मस्जिदों में नमाज अदा नहीं होगी
देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते अब जनपद हापुड़ में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जा सकेगी। उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सी.ओ. हापुड़ राजेश कुमार बुधवार को यहां पुलिस बल के साथ निकले। उन्होंने मस्जिदों के इमाम व मौलवियों से भेंट कर मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा न करने को कहा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने की मनाही है और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना जरूरी है। तभी कोरोना पर विजय पाई जा सकती है। बता दें कि धार्मिक स्थानों पर सामूहिक रूप से एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध है। हापुड़ में अफसर इमामों से वार्ता करते हुए। (छाया:सीमन)
Read moreलॉकडाउन पालन कराने का जिम्मा ग्राम प्रधान ने संभाला
हापुड़ के पास के गांव अट्टा घनावली की महिला प्रधान माधवी सिंह हाथ में डंडा लेकर ग्रामीणों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही हैं और स्वयं डंडा लेकर सड़कों पर उतरी हैं। ग्राम प्रधान राहगीरों को समझा रही हैं कि वे घरों से बाहर न निकलें और बाहर से आने वाले लोग गांव में प्रवेश न करें। ग्राम प्रधान की सक्रियता से गांव में कर्फ्यू सा लगा है और अट्टा घनावली में सन्नाटा पसरा है। ग्राम प्रधान के पति जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कांत हुण पूरी सहभागिता निभा रहे हैं। खास बात यह है कि ग्राम प्रधान ने गांव की सप्लाई, पशुओं के चारे तथा घर-घर राशन व आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का जिम्मा संभाल रखा है और ग्रामीणों को माइक से जानकारी दी जा रही है। ग्राम प्रधान की कार्यप्रणाली की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हापुड़ में ग्राम प्रधान लोगों को समझाते हुए। (छाया:सीमन)
Read moreलापता युवक का शव नाले से बरामद
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने बुधवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव स्वर्गाश्रम रोड पर नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक की पहचान कन्हैयापुरा के चन्द्र किरण के बेटे रॉकी के रूप में की गई है। मृतक एक सप्ताह से लापता था। पुलिस ने बताया कि आज सुबह बच्चे स्वर्गाश्रम रोड पर क्रिकेट खेल रहे थे कि उनकी बॉल नाले में जा गिरी। बच्चे बॉल को नाले में खोज रहे थे कि उन्हें एक युवक का शव दिखाई दिया और बच्चों ने शोर मचा दिया। राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिस कारण मृतक की जल्द ही शिनाख्त हो गई। एक सप्ताह पहले मृतक के भाई रिंकू ने रॉकी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। हापुड़ में पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाते हुए। (छाया:सीमन)
Read moreलाखों रुपए के गांजे के साथ तस्करों को पकड़ा
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस गढ़ रोड पर फ्लाई ओवर के पास गश्त पर थी कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मादक पदार्थ बेचने की फिराक में ओवर ब्रिज के नीचे एकत्र हैं। पुलिस ने दौड़कर तीन आरोपियों को दबोच लिया जबकि उनका साथी फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी आलम (गोंदी), विपिन (साकेत), करन (मुरादपुर) हैं जबकि मुदाफरा का जानू फरार है। पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य का दो किले 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। हापुड़ पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजा आरोपी (छाया:सीमन)
Read more