एटीएम, बैंक पर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह अपने-अपने क्षेत्र में बैंक, एटीएम पर चेकिंग अभियान चलाया और सुरक्षाकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एटीएम के आसपास बेवजह घूमने वालों के नाम नोट कर उन्हें सख्त हिदायत दी। पिलखुवा, हापुड़, ततारपुर, बाबूगढ़, हाफिजपुर आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस ने यह अभियान चलाया। बता दें कि उपभोक्ताओं के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी या ठगी ना हो, इसी के चलते पुलिस लगातार सभी को जागरूक कर रही है जहां बैंक में जागरूकता के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी पुलिस ने जायजा लिया और सतर्क रहने के निर्देश दिए। गर्म कपड़ों पर 50% तक की भारी छूट: 9410442142
Read moreVIDEO: छोटे हाथी से भिड़ी स्कूटी, चावल व्यापारी का मुनीम घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर शुक्रवार को एक स्कूटी सड़क पर खड़े छोटे हाथी से जा भिड़ी। इस दौरान स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि मामला गढ़ रोड पर स्थित निकुंज मैरिज होम के पास का है जहां गढ़ से हापुड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर एक छोटे हाथी का टायर अचानक पंचर हो गया। टायर बदलने का कार्य जारी था। इसी बीच एक चावल व्यापारी का मुनीम हापुड़ के पक्का बाग निवासी अंकित स्कूटी से नवीन मंडी से हापुड़ की ओर आ रहा था। अंकित की स्कूटी छोटे हाथी से जा भिड़ी। हादसा इतना जोरदार था कि स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जनपद में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, हुई मौत, जानिए वजह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया। जब प्रेमी जोड़े की लाश खेतों में मिली तो दोनों के परिजनों के होश उड़ गए जिनके यहां कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव का है जहां पड़ोस में रहने वाले युवक और युवती को आपस में प्यार हो गया। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब परिजनों को मिली तो अलग-अलग समुदाय से होने के चलते दोनों ही परिवार वालों ने युवक और युवती को समझाया और आपस में ना मिलने का दबाव बनाया। परिजनों की बात से नाराज होकर गुरुवार की तड़के प्रेमी जोड़ा चुपचाप घर से निकलकर गांव स्थित जंगल में पहुंचा और एक नलकूप पर पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और दोनों ने दम तोड़ दिया। खेतों पर पहुंचे ग्रामीणों की नजर जब लाश पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच शुरू कर दी। हालांकि परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123
Read moreVIDEO: घेर में आग लगने से 11 दुधारू पशु जिंदा जले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना में बीती देर शाम किसान के घेर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे 11 दुधारू पशुओं की जलकर मौत हो गई। यह पशु आग की चपेट में आ गए जिससे वह जिंदा जल गए। वहीं कुछ पशु इस दौरान झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बता दें कि गांव ककराना निवासी रिंकू आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जो कि गौवंश पालकर उनका दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है जिसके घेर में दुधारू पशु बंधे हुए थे। गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से घेर में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी रिंकू को पशुओं को निकालने का मौका ही नहीं मिला और 11 पशु जिंदा जलकर आग की भेंट चढ़ गए। आग की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। आग को काबू में करने के लिए ग्रामीण भी मैदान में उतरे और दमकल के आने से पहले ही कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान रिंकू का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
पौष माह की पूर्णिमा पर लाखों श्रध्दालुओं ने किया गंगा स्नान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पौष माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु श्रध्दालुओं का सैलाव शुक्रवार को पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर उमड़ पड़ा।हाड़ कपां देने वाली ठिठुरन भरी सर्दी का श्रध्दालुओं पर कोई असर दिखाई नही दिया।पौष माह की पूर्णिमा पर शुक्रवार को सूर्योदय से पहले ही श्रध्दालुओं ने गंगा में डूबकी लगाई। पूर्णिमा की पूर्व संध्या तक लाखों श्रध्दालु विभिन्न वाहनों से बृजघाट पहुंच गये।ये स्नानार्थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश,हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान आदि क्षेत्रों से आए थे।स्नानार्थी अपने पंडों से भी मिले। ऐसी मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर गरीबों को भोजन व गरीबों को गर्म वस्त्र दान करने से पुण्य का लाभ मिलता है।इसी मान्यता के कारण ही शुक्रवार को लाखों श्रध्दालुओं ने गंगा स्नान किया और उन्होंने एक दिन पहले आकर बृजघाट की धर्मशालाओं में डेरा डाल लिया।गंगा स्नान का सिलसिला सूर्यास्त तक जारी रहा।श्रध्दालुओं ने हर बार की तरह इस बार भी पार्किंग शुल्क के नाम पर जबरन वसूली पर रोष व्यक्त किया। Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869
Read moreडाकू, लुटेरों की अब खैर नहीं, फिर घायल हुआ लुटेरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस की बढ़ रही चौकसी से यह स्पष्ट रूप से झलक रहा है कि जनपद हापुड़ सीमा में प्रवेश करने वाले चोर उचक्कों, डाकू व लुटेरों की अब खैर नहीं है और पुलिस गुंडा तत्वों को बख्शने के मूड में नहीं है। थाना बाबूगढ़ पुलिस और लुटेरे के बीच शुक्रवार को चली गोलियों में एक लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार की भोर में थाना बाबूगढ़ पुलिस गश्त कर रही थी कि एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान थाना बाबूगढ़ के गांव बहरामपुर बाढ़ली के अब्दुल कादिर के रूप में हुई है जो गजरौला में हुई एक डकैती में वांछित चल रहा है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व एक-एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। बता दें कि घायल अब्दुल कादिर के दो साथी भी एक दिन पहले बाबूगढ़ पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे। अब तीनों साथी एक साथ जेल में रहेंगे। किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Read more