राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में युवा सप्ताह मनाएगा शौर्य शक्ति फाउंडेशन
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):12 जनवरी को प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। शौर्य शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष मेजर युद्धविर सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस वर्ष फाउंडेशन संगठन युवा सप्ताह का आयोजन करेगा। संस्थापक सदस्य आशुतोष शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी से 12 जनवरी तक संगठन के माध्यम से हापुड़ जिले में विभिन्न कार्य किए जाएंगे। सबसे पहले युवा संसद का आयोजन संगठन के माध्यम से किया जाएगा और ग्रामीण विकास पर चर्चा की जाएगी।ऑस्कर विजेता स्नेहा के द्वारा विभिन्न गांव में सेनेटरी पैड का वितरण छात्राओं और महिलाओं के बीच किया जाएगा। संगठन के सदस्य अंकित भढ़ाना व नरेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए और युवा नेतृत्व को बढ़ाने के लिए पंचायत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लगातार 6 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम करने के पश्चात 12 जनवरी को युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें हापुड़ जिले के 25 प्रतिभावान नौजवानों को सम्मानित किया जाएगा और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चर्चा की जाएगी। युवा सप्ताह को मनाने के लिए संगठन की टीम में मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया,ऑस्कर विजेता स्नेहा, नरेंद्र सिंह,आकांक्षा,अंकित भढ़ाना, आशुतोष शर्मा,नंदिनी शर्मा, निशांत तिवारी आदि लोग भाग लेंगे। हापुड़ EXCHANGE OFFER: पुराने कपड़े के बदले ले जाएं नए कपड़े
Read moreपटेल नगर में फिर पहुंचा कोरोना,6 इलाके अनसील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना के मंगलवार की सुबह तक पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जो इस प्रकार है। चकसेनपुर बाबूगढ़ में एक,कस्बा बाबूगढ़ में दो,पटेल नगर हापुड़ में दो। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है। जबकि जिला प्रशासन ने छह इलाकों को अनसील किया है। ये इलाके है। शिवपुरी हापुड़,भीमनगर हापुड़,नई आबादी पिलखुवा,गढ़मुक्तेश्वर कस्बा,मंडी हाऊस हापुड़,दौमी हापुड़। EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट
Read moreमोना ड्रीम वर्ल्ड NEW YEAR 21 पर लाए हैं 21 ऑफरों का पिटारा
हापुड़, (ehapurnews.com): नववर्ष 20’21’ की शुरुआत हो चुकी है और मोना ड्रीम वर्ल्ड आपके लिए लेकर आए हैं नई और शानदार वैरायटी वो भी 21 आकर्षक ऑफर के साथ. जी हां मोना ड्रीम वर्ल्ड शॉपिंग करने पर आपको दे रहे हैं 21 आकर्षक ऑफर: जिसमें से ऑफर 1 है: EXCHANGE OFFER हापुड़ में पहली बार आप पुराने कपड़े के बदले नए कपड़े खरीद सकते हैं. A NEW WAY OF SHOPPING & CHARITY शॉपिंग करते-करते पुण्य कमाओ.. ऑफर का उद्देश्य आपके पुराने फैशन के कपड़े एक्सचेंज में लेकर जरूरतमंद गरीब लोगों तक पहुंचाना है अतः सहयोग करें. ऑफर का लाभ कैसे उठाएं: अगर आप इन 21 ऑफरों का लाभ उठाना चाहते हैं तो अभी पहुंचे मोना ड्रीम वर्ल्ड, आर. के. प्लाजा, रेलवे रोड, निकट पालकी साड़ी, हापुड़ संपर्क : 9927143205, 7817840559 जल्दी करे कहीं देर न हो जाए, ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध है।
Read more