विद्युत कटौती पर उद्यमियों का गुस्सा फूटा
हापुड़, सीमन : विद्युत आपूर्ति में अनियमितता के विरोध में शुक्रवार को यहां उद्यमियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को जा घेरा। उद्यमियों ने बिजली अफसर से उद्यमियों की समस्याओं को तुरंत हल करने की मांग की। स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़़ की अगुवाई में उद्यमी अमन गुप्ता, विजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल,सुनील जैन, गुफरान अंसारी, शाहीद अंसारी, संजय सिंघल आदि उद्यमियों ने अधिशासी अभियन्ता के दफ्तर पर पहुंच कर घेराव किया और उद्यमियों की समस्याओं को तुरंत हल करने की मांग की। उन्होंने बताया कि विद्युत की अघोषित कटौती से औद्योगिक उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है और उत्पादन लागत में बढ़ौतरी हुई है। उद्यमियों को बिजली बिल भी समय से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे है। उद्यमियों की मांग के अनुसार लोड भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। उद्यमियों की समस्याएं लटकी होने से उनमें रोष व्याप्त है। उनकी प्रमुख मांग है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया जाए।हापुड़ में उद्यमी घेराव करते हुए। (छाया:सीमन)
Read moreसादगी से मनाए होली
हापुड़, सीमन : हापुड़ कान्टै्रक्टर वैलफेयर एसोसिएशन हापुड़ ने शुक्रवार को गांव सिमरौली में होली मिलन समारोह का आयोजन कर लोगों से सादगी के साथ होली पर्व मनाने का निर्णय लिया। समारोह की अध्यक्षता ज्ञानेंद्र चौधरी ने की तथा संचालन राजेंद्र गुर्जर ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, बिजेंद्र भाटी, प्रवीण शर्मा, अमित कुमार, मोहित गौड़ आदि उपस्थित थे। एलायंस क्लब हापुड़ गगन के तत्वावधान में भी रात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अनिल वाजपेयी, ललित गोयल, सुधीर जैन,विपिन गौड़,योगेश भारतीय, नीरज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।हापुड़ में ठेकेदार होली मनाते हुए। (छाया:सीमन)
Read moreजुए में तीन आरोपी दबोचे
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने किठौर मार्ग पर जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को पकड़ लिया जबकि मौके से एक अन्य फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि किठौर मार्ग पर एक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से गांव टयाला के कौशलेंद्र, मोनू व सुरेश चंद को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ताश व 910 रुपए नकद बरामद किए है।
Read moreदो आरोपी से 90 पव्वे शराब बरामद
हापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 90 पव्वे शराब के बरामद किए है। बाबूगढ़ पुलिस ने वनखंडा मार्ग से एक आरोपी को शराब बेचते हुए पकड़ लिया। आरोपी रसूलपुर का सोनू है जिसके कब्जे से 45 पव्वे शराब बरामद की है। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चेतनपुरा के अजित को 45 पव्वे शराब सहित दबोच लिया। आरोपी गढ़ रोड पर फ्लाई ओवर के पास शराब बेच रहा था।
Read moreहोली कार्यक्रम रद्द
हापुड़, सीमन: कोरोना वायरस से चिंतित लोगों ने होली पर्व पर मनाए जानेवाले होली समारोह के आयोजनों का रद्द कर दिया है। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के धीरज चुग ने तथा हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता, लायन्स क्लब हाुपड़ के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अलग-अलग बताया कि कोरोना वायरस के कारण होली मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया है।
Read moreश्याम प्रभु की ध्वजा यात्रा का जगह-जगह स्वागत
हापुड़, सीमन : श्री श्याम भक्त मंडल हापुड़ के तत्वावधान में शुक्रवार को यहां श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान यात्रा बख्तावरनाथ मंदिर हापुड़ से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई छोटी मंडी स्थित श्री श्याम मंदिर पर सम्पन्न हुई। निशान ध्वज यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त निशान ध्वजा लेकर जय श्रीश्याम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। मार्ग ेमें निशान ध्वजा यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। आज ही के दिन बाबा श्याम ने महाभारत में अपने शीश का दान दिया था। इस यात्रा में प्रमोद कुमार, गौरीशंकर, सुनील पंसारी,राकेश अग्रवाल, अजय कुमार, सुनील बेबी, सुरेश केडिया, सचिन, दीपक, प्रदीप कुमार, नीरज कुमार,शुभम गुप्ता, शुभम गर्ग, अतुल कुमार,योगेश कुमार,राजीव कंसल आदि उपस्थित थे। ध्वजा यात्रा के समापन पर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।हापुड़ में निशान यात्रा में शामिल भक्त। (छाया:सीमन)
Read more