गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर है। शुक्रवार की सुबह परेड का रिहर्सल किया गया।हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन पहुंचे और गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल का निरीक्षण किया और साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY

Read more

बिना लाइसैंस चल रहा था मेडिकल स्टोर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ड्रग निरक्षक लवकुश प्रसार ने गांव सलाई में एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कर दवाओं के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है।एक ग्रामीण ने शासन को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि गांव सलाई में एक मेडिकल स्टोर बिना लाईसेंस के संचालित किया जा रहा है जिस पर निम्र गुणवत्ता की दवाएं ेबेचकर ग्रामीणों को ठगा जा रहा है।इस शिकायत के आधार पर ड्रग इंसपैक्टर लवकुश प्रसाद टीम के साथ मेडिकल स्टोर पहुंचे और दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजे। लाइसैंस न दिखा पाने के कारण स्टोर को सीज कर दिया गया है। Mona Dream World शॉपिंग पर दे रहे हैं 21 ऑफर:

Read more

बी.डी.ओ आफिस हुआ अनसील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। बी.डी.ओ आफिस को अनसील किया है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171

Read more

हापुड़ में मिले 5 कोरोना रोगी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का जो प्रकोप कम होता नजर आ रहा था,कोरोना संक्रमित मरीजों ने इस भ्रम को फिर तोड़ दिया। शुक्रवार की शाम तक 5 कोरोना मरीज मिले है जो इस प्रकार है। माधापुर सिम्भावली में दो,रझैड़ा सिम्भावली में एक,रतुपुरा सिम्भावली में एक,डिबाई गढ़ में एक है सभी रोगियो को आईसोलेेट किया गया है।

Read more

error: Content is protected !!