टिम्बर व्यापारी पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के टिम्बर व्यवसायी गर्वेश कृपाल के प्रतिष्ठान पर करीब साढ़े तीन करोड़ की वाणिज्य कर चोरी पकड़ी गई है,यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है,क्योंकि वाणिज्य विभाग प्रतिष्ठान से बरामद प्रपत्रों को खंगालने में लगा है। व्यापारी के पांच बैंक खातों को सील कर दिया है जिनमें 32 लाख रुपए जमा है।वाणिज्य कर विभाग के सूत्रों के अनुसार व्यापारी के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज होगा और फिर गिरफ्तारी भी हो सकती है।क्या है पूरा मामला- हापुड़ के श्रीनगर कालोनी के गर्वेश कृपाल की जय प्रकाश गर्वेश कृपाल व जय मां वैष्णों ट्रेडिंग कम्पनी नाम से दो फर्म है। दोनों फर्मों पर टिम्बर की खरीद-बेच होती है। गत दो वर्ष में व्यापारी ने करीब दस करोड़ रुपए की खरीद की है। खरीद के साक्ष्य टोल आदि के नहीं है जिससे व्यापारी शक के घेरे में आ गया।जांच में चोरी पकड़ में आई-उक्त दोनों फर्मो द्वारा करीब दस करोड़ रुपए की बोगस खरीद पकड़ में आई है जिसपर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ में आई है। यह चोरी अधिक भी हो सकती है। प्रपत्रों की जांच जारी है।25 लाख जमा कराए-प्रतिष्ठान ने 25 लाख रुपए वाणिज्य कर विभाग के खाते में जमा कराए है।लटकी है गिरफ्तारी की तलवार-व्यापारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज होगा और व्यापारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497

Read more

युवा वैश्य महासम्मेलन की नयी कमेटी गठित

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):उ०प्र०युवा वैश्य महासम्मेलन,जनपद हापुड़ की एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें पदाधिकारियों की नई टीम का गठन निम्न प्रकार किया गया।संरक्षक -संजय अग्रवाल(व्यापारी नेता)जिलाअध्यक्ष – सचिन गोयल ( सर्राफ)उपाध्यक्ष-मोहित अग्रवाल,उपाध्यक्ष-अभिषेक गोयल( शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी)महामंत्री -अनुज गोयल ( लकड़ी वाले)मंत्री -सुमित कंसल ( पक्का बाग़)मंत्री -कुबेर गोयल,संग़ठन मंत्री- हेमन्त मित्तल ( गांधी गंज)कोषाध्यक्ष – मुदित बंसल( भगवती गंज),ऑडीटर-अनुज गर्ग ( पूर्व सभासद)कार्यकरिणी सदस्यों में मुदित बंसल( गणपति आयल), गौरव अग्रवाल( D.S),करुण कंसल,राहुल बंसल सदस्य बनाये गये। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:

Read more

मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): मोहल्ला श्रीनगर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि सहयोग हेतु चलाए जा रहे संपर्क अभियान का गुरुवार को समापन हुआ।नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख मयूर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत वर्ष में रहने वाले प्रत्येक परिवार तक संपर्क किया जा रहा है। श्री राम में श्रद्धा रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग श्री राम मंदिर निर्माण में हो ऐसी अपेक्षा है, कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे इसके लिए श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने ऐसी व्यवस्था की है कि व्यक्ति न्यूनतम ₹10 देकर भी श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोगी हो सकता है। इसके निमित्त श्री नगर बस्ती में कार्यकर्ताओं द्वारा गृह संपर्क अभियान किया गया, इसके अंतर्गत बस्ती में रहने वाले प्रत्येक घर तक संपर्क किया गया अधिकांश परिवारों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग किया। इस अवसर पर बस्ती अभियान प्रमुख राजीव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, विनीत दीवान, रविकांत, अभिषेक, शरद, संजीव, निशांत, विकास, मनीष,टीएन शर्मा, नरेश, दीपांशु, अध्ययन, प्रतीक, ध्रुव, विशु आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

भड़काऊ पोस्ट पर जेल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले एक आरोपी को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि पार्क लेन श्री नगर हापुड़ के अशोक शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक गलत पोस्ट की थी जिस पर ब्रजपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर फेसबुक यूजर अशोक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की गिरफ्तारी धारा 295, 506 तथा 67 आईटी एक्ट के तहत हुई है।बता दें कि पुलिस व प्रशासन की एक टीम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे है। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497

Read more

वरुण गंभीर के खिलाफ जल्द दाखिल होगा आरोप पत्र

फोटो: आरोपी वरुण गंभीर. हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गत वर्ष दिसंबर माह में एक लड़की की हत्या का प्रयास करने के आरोपी व चर्चित जूता व्यापारी का बेटा वरुण गंभीर के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र यानी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी। विश्वसनीय पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही मामले न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसके लिए पुलिस ने कार्रवाई भी तेज कर दी है। जानें क्या है पूरा मामला: बता दें कि मामला पिछले साल दिसंबर माह का है जब जूता व्यापारी के बेटे वरुण गंभीर ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार लोहिया पार्क के पास एक युवती की हत्या का प्रयास किया। आरोप है कि नई शिवपुरी निवासी वरुण गंभीर ने युवती पर चाकू से वार किए जिसके बाद पुलिस ने जूता व्यापारी के बेटे के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया। पुलिस ने धारा 307 व 326 के तहत मामला दर्ज किया था। फिलहाल मामले में कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

Read more

error: Content is protected !!