ईद पर जनपद हापुड में चार पहिया वाहनों के लिए रूट डायवर्जन इस प्रकार रहेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद हापुड में सभी प्रकार के चार पहियां वाहनों का डायवर्जन प्लान दिनांक 22.04.2023 प्रातः 06.00 बजे से 10 बजे तक एवं 16.00 बजे से 24.00 बजे तक निम्न प्रकार किया जायेगा: मेरठ की ओर से दिल्ली, मुरादाबाद व बुलन्दशहर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को साइलो -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। > मेरठ की ओर से बुलन्दशहर की ओर जाने वाली सवारी बसों को साइलो -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को निजामपुर तिराहा से एन0एच0-9 वाया ततारपुर चौराहें से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। गाजियाबाद, दिल्ली की ओर से गढ़ / रोडवेज बस स्टैण्ड (हापुड) की ओर जाने वाली सवारी बसों कों निजामपुर तिराहा से एन0एच0-9 वाया ततारपुर चौराहे की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। > बुलन्दशहर की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी (कमर्शियल) वाहनों को सोना पेट्रोल पम्प से एन0एच0–9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। बुलन्दशहर की ओर से मेरठ की ओर जाने वाली सवारी बसों को सोना पेट्रोल पम्प से एन0एच0 – 9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। > बुलन्दशहर रोड सोना पेट्रोल पम्प से नगर क्षेत्र में आने वाले सभी चार पहियां वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । गढ की ओर से नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के (कमर्शियल) वाहन ततारपुर गोल चक्कर से शहर क्षेत्र मे प्रतिबन्धित रहेंगे । > गढ़ की ओर से…
Read moreनशे का कुख्यात सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा, 8 लाख का गांजा बरामद
नशे का कुख्यात सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा, 8 लाख का गांजा बरामद हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने नशे के एक ऐसे सौदागर को गिरफ्तार किया है जो अलीगढ़ से गांजा लेकर मेरठ जा रहा था, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने गांजा तस्कर के कब्जे से 8 लाख रुपए मूल्य का 70 किलो ग्राम गांजा व एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस शुक्रवार को गांव दौताई नहर पुल पर गश्त कर रही थी कि पुलिस ने जांच के लिए एक निशान सन्नी गाड़ी को जांच के लिए रोक लिया और पुलिस ने जांच की तो गाड़ी से 70 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गांजा तस्कर की पहचान जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के श्याम नगर निवासी अमन बताया है। पूछताछ के दौरान अमन ने पुलिस को बताया कि उसके गाड़ी के पीछे-पीछे दो अन्य साथी चल रहे थे। पुलिस ने जब जांच के लिए अमन की गाड़ी को रोका तो उसके दोनों साथी पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर शातिर किस्म का मादक पदार्थ तस्कर है जो इससे पहले भी थाना पिलखुवा व गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। गांजा तस्कर गिरोह एनसीआर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता है। पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। 50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX &…
गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा में कुछ दबंगों द्वारा टेंट का काम करने वाले युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव मुदाफरा निवासी शिवा ने थाने में तहरीर दी है कि उसका भाई प्रशांत बुधवार की शाम को घर जा रहा था कि रास्ते में कुछ लोगों ने गाली गलौज किया जिसका विरोध करने पर दबंगों ने मार पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए एक अन्य को भी दबंगों ने जमकर पीटा। इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595
Read moreधर्म यात्रा महासंघ ने की कार्यकारिणी गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धर्म यात्रा महासंघ हापुड़ द्वारा एक बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष तरुण गर्ग के आवास त्यागी नगर में किया गया जिसमें नगर संयोजक अजय सिंघल (निवर्तमान अध्यक्ष) की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष तरुण गर्ग एवं महामंत्री मदनलाल शर्मा के निर्देशों द्वारा हापुड़ इकाई की नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें अमित अग्रवाल अध्यक्ष, राहुल अग्रवाल महामंत्री, अतुल जिंदल कोषाध्यक्ष, सरिता गर्ग आदर्श महिला प्रमुख, जय भगवान शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुनेश शर्मा उप महामंत्री, रेखा त्यागी को महिला उपाध्यक्ष, परमेंद्र गुप्ता को मंत्री, अमित मित्तल पत्तल वालों को उपमंत्री, आशीष गुप्ता पत्थर वालों को सत्संग प्रमुख, तरुण कंसल को वरिष्ठ मीडिया प्रभारी, मनोनीत किया गया इसके साथ ही अंकुर गोयल, जितेंद्र वर्मा, जगदीश अग्रवाल, पुनीत गर्ग व संजीव सिंघल, सुरेश वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। उपरोक्त मनोनयन अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक के लिए किया गया है।
Read moreइंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर स्थित एक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया जहां सभी को पृथ्वी के बारे में बताया गया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विपनेट क्लब के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी थीम “हमारे ग्रह में निवेश करें” रखी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा, पंकज, सुनील, कपिल, बिजेंदर, प्रदीप आदि उपस्थित रहे। केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद
Read moreइनरव्हील क्लब ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इनरव्हील क्लब हापुड़ के तत्वाधान में डॉक्टर पूनम ग्रोवर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन माला ऋषि की आधिकारिक आगमन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और सी ओ वी के प्रोजेक्ट्स को सभी के द्वारा बहुत सराहा गया। महिला सशक्तिकरण महिला सम्मान के अंतर्गत 7 महिलाओं को स्टार वुमन अवार्ड से नवाजा गया उर्मिला सिन्हा ( महिला सशक्तिकरण),आशा सोमानी (योग परिशिक्षिका )डॉ रेनू देवी ( गौरैया रक्षण)आस्कर अवार्डी सुमन( पैड वूमेन) प्रीति वर्मा स्वास्थ्य सजगता, वीना वर्मा ( महिला प्रशिक्षिण जैसे भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए क्लब द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया । दयानंद प्राइमरी स्कूलों व गुरुनानक विद्यालय में फर्नीचर, स्वच्छ शीतल जल के मिट्टी के घड़े रखवाए गए व विशिष्ट अध्यापिकाओं को सम्मान पत्र के साथ शॉल भेंट किए व प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्टार अवार्ड रुप में प्रशस्ति पत्र के साथ कम्बल वितरित किए गए। पूरे वर्ष के कार्यक्रमों को सूचीबद्ध फाइलों में लगाकर रखने व नियमानुसार पेश करने के लिए अध्यक्षा डॉ पूनम ग्रोवर, सचिव श्वेता माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर वीना अग्रवाल मंच संचालिका वाइस प्रेसिडेंट मानसी मेहरा, आईएसओ शुभांगी अग्रवाल सभी के कार्यों को माला ऋषि द्वारा बहुत सराहना मिली। माला ऋषि द्वारा प्रेरक प्रसंग के द्वारा सदस्याओं को जागृति संदेश प्राप्त हुए।कार्यक्रम के आयोजन में सभी के सहयोग के लिए पदाधिकारियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया गया । आने वाले सत्र में जो कि इनरव्हील क्लब की स्वर्णिम वर्षगांठ होगी– प्रतिबद्धता व निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करने की प्रतिज्ञा की व शुभकामनाएं संदेश प्राप्त किए। इस अवसर पर मिलन अग्रवाल, प्रियंका, शिल्पी, ममता गर्ग, ममता वर्मा,निशा तायल , सुषमा सिंह, सुषमा शर्मा,…
Read more