हापुड़ ब्लाक की आरक्षण सूची

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ ब्लाक में ग्राम प्रधान का श्रेणीवार आरक्षण सूची के अनुसार घोषित हुआ है। हापुड़ ब्लाक में 93 गांव है। पूरी सूची देखें। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099

Read more

लूट की योजना बनाते दबोचे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिना नम्बर की बाइक, दो चाकू, सरिए के टुकड़े, पेचकस आदि बरामद किए है।पुलिस ने आरोपियों की पहचान थाना मंसूरी के ललित व गांव लालपुर के जुबैर के रुप में की है। Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159

Read more

चार बदमाशों पर गैंगस्टर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली पुलिस ने चार बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है।थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जनपद मेरठ के थाना किठौर के गांव महलवाला के वसीम, मोमीन, रिजवान, इरशाद को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। आरोपियों पर गैंग बनाकर समाज में भय पैदा कर धन अर्जित करने का आरोप है। First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606

Read more

झोपड़ी में आग से अबोध की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव रझेड़ा में एक मजदूर की झोपड़ी में रात रहस्यमय ढंग से आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 वर्षीय अबोध बालक की मौत हो गई।बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।लखीमपुर के मंजूर खेतों पर गन्ने छिलाई का काम करता है और वह एक झोपड़ी में परिवार के साथ रहता है। झोपड़ी में रात अचानक आग लग गई और आग ने सोते हुए 6 वर्षीय सोनू को चपेट में ले लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Read more

गौरेया संरक्षण हेतु आगे आए दम्पत्ति

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रकृति का प्रतीक गौरेया का घर आंगन में चहचाना लुप्त हो गया है। अब यह गौरेया बहुत कम दिखाई पड़ती है, जिसको लेकर विश्व भर ने चिंता जताई और इस प्रजाति को बचाने के लिए 20 मार्च को गौरेया दिवस मनाया जाता है।हापुड़ के एक युवा दम्पति ने गौरेया की उड़ान नाम से गौरेया को बचाने के लिए एक अभियान शुुरु किया। गांव नवादा के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका डा.रेणु देवी ने अपने पति दिनेश कुमार तथा अन्य सहयोगियों नीरज शर्मा ,प्रीति यादव, सीमा अरोड़ा आदि के साथ मिलकर लकड़ी के घर बनाए हैं और से लोग इन घरों को लोगों को वितरित कर घर, फैक्ट्री, शिक्षण संस्थानों आदि में ऐसे स्थानों पर लगाने का आग्रह करती है, ताकि गौरेया आकर उन्हें अपना आवास बना सके और गौरेया की चहचहाने की आवाज सुनाई दे।डा.रेणु बताती है कि उनके इस अभियान को सहयोग मिल रहा है और सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर:

Read more

महिला से 36 लाख हड़पे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तीन लोगों ने धोखाधड़ी करके एक महिला से 36 लाख रुपए हड़प लिए और नहीं लौटाए। महिला ने न्यायालय के आदेश पर हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।नई शिवपुरी हापुड़ की प्रियंका गोयल ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि विवेक विहार के अशोक अग्रवाल तथा लज्जाप ुरी के अशोक जाटव व रवि कुमार ने धोखाधड़ी करके 36 लाख रुपए हड़प लिए और वापिस मांगने पर धमकी दी है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099

Read more

error: Content is protected !!