VIDEO: भाकियू कार्यकर्ता ने घेरा थाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ का किसान नेताओं ने रविवार की रात घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू टिकैत संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य और मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेता बबलू उर्फ आमिर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा एक कार्यकर्ता के भाई के साथ मारपीट से नाराज होकर किसानों ने प्रदर्शन किया। पीड़ित नंगला बढ़ निवासी फजर ने बताया कि रविवार को पड़ोस के ही रहने वाले कुछ युवक अपनी छत पर चढ़कर गाली-गलौज अभद्र टिप्पणी कर रहे थे जिसका परिजनों द्वारा विरोध किया गया और ग्राम प्रधान को सूचना दी गई। इस बात से गुस्साए आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को शांति भंग की धारा में निरुद्ध कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने वाहिद की बेरहमी से पिटाई की है। वहीं इस घटना की जानकारी भाकियू के पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसान नेता कुशल पाल आर्य ने कहा कि इस तरह का उत्पीड़न संगठन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।थाना प्रभारी हरि सिंह ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया। वहीं मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने तीन दिन का समय देते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।मौके पर जिला संगठन मंत्री फैजान अब्बासी, शाहिद जिला उपाध्यक्ष, इमरान त्यागी मीडिया प्रभारी, रियाउद्दीन सैफी प्रचार मंत्री, गुलजार तहसील महासचिव,मनोज कुमार, जिला सचिव,खलील युवा…
VIDEO: आवारा पशुओं को लेकर ब्लॉक पहुंचे गुस्साए किसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार को आवारा पशुओं की समस्या से परेशान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने आवारा पशुओं को गढ़ ब्लॉक परिसर में बंद कर विरोध जताया। गावों में आवारा पशुओं से परेशान होकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कुछ खास कदम न उठाए जाने के विरोध में किसान मैदान में उतर आए। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुन ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल पर संकट मंडरा रहा है। झुंडों के रुप में विचरण करने वाले यह पशु फसलों को बर्बाद कर रहे है। किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो रहा था। गुस्साए किसानों के गुस्से को देखकर खंड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया जिन्होंने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू हो गया जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो। गुस्से में आये किसानों ने आवारा पशुओं को गढ़ ब्लॉक में बंद कर विरोध जताया है। साथ ही इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
गैंगस्टर के दो आरोपी जेल भेजे
गैंगस्टर के दो आरोपी जेल भेजे हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं शातिर व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम गाली का दिनेश व पुशवल गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। https://ehapurnews.com/get-insurance-sitting-at-home-9756129288/
Read moreभुज के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर लौटा हापुड का दल
भुज के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर लौटा हापुड का दल हापुड,सीमन(ehapurnews.com):भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड़ के 78 सदस्यों का एक दल कच्छ के रण (भुज) के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर वापिस हापुड लौट आया है। भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड़ के 78 सदस्य नववर्ष के उपलक्ष्य में कच्छ के रण (भुज) की सांस्कृतिक यात्रा पूर्ण कर 8 जनवरी 2023 को बरेली-भुज ट्रेन द्वारा हापुड़ वापस लौटी। शाखा के उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा सभी साथियों ने यात्रा का भरपूर आनंद लिया, गुजराती संस्कृति को जाना और यात्रा का पूरा आनंद लिया। सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने कहा कि कच्छ के रण की यात्राओं से हम सभी को अद्भुत नजारे देखने को मिले जो हम सपनों में ही देखते थे सभी साथियों से स्वादिष्ट गुजरती व्यंजनों का भी भरपूर स्वाद लिया, साथ ही बच्चों को भी गुजराती संस्कृति को जाने का अवसर मिला एवं शाखा के मार्गदर्शक अमित सिंघल ने कहा इस यात्रा से सभी सदस्यों के बीच पारिवारिक मेल मिलाप बढ़ा, और सभी ने एक दूसरे के साथ चांदनी रात में कच्छ के रण के अद्भुत नजारे को अपने यादों में संजो लिया।
Read moreVIDEO: रालोद ने गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हापुड़ के तहसील चौराहा पर सोमवार को एकत्र होकर गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की और कहा कि सरकार जल्द से जल्द गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करें। इसके पश्चात रालोद के नेता, पदाधिकारी पोस्ट ऑफिस पहुंचे और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की। किसान संदेश अभियान के प्रभारी सुनील रोहटा ने बताया कि सोमवार को पूरे प्रदेश में तहसील मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय पर यह अभियान चलाया गया जहां रालोद के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर आगामी सत्र के लिए लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की। हापुड़ के तहसील चौराहे पर इकट्ठा हुए रालोद के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार को कोसा। रालोद का कहना है कि किसान बेहद परेशान हैं। ऐसे में किसानों के हित में सरकार को लाभकारी मूल्य घोषित करना चाहिए। अपनी मांगों के समर्थन में रालोद के कार्यकर्ता पोस्ट ऑफिस पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा। इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप, मनोज तेवतिया, प्रोफेसर अब्बास अली, हेमंत मिश्रा आदि मौजूद रहे।
हापुड़ की काजल ने जीती स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप
हापुड़ की काजल ने जीती स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की बैडमिंटन खिलाड़ी काजल पवार ने बालिका एकल यूपी स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2023 में गोल्ड मेडल जीत कर जनपद का नाम ऊंचा किया है। हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रुपम ने काजल पवार को बधाई देते हुए खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2023 का आयोजन 6 से 8 जनवरी तक झांसी में आयोजित की गई। BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
Read more