एनएमसीजी व पर्यटन विभाग करेंगे पुष्पावती पूठ में घाट निर्माण
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के पुष्पावती पूठ में बनने वाले घाट व वहां के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में सौंदर्यीकरण के कार्य को मंगलवार को एनएमसीजी के डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश शर्मा व प्रतिमा मारवाह तथा पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अंजू चौधरी के साथ नीति आयोग के अधिकारी गोपाल दत्त व लोक भारती के प्रांत संयोजक भारत भूषण गर्ग ने होने वाले निर्माण की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने बताया कि इस घाट का समग्र विकास हो ऐसी माननीय प्रधानमंत्री जी की भी इच्छा है जिस को मूर्त रूप देने के लिए मान्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार जी के दिशा निर्देशन में रूपरेखा बनाई गई थी जिसके अंतिम चरण में आज इस टीम ने दौरा किया है। होने वाले कार्यों के लिए पैसा रिलीज हो चुका है । सभी प्रकार की योजनाएं बन चुकी हैं आज किस स्थान पर क्या-क्या चीज हो इसकी अंतिम तैयारियां की गई। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, गार्ड रूम, कार पार्किंग, सीसी रोड ,हर्बल पार्क, प्राचीन ऐतिहासिक गुंबदों का सौंदर्य करण,सोलर लाइट सहित सभी चीजों को शामिल किया गया है। एनएमसीजी के डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी ने बताया कि यह घाट बहुत ही सुंदर स्वरूप में बनाया जाएगा। जिसकी ड्राइंग शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी शीघ्र ही कार्य का शिलान्यास किया जाएगा ।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने बताया कि यहां की सुंदरता में कोई कमी शेष ना रह जाए इसीलिए आज लोकभारती की टीम के साथ दौरा किया गया है सभी चीजों को इसमें सम्मिलित किया गया…
Read moreरेलवे पार्क खोलने की मांग
हापुड़, सीमन(.ehapurnews.com ):हापुड़ रेलवे पार्क की गुड मॉर्निंग समिति ने मंगलवार को एक ज्ञापन एसडीएम सत्य प्रकाश को देकर रेलवे पार्क खोलने की मांग की।ज्ञापन में बताया है कि रेलवे पार्क में पिछले कई सालों से 26 जनवरी को झंडारोहण का कार्यक्रम होता है जिसमें शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेते हैं और नगर में लोगों को सुबह की सैर हेतु एकमात्र रेलवे पार्क है जिसमें लोग सुबह घूमने व योगा करने के लिए आते हैं लेकिन करोना महामारी की वजह से रेलवे पार्क बंद होने से शहरवासियों को काफी दिक्कत हो रही है। गुड मॉर्निंग ग्रुप के पदाधिकारी संजय कुमार डावर द्वारा एसडीएम से रेलवे पार्क खुलवाने का अनुरोध करने पर एसडीएम द्वारा नगर पालिका के ईओ एस के गौतम को रेलवे पर खुलवाने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया।ज्ञापन देने वालों में पदाधिकारी सत्येंद्र गॉड एडवोकेट,निम्मी गुप्ता ,पुष्कर शर्मा आनंद त्यागी, विनोद सेठी आदि उपस्थित थे शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497
Read moreचार लाख की शराब के साथ दो दबोचे
सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार से चार लाख रुपए मूल्य की तस्करी की शराब बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। जबकि दो अन्य पुलिस पकड़ से बाहर हैं।पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात को पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव सिखैड़ा के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक सैंट्रो कार से पुलिस को 439 अंग्रेजी शराब की बोतलें हाथ लग गई। ये बोतलें प्लास्टिक के ग्यारह कट्टों में भरी थी और हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर के आदर्श नगर मौहल्ला कपिल तथा स्याना थाना के गांव चांदपुर के सुनील को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के वीरपाल व मोनू मलिक पुलिस पकड़ से बाहर है।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि नकली शराब का कारोबार हम दोनों व हमारे साथी वीरपाल यादव निवासी डबुआ कालोनी फरिदाबाद हरियाणा तथा मोनू मलिक निवासी सोनीपत हरियाणा नकली रैपर छापते है तथा इन शराब की बोतलों पर चिपकाकर बोतलों में नकली शराब भरकर असली के रुप में बेचते है। पुरानी कार बेचने के लिए कॉल करें : 7500700019
Read moreVIDEO:संकीर्तन व गुरुवाणी से हापुड़ हुआ धर्ममय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी सिक्ख मिशन हापुड़ की अगुवाई में मंगलवार को यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। नगर संकीर्तन व गुुरुवाणी से आज हापुड़ धर्ममय हो गया।यहां मेरठ तिराहा पर स्थित श्री गुुरुनानक दरबार से प्रारंभ हुए भव्य संकीर्तन में श्रद्धालु गुुरुवाणी व संकीर्तन के साथ आगे बढ़ रहे थे। श्री गुुरुग्रंथ साहिब रथ के आगे पंचप्यारे चल रहे थे। सिक्ख समाज से जुड़ी सैकड़ों युवतियां व नौजवान सड़क की सफाई करते हुए कार सेवा कर रहे थे। नौजवानों में कार सेवा की होड़ लगी थी। नगर संकीर्तन में शामिल स्कूली बच्चे व कलाकार अपने-अपने करतब दिखा रहे थे। स्कूली बच्चों का व्यायाम, कलाकारों के कतरब व फौजी बैंड की धुन और उनका नृत्य आदि को देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। नगर के समाज सेवियों द्वारा स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्होंने जलपान की व्यवस्था की।गुरुद्वारा परिसर में आयोजित लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा श्री गुुरुनानक दरबार पर समाप्त हुई। वीडियो देखेः Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट:
Read moreहोनहार युवक की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक होनहार युवक की हुई दुखद मौत का रहस्य अभी भी बना हुआ है और मेरठ पुलिस इस रहस्य की गुत्थी को सुलझाने में लगी है।चर्चा है कि युवक ने कर्ज न चुका पाने के कारण मौत को गले लगाया था। युवक पर कर्ज कैसे हो गया,यह एक रहस्य बना है,क्योंकि मृतक होनहार था और वह एक कम्पनी में अच्छे औहदे पर था।पूछताछ के लिए पुलिस ने उसके यार-दोस्तों की एक फेहरिस्त तैयार की है,जिनसे पूछताछ पुलिस करेगी। पूछताछ के डर से हापुड़ का एक नया क्रिकेट सटोरिया गायब है। पुलिस जांच के बाद तगादगिर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामल दर्ज कर सकती है। Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट
Read moreजनपद हापुड़ के तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने प्रशासनिक हित में जनपद के 6 तहसीलदारों के कार्य में फेर बदल किया है।तहसीलदार न्यायिक गढ़मुक्तेश्वर विवेक कुमार सिंह भदौरिया को तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर,तहसीलदार न्यायिक धौलाना सुदीप कुमार को तहसीलदार धौलाना,तहसीलदार न्यायिक हापुड़ गजेंद्र सिंह को तहसीलदार हापुड़,तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर सुरेंद्र सिंह को तहसीलदार न्यायिक गढ़मुक्तेश्वर, तहसीलदार धौलाना संयज सिंह को तहसीलदार न्यायिक धौलाना तथा हापुड़ की तहसीलदार रेणुका दीक्षित को तहसीलदार न्यायिक हापुड़ के पद पर तैनाती दी गई है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656
Read more