पुलिस ने लुटेरे पकड़े,लूटी गई कार बरामद
सिम्भावली:पुलिस ने दिल्ली के एक व्यापारी की कार लूट कर भाग रहे पांच लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई कार,मोबाइल व हथियार बरामद की हैं।
Read moreतार चोर गिरोह से आठ लाख का तार बरामद
गढ़मुक्तेश्वर:स्थानीय पुलिस ने चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ में तीन बदमाशों को धर दबोचा।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक छोटा हाथी में लदा, थाना किठौर क्षेत्र से चोरी किया हुआ 08 कुन्तल विद्युत तार एल्युमिनियम एवं अवैध तमंचा,कारतूस व छुरी बरामद की है।पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के विद्युत चोर हैं, जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद,मेरठ व हापुड़ में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।
Read moreकोरोना से खौंफ से निबटने हेतु जिला प्रशासन अलर्ट
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में विदेश यात्रा से लौटकर पहुुंचने वालों की संख्या 32 से बढ़कर 37 हो गई है। पुलिस , प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को विदेश से जनपद हापुड़ पहुंचने वाले लोगों के आवास पर एक-एक नोटिस चस्पा किया है जिसमें उनसे कहा गया है कि वे एक पखवाड़ा तक लोगोंं के सम्पर्क में न रहे। इस नोटिस पर परिवार के सदस्यों की संख्या भी अंकित है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि जिन संदिग्धों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए थे,वे सभी निगेटिव पाए गए हंै। विभिन्न देशों की यात्रा करके जनपद हापुड़ पहुुंचे लोगों में भी फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी परिवारों पर निगरानी बढ़ा दी है। जनपद हापुड़ का प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सभी सम्भव सुविधाएं जुटा ली गई हैं। सूत्रों ने बताया कि सऊदीअरब, टोकियो, हांगकांग, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, इटली, सिंगापुर की यात्रा से जनपद हापुड़ में शनिवार तक 37 लोग पहुंचे हंै जिनमें हापुड़ के 27 लोग, गढ़मुक्तेश्वर के 4 लोग तथा धौलाना के 6 लोग शामिल है। विदेश से जनपद हापुड़ में पहुंचे सभी 37 लोग फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हंै फिर भी स्वास्थ्य विभाग इन लोगों पर निगरानी बनाए है। जनपद हापुड़ की तीनों तहसील हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना के उपजिला मैजिस्ट्रेटों की अगुवाई में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विदेश यात्रा से लौटे लोगों के घर पर जाकर ेएक-एक नोटिस चस्पा किया और हिदायत दी गई कि वे एक पखवाड़ा तक अन्य लोगों के सम्पर्क में…
Read moreकालाबाजारियों को बख्शा नहीं जाएगा
हापुड़, सीमन: जनपद की जिलाधिकारी अदिति ङ्क्षसंह ने शनिवार को यहां चेतावनी दी कि आवश्यक वस्तुओं तथा दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बाजारों में बिकने वाले सेनेटाईजर व मास्क का मूल्य भारत सरकार ने निर्धारित किया है। बाजार में बिकने वाले थ्री लेयर मास्क का निर्धारित मूल्य 10 रूपए प्रति पीस तथा टू लेयर मास्क की कीमत आठ रुपए निर्धारित की गई है। 200 मिली लीटर तक की सेनेटाईजर बोतल का मूल्य 100 रुपए निर्धारित किया गया। जिला प्रशासन ने जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों तथा किराना स्टोरों के संचालकों से कहा है कि वे उपभोक्ताओं से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य न वसूले। वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद हापुड़ के विभिन्न बाजारों में शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औधषि प्रशासन हापुड़ टीम, प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस ने सब्जी मंडी,किराना स्टोर,मेडिकल स्टोर, गैस गोदाम आदि के निरीक्षण का अभियान चलाया।
Read more11 पुलिस वालों के तबादले
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 11 पुलिस वालों के तबादले किए गए है। पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन से दरोगा विनोद कुमार को वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक हाफिजपुर,दरोगा आशीष कुमार को थाना बाबूगढ़ की पुलिस चौकी मुदाफरा का प्रभारी, दरोगा दीनदयाल को थाना गढ़मुक्तेश्वर , दरोगा दिलशाद को हापुड़ कोतवाली , महिला कांस्टेबल राजबाला शर्मा को महिला थाना, हाफिजपुर के एस एस आई गोपाल शर्मा को थाना पिलखुवा का एस एस आई, गढ़मुक्तेश्वर के दरोगा अमित सिंह को गढ़ कस्बा चौकी प्रभारी,गढ़ कस्बा चौकी प्रभारी मनीष चौहान को हाफिजपुर,मुदाफरा बाबूगढ़ से दरोगा अरुण गिरी को थाना गढ़, हाफिजपुर से दरोगा ब्रिजेश यादव को औद्योगिक क्षेत्र धौलाना तथा दरोगा नवीन गौतम को औद्योगिक क्षेत्र से लाइन भेजा गया है।
Read more