जनपद हापुड़ की सीमा पर चौकसी बढ़ी

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए हापुड़ जनपद की सीमाओं पर पुलिस ने कड़ी चौकसी बढ़ा दी है और आपातकालीन सेवा में लगे लोगों को ही आने-जाने की अनुमति है। सूत्रों ने बताया कि जनपद हापुड़ कोरोना-19 को लेकर अत्यधिक संवेदनशील जनपदों में शामिल है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जनपद हापुड़ की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं को ही छूट है। अन्तर्जिला आवागमन के लिए जारी किए गए पासों का पुन: निरीक्षण किया जा रहा है।

Read more

#Hapur: आखिर क्यों हुआ था दो सम्प्रदायों में संघर्ष, जाने पूरा मामला

हापुड़ कोतवाली के गांव सरावा में सोमवार को दिन छिपने के बाद मामूली बात पर दो सम्प्रदायों के लोगों के मध्य हुए सशस्त्र संघर्ष के दौरान चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गांव सरावा में पुलिस बल तैनात किया गया है। संघर्ष के दौरान चाकू, लाठी-डंडों व धारदार हथियारों का खुलकर प्रयोग किया गया। पुलिस के अनुसार गांव सरावा में आशाराम त्यागी घर के गेट पर खड़े थे और पड़ोस से प्रशांत दूध लेने के लिए आया तो इमरान ने छींटाकसी शुरु कर दी जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। शोर सुनकर आशाराम का बेटा प्रयास उर्फ चक्की तथा जोनी भी आ गए और बीच बचाव करने लगे। इसी बीच इमरान के सैंकड़ों समर्थक चाकू, लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से लैस होकर आ गए और हमला कर दिया। आरोपियों के पथराव से भगदड़ मच गई। इस संघर्ष में आशाराम त्यागी व उसका बेटा चिक्की, प्रशांत व जोनी घायल हो गए। पुलिस व प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और आरोपी इमरान सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल आशाराम ने 14 आरोपियों को नामजद करते हुए सैंकड़ों लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

#Hapur: #Corona Rapid Test में दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट Positive

फोटो: प्रशासन द्वारा कराया गया टीम का टेस्ट हापुड़ प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब कोरोना रैपिड टेस्ट में दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार को प्रशासन ने पुलिसकर्मियों का कोरोना रैपिड टेस्ट कराया था। इस टेस्ट में दोनों पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट (Report) पॉजिटिव (Positive) मिली जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे टेस्ट के लिए दोनों के सैंपल (Sample) लेकर जांच के लिए मेरठ (Meerut) भेज दिए हैं। फिलहाल दोनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और मेरठ से रिपोर्ट आने का इंतजार है। यह दोनों डॉयल 112 (Dial 112) की गाड़ी पर तैनात है। हालांकि दोनों अभी कोरोना (Corona) संदिग्ध हैं और मेरठ से रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।

Read more

हापुड़: गाँव सरावा में पथराव, देखें LIVE तस्वीरें

हापुड़ कोतवाली के गाँव सरावा में सोमवार को संघर्ष हो गया जिसमे चार लोग घायल हो गए.दरअसल एक दुकानदार द्वारा गाँव में ग्राहक को दाल देने से इंकार करने पर ये विवाद शुरु हुआ जो बाद में संघर्ष में बदल गया. मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में पथराव शुरु हो गया जिसमे चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है और गाँव में फाॅर्स तैनात करदी है.

error: Content is protected !!