ठेके के सेल्समैन से रास्ता पूछने के बहाने 2.15 लाख रुपए से भरा नोटों का थैला लेकर बदमाश फरार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देशी शराब के सेल्समैन से रास्ता पूछने के बहाने दो लाख 15 हजार रुपए से भरा नोटों का थैला लेकर बदमाश फरार हो गए। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार देसी शराब के ठेके का एक सेल्समैन मुकेश बाइक से रविवार की रात को वापस लौट रहा था। जैसे ही वह हापुड़ के साधना मार्केट में पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने मुकेश को अपनी बातों में उलझा लिया और सेल्समैन से दो लाख 15 हजार रुपए से भरा नोटों का थैला लेकर फरार हो गए। सेल्समैन जब तक कुछ समझ पाता तब तक बदमाश भाग खड़े हुए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288

Read more

error: Content is protected !!