93 वाहनों के चालान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रैफिक रुप का पालन कराने हेतु पुलिस सख्ती के साथ मैदान में उतर आई है। यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 93 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए है यह अभियान जारी रहेगा। हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:

Read more

मां पथवारी का जयंती उत्सव मनाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां अतरपुरा चौपला पर स्थित मां पथवारी देवी मंदिर का जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया तथा भक्तों ने मां का गुणगान किया।मान्यता है कि मां पथवारी के नियमित दर्शन करने से मन मांछित फल की प्राप्ति होती है। मंदिर समिति की और से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर दीपक बंसल,प्रदीप गोयल,मनोज गोयल,राधा गोयल,मंजू गोयल,विजय लक्ष्मी,प्रियांशी आदि उपस्थित थे। एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY

Read more

हापुड़ में आलू हुआ 8 रुपए किलो

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में आलू के भाव रोजाना टूट रहे हैं और वर्तमान में 50 किलो आलू का कट्टा 400-420 रुपए बिक रहा है। व्यापारी व उपभोक्ता अभी भी आलू के भाव और गिरने की आशंका जता रहे है।मंदी का कारण-जनपद हापुड़ में सवा लाख मिट्रिक टन आलू की पैदावार की सम्भावना है,जो गतवर्ष के मुकाबले 13-20 प्रतिशत अधिक है। फिलहाल मंडी में नए कच्चे की आवकें हो रही है,जिसका भंडारण नहीं किया जा सकता। आलू की आवकें अभी और बढ़ेगी तथा पैदावार भी बेहतर है।आलू की किस्में- जनपद हापुड़ में चिप्सोना व कुफरी आलू की पैदावार होती है। इन दो किस्मों को ही आलू की बढिय़ा किस्में माना जाता है। शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497

Read more

error: Content is protected !!