपील की है। होली पर्व पर पुलिस व प्रशासन ने जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और हुड़दंगियों को किसी भी कीमत पर न बख्शने की चेतावनी दी गई है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि जनपद हापुड़ के समस्त थाना क्षेत्रोंं व पुलिस चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत शांति समिति की बैठक कर लोगोंं से होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। होटल, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर कड़ी चौकसी बरतने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों की चैकिंग की जा रही है। जनपद को सैक्टरों में बांट कर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।हापुड़ में पुलिस नागरिकों को सम्बोधित करते हुए। (छाया:सीमन)
Read moreभैंस के साथ आरोपी को दबोचा
हापुड़, सीमन: थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की एक भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि ह्रदयपुर मार्ग से गश्त के दौरान पुलिस ने गुलावठी के अकरम को चोरी की भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
Read moreअवैध रुप से शराब बेचने में तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन: होली पर्व के मद्देनजर शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72 पव्वे शराब के बरामद किए है। पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस ने नगर पालिका गेट के निकट से कोठी गेट के रवि को 24 पव्वे के साथ, देहात पुलिस ने वैशाली कालोनी के नरेंद्र को 18 पव्वे शराब के साथ तथा बाबूगढ़ पुलिस ने गांव गोहरा आलमगीर के सुंदर पडिया को 30 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में अवैध रूप से शराब बेचाना स्वीकार किया है।
Read moreदो सट्टेबाज गिरफ्तार
हापुड़, सीमन: हापुड़ पुलिस ने एक स्थान पर दबिश देकर दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपए नकद , पेंसिल व सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस के अनुसार एक सूचना पर पुलिस ने कमेला रोड पर छापा मार कर कोटला मेवातियान के इदरीश से 610 रुपए, सट्टा पर्ची, पेंसिल तथा अलीनगर के मोसिन से 420 रुपए सट्टा पर्ची, पेंसिल आदि बरामद की है।
Read more