बृजघाट पर बिकते हैं घटिया खाद्य पदार्थ

बृजघाट पर बिकते हैं घटिया खाद्य पदार्थ हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का बृजघाट तीर्थस्थल एक ऐसा स्थान है, जहां सबसे घटिया खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री होती है, ऐसे में गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वालों को अजीब परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा अनुभव किया है बृजघाट गंगा तट पर स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं ने। श्रद्धालुओं के अनुसार गंगा किनारे तख्त लगा कर बेच रहे लड्डू व पेड़ा तो पूरी तरह घटिया है और खाद्य तेल भी निम्न स्तर का इस्तेमाल हो रहा है। मसाले, आटा, बेसन भी घटिया है। बोतल बंद पीने का पानी भी बेकार है। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने आजकल स्पेशल सर्विंसलांस सैम्पल अभियान चलाया हुआ है। विभागीय टीम को बृजघाट पर भी यह अभियान चलाना चाहिए औऱ खास तौर खाद्य तेल, लडूड, पेड़ा, मसाले, पानी की बोतल, आटा बेसन आदि के सैम्पल जांच को भेजे जाएं। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

Read more

बंगाल ई पत्रिका का विमोचन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सामयिक परिवेश अंतरराष्ट्रीय पटल के बंगाल इकाई में कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान बंगाल ई पत्रिका का विमोचन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गोयल ने की। काव्यपाठ करने वालों में निलम अग्रवाल खड़गपुर, डॉ.सुमन मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर बिहार, रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी मध्य प्रदेश, अनंत राम चौबे अनन्त जबलपुर मध्य प्रदेश, डॉ.मीना कुमारी परिहार बिहार, ईश्वर चंद्र जायसवाल संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश, मीनू सरदाना, निवेदिता सिंह, किशनलाल कहार, डॉ.किरण जैन रहे। सभी प्रतिभागी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं से पटल को सुसज्जित किया। उनकी रचनाओं ने सामयिक परिवेश बंगाल पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम में अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रही सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार ने भी अपनी रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का विराम मीना कुमारी परिहार बिहार के आभार ज्ञापन से हुआ। अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288  

Read more

मकर संक्रांति पर्व पर पूजा व दान का महत्व

मकर संक्रांति पर्व पर पूजा व दान का महत्व हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मकर संक्रांति पर्व पर शनिवार को बृजघाट गंगा तट पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा और लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर भारतीय और सनातन संस्कृति के प्रति अटूट आस्था व्यक्त की। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गर्म वस्त्र तथा तिल से बने खाद्य पदार्थों का दान किया। ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान कर वस्त्र, तिव वस्तु आदि दान करने तथा ब्राह्मण को भोजन कराने में मानव के सभी पाप नष्ट हो जाते है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि इलाकों से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु एक दिन पहले ही बृजघाट पहुंचने शुरु हो गए। श्रद्धालुओं ने शनिवार को भोर होते ही गंगा स्नान शुरु कर दिया और हर-हर गंगे से गंगा तट गूंज उठा। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन किया और दान कर लौट गए। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हर 30 दिन में सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है, उसे संक्रांति कहते है। जब सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते है उसे मकर संक्रांति कहते है। मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, गुड़, तिल, मूंगफली व चना आदि के सेवन का महत्व है। BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225

Read more

कप्तान दीपक भूकर के तबादले की पट कथा हापुड़ स्टेशन पर लिखी गई

कप्तान दीपक भूकर के तबादले की पट कथा हापुड़ स्टेशन पर लिखी गई हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के 22 आईपीएस अफसरों के तबादलों में शामिल मुजफ्फरनगर व हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के तबादले सर्वाधिक लोगों के बीच चर्चा का विषय बने है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के कार्यकाल में चले लंगड़ा आपरेशन अभियान, माफियों की सम्पत्ति कुर्क करने, लूट और डकैती की घटनाओं का पर्दाफाश करने पर यह व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों व मजदूरों के चेहते बन गए थे, फिर ऐसा क्या कारण रहा कि लोकप्रियता के बावजूद शासन ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को हापुड़ से हटाने का फैसला लिया। मुजफ्फरनगर व हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर हो हटवाने की पट कथा नववर्ष के दूसरे दिन हापुड़ के रेलवे स्टेशन पर एक कमरे में लिखी गई। इस दिन एक केंद्रीय मंत्री अपने इलाके के एक भूतपूर्व विधायक के साथ लखनऊ जाने के लिए हापुड़ स्टेशन पर पहुंचे। हापुड़ स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले केंद्रीय मंत्री एक बंद कमरे में बैठे हुए हापुड़ के गिने-चुने असरदार भाजपाइयों से वार्ता कर रहे थे। किसी बात को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर का जिक्र आ गया, बातचीत का मुद्दा था कुख्यात जुआरियों व क्रिकेट सटोरियों को थाने से जमानत देने और आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई न करना। असरदार भाजपा नेता ने मंत्री जी के समक्ष यह प्रस्ताव रख दिया कि दीपक भूकर का तबादला करा दें, इसी बीच भूतपूर्व विधायक ने कहा कि मुजफ्फरनगर के कप्तान का भी जाना जरुरी है। केंद्रीय मंत्री ने झट से जेब में रखी डायरी को निकाला और दोनों पुलिस अधीक्षक…

Read more

VIDEO: दो वाहनों की भिड़ंत में क्लीनर की मौके पर मौत, चालक गंभीर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें मिनी ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर सिंभावली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि क्लीनर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर के अहमदगढ़ के खखोड़ा निवासी विनीत ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में ड्राइवरी करता है जो कि शुक्रवार की रात को मिनी ट्रक में सामान लेकर ग्रेटर नोएडा लौट रहा था। विनीत के साथ मिनी ट्रक में रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर जनौली का अनुराग भी मौजूद था जोकि क्लीनर का काम करता था। दोनों मिनी ट्रक लेकर वापस ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे कि जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के सिखेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से मिनी ट्रक टकरा गया। हादसा इतना भयंकर था कि क्लीनर अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायल को अस्पताल पहुंचाया और क्लीनर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

रविवार को 15 मौहल्लों की चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी

रविवार को 15 मौहल्लों की चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दिल्ली रोड पर स्थित दो बिजली घरों से विद्युत आपूर्ति रविवार, 15 जनवरी-2023 की सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेगी। विद्युत विभाग ने ऐसा निर्णय विद्युत लाइन पर कार्य होने के कारण लिया गया है। एसडीओ प्रथम देवेंद्र कुमार के अनुसार बिजली लाइनों के सम्पर्क में अनेक पेड़ों की टहनियां सम्पर्क में आ चुकी है। जिस कारणअ आए दिन फाल्ट होते रहते है। बिजली लाइन पर सफाई कार्य होने के कारण दिल्ली रोड पर स्थित दोनों बिजली घरों से बिजली सप्लाई रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। ये इलाके होंगे प्रभावित- बुलंदशहर रोड, कोठी गेट, कसेरठ बाजार, खाई, पुरानी चुंगी, पीर बाहुद्दीन, ईदगाह रोग, करीमपुरा, राजीव विहार, रफीक नगर, आवास विकास, लज्जापुरी, चमरी, तगासराय, फूलगढ़ी व अर्जुन नगर, मोती कालोनी, सिद्धार्थ नगर की चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Read more

error: Content is protected !!