मंदिर निर्माण में दूध वाले ने भी दिया सहयोग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर गुरुवार की सुबह श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह समिति को रोक कर एक निर्धन दूध वाले ने कहा कि वह भी मंदिर निर्माण में कुछ अंश देना चाहता है,क्या स्वीकार करेंगे। समिति में शामिल लोगों ने दूध वाले की भावनाओं का सम्मान करते हुए थोड़ी निधि ही स्वीकार कर ली जिससे वह गदगद हो गया। समिति ने लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपील की है।समिति में सभासद बृजेश कुमार,चेतन प्रकाश कोयले वाले आदि शामिल थे। Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट:

Read more

सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईसेस, हापुड़ में होगा आधुनिक लेजर मशीनों से इलाज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव अनवरपुर में स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईसेस में मरीजों के लिए अब और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सम्भवतया ये बेहतर सुविधाएं आस-पास क्षेत्र में नहीं है।सरस्वती इंस्ट्ीटयूट आफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर जिला हापुड़ की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती राम्या रामाचंद्रन,प्रधानाचार्य डा.आर पी पुरोहित एवं चिकित्सा अधीक्षक डा.ऐ के पांडेय ने बताया कि सरस्वती मेडिकल कालेज में आधुनिक मशीनों के आने से सरस्वती मेडिकल कालेज में इलाज के लिए मरीजों को पहले से बेहतर सेवाएं मिलेंगी। सरस्वती मेडिकल कालेज में आंखों से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ त्वचा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए आधुनिक लेजर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। बताते हैं कि हापुड़ के 50 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में ऐसी मशीनें अभी तक नहीं है जैसी मशीनें सरस्वती मेडिकल कालेज में है। डाक्टरों का दावा है कि ये मशीनें बड़ी ही आधुनिक मशीनें है। इन लेजर मशीनों द्वारा मरीजों में आंखों से जुड़ी व त्वचा से जुड़ी अंदरुनी बीमारियों का आसानी से पता चल जाएगा। सरस्वती मेडिकल में तीन तरह की लेजर मशीन हैं जोकि आसपास के अस्पताल या किसी भी मेडिकल कालेज में नहीं है,जैसे कि डायट लेजर-जिसका प्रयोग शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जाता है।इसी के साथ यूटी लेजर जिसके द्वारा मुहासे के निशान मुहासे के गड्ढे व किसी भी तरह के चोट के निशानों को साफ करने में किया जाता है। इसी के साथ ही फोटो थेरेपी मशीन के इस्तेमाल से सफेद दाग को हटाने में किया जाता है।मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद जो आंखों पर झिल्ली आ जाती है,इन मशीनों…

Read more

एक इलाका हुआ अनसील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। मौहल्ला मठमलियान पिलखुवा अनसील किया है। पुरानी कार बेचने के लिए कॉल करें : 7500700019

Read more

टाप टैन अपराधी को दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के टाप टैन अपराधियों में से एक बदमाश को तमंचा व कारतूस सहित धौलाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा का सद्दाम थाना धौलाना का टाप टैन अपराधियों में से एक है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान सद्दाम को धर दबोचा। पुलिस ने सद्दाम के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए है। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:*

Read more

एक कोरोना संक्रमित मिला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का जो प्रकोप कम होता नजर आ रहा था,गुरुवार को बड़का नंगला सिम्भावली में एक मरीज मिला है। रोगी को आईसोलेेट किया गया है। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497

Read more

इन्वेस्ट करें 10.30 लाख* और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099

हापुड़, (ehapurnews.com): अगर आप इन दिनों प्रोपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये एक दम सही समय है। अब आप HPDA Approved फ्लैट्स और प्लॉट खरीद सकते हैं वो भी आसान किश्तों पर। यहां तक की अब आप उठा सकते हैं 80% तक लोन की सुविधा। यहां तक की आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख तक की सब्सिडी का फायदा भी उठा सकते हैं। प्रोपर्टी खरीदने के लिए कॉल करें: 7906919171, 9540030099. किश्तों के बराबर पाएं किराया: अगर रहने या निवेश करने के हिसाब से संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। आप नेशनल हाइवे-9/24 पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास आप फ्लैट या प्लॉट खरीद सकते हैं जिसे आप किराए पर उठा कर हर महीने किश्त के बराबर किराया भी पा सकते हैं जिससे आप पर घर खरीदने का ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा। जानें क्या हैं फायदें: – HPDA Approved – Ready to move – 80% तक लोन की सुविधा – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पाएं 2.67 लाख तक की सब्सिडी – 24 घंटे सिक्योरिटी – सीसीटीवी कैमरे की निगरानी – ग्रीन पार्क – बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया मुफ्त उपहार पाने के लिए अभी कॉल करें: अगर आप इन सभी का लाभ उठाना चाहते हैं और अपना मुफ्त उपहार पाना चाहते हैं तो देर न करें। तुरंत फोन उठाएं और क़ॉल करें: 9540030099.

Read more

error: Content is protected !!