गांवों में 31 मार्च तक नहीं लगेगी पैठ

हापुड़, सीमन:  जनपद हापुड़ के ग्रामीण अंचलों में दैनिक व साप्ताहिक लगने वाले बाजारों को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कदम कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से उठाया गया है।

Read more

ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को मदद की मांग

हापुड़, सीमन :  जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णकांत हुण ने राजस्व विभाग द्वारा वर्षा व ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान के आंकलन पर असंतोष व्यक्त किया है और उन्होंने कृषि विभाग के विशेषज्ञ दल से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की आंकलन की मांग की है।         उन्होंने जिलाधिकारी हापुड़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि 13 मार्च को जनपद हापुड़ में हुई भारी वर्षा व ओलावृष्टि से गांव धनावली अट्टा, हरनाथपुर कोटा, मुज्जफरा बागड़पुर, भाड़ली, आरिफ पुर सरावनी तथा मुक्तेश्वरा आदि गांवों मेें ेेगेहूं, सरसों, आलू ,मटर आदि फसलों का 60 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। अफसोस इस बात का है राजस्व विभाग की टीम ने घर बैठकर ही 15-20 प्रतिशत फसल नुकसान की खबर शासन को भेज दी। उन्होंने फसल नुकसान का पुण्य सर्वे कराने की मांग है और कहा है कि पीडि़त किसानों को आर्थिक मदद दी जाए।

Read more

मंगली माता का पूजन किया

हापुड़, सीमन:  महिलाओं ने मंगलवार को यहां मंगलीमाता का पूजन कर परिवार को निरोगी रखने की कामना की।    आज भोर में शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादाद में महिलाएं इन्द्रगढ़़ी स्थित मंगली माता मंदिर पहुंची जहां उन्होंने माता मठ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और ताजा भोजन अर्पण किया। इसके बाद महिलाओं ने जलधारा लगवाई और मुर्गे अािद से नजर आई। श्रद्धालुओं ने मठ परिसर में बैठकर भोजन किया और निर्धनों को वस्त्र, भोजन आदि दान किया। मान्यता है कि बसौड़ा के बाद आने वाले मंगलवार को मंगली माता की पूजा करने और भोजन आदि अर्पण करने से परिवार निरोगी रहता है। 

Read more

पुस्तकालय व पार्क भी हुए बंद

हापुड़, सीमन: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद ने कोरोना से बचाव हेतु नगर पालिका द्वारा संचालित पार्क, पुस्तकालय एवं ओपन एयर जिम को अग्रिम आदेशों  तक बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय कोरोना से बचाव के दृष्टिगत लिया गया है ताकि लोगों की भीड़ एक स्थान पर एकत्र न हो सके। 

Read more

कोरोना के कारण नहीं लगा समाधान दिवस

हापुड़, सीमन : कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण शासनादेश पर मार्च माह के तीसरे मंगलवार को हापुड़ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं किया गया। समाधान दिवस पर अधिकारियों व फरियादियों की कुर्सियां खाली पड़ी रहीं।        सम्पूर्ण समाधान स्थल पर प्रशासन की ओर से दो-तीन बाबूओं को तैनात किया गया जिन्होंने समाधान दिवस पर स्थल पर पहुंचने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को लिया। बाबूओं ने फरियादियों को बताया कि कोरोना के कारण प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया है जिन फरियादियों के प्रार्थना पत्र आज यहां प्राप्त हुए है उन्हें सम्बधित विभाग को भेज दिया जाएगा। विभाग के आला अफसर समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ फरियादियों की समस्याओं का निबटारा कर फरियादी को सूचित करेंगे।

Read more

पापड़ नगरी का नाम पड़ा जाम नगर

हापुड़, सीमन: गत कई दशक से हापुड़ को जाम का झटका झेलना पड़ रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी है और वाहन चालकों को काफी देर जाम में रेंगना पड़ता है। नागरिकों ने हापुड़ का नाम जाम नगर रख दिया है।       करीब चार दशक पहले यह आवाज उठी थी कि हापुड़ बाई पास का निर्माण कर हापुड़ को जाम से मुक्ति दिलाई जाए। प्रदेश में तत्कालीन भाजपा सरकार ने लोगों की आवाज को सुना और बाईपास का निर्माण कराया, जब तक बाईपास बनकर तैयार हुआ तब तक वाहनों की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई और समस्या खड़ी रह गई।      अब जब भी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अफसरों व नागरिकों के मध्य कोई भी बैठक होती है,तब एक ही मुद्दा नजर आता है कि हापुड़ को जाम से कैसे मुक्ति दिलाई जाए। सड़क सुरक्षा अभियान भी बेकार साबित होता है। हापुड़ जनपद बनने के बाद यह स्थिति और बदतर हुई है। हापुड़ के पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, तहसील व मेरठ तिराहा पर पुलिस, होमगार्डस व टै्रफिक पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात की गई और दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, फिर भी यातायात अवरुद्ध होना दिन निकलते ही शुरु हो जाता है और एम्बुलैंस आदि भी फंस जाते है।      रायजादा रामगोपाल धर्मार्थ समिति हापुड़ द्वारा कराए गए एक सर्वे से यह उजागर हुआ है कि हापुड़ में टै्रफिक जाम होने का मुख्य कारण यह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करके दौड़ रही करीब दो सौ टै्रक्टर ट्रालियां है, जो ओवर लोड चलती हैं और…

Read more

error: Content is protected !!