वैश्य समाज को अपशब्द कहने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने अग्रवाल महासभा हापुड़ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों की तहरीर के आधार पर वैश्य समाज पर अभद्र टिप्पणी व अपशब्द कहने वाले मनु शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अग्रवाल समाज ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को हापुड़ की सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ। फेसबुक पोस्ट में हापुड़ निवासी मनु ने वैश्य समाज पर अभद्र टिप्पणी की। साथ ही अपशब्द भी कहे… मैसेज वायरल होने के बाद वैश्य समाज के लोगों में गुस्सा बढ़ने लगा। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (2), 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी मनु निवासी हापुड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Read moreUP BOARD RESULT: जानिए कक्षा 12वीं में जिले के टॉप-10 छात्र-छात्राओं के नाम
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं कक्षाओं के छात्रों के परिणामों की घोषणा कर दी। 12वीं कक्षा में जानव राणा ने जनपद हापुड़ में टॉप किया है जिन्होंने 500 में से 479 अंक हासिल किए हैं। प्रशांत शर्मा ने 500 में से 473 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान, देव कुमार ने 469 अंक हासिल कर तीसरा स्थान, 465 नंबर हासिल करने वाली अनुष्का कौशिक ने जिले में चौथा, जतिन गर्ग ने 461 अंकों के साथ जिले में पांचवा, महक गोयल तथा मोहम्मद फैजान ने 454 अंक हासिल कर छठा स्थान, पुलकित शर्मा ने 453 अंकों के साथ सातवां स्थान, महक तोमर ने 452 अंकों के साथ आठवां स्थान, हीना व खुशी चौधरी ने 449 अंकों के साथ नवां तथा शिवम ने 448 अंकों के साथ जिले में दसवां स्थान हासिल किया है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
UP BOARD RESULT: जानिए कक्षा 10वीं में जिले के टॉप-10 छात्र-छात्राओं के नाम
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी। जनपद हापुड़ में कक्षा दसवीं में प्राची व दीप्ति कोरी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है जिन्होंने 600 में से 575 अंक हासिल किए हैं। प्राची ने जनता इंटर कॉलेज छज्जूपुरा दहाना हापुड़ से तो दीप्ति कोरी ने वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा से दसवीं क्लास उत्तीर्ण की है। जनपद में दूसरे स्थान पर अमूल्य सिंह तथा शौर्य ने दूसरा स्थान हासिल किया है जिन्होंने 573 अंक प्राप्त किए हैं। अमूल्य ने वीए बाल आईसी चमरी हापुड तथा शौर्य ने वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा से दसवीं क्लास उत्तीर्ण की है। जनपद हापुड़ में तीसरे नंबर पर उदय सैनी है जिन्होंने 571 अंक प्राप्त किए हैं। जनपद में चौथे स्थान पर प्रियांशु व कृतिका रहे हैं जिन्होंने 569 अंक हासिल किए हैं। फहीम ने जनपद में 568 अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की छात्रा मन्नत शर्मा ने 567 अंक हासिल कर जिले में छठे स्थान पर जगह बनाई है। 566 अंक हासिल करने वाले नितिन तोमर ने जिले हापुड़ में दसवीं कक्षा में सातवां स्थान प्राप्त किया है। कशिश शर्मा ने 563 अंकों के साथ आठवां, कृतिका मोगा व स्नेहा तोमर ने 561 अंकों के साथ जिले में नवां स्थान तथा रीतिशा, कृष्ण वर्मा व आशि गर्ग ने 559 अंकों के साथ दसवां स्थान जनपद में हासिल किया है। जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक…
इन्द्रलोक कल्य्ण परिषद का गठन
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड की इंद्रलोक कॉलोनी में मंगलवार को इंद्रलोक कल्याण परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इंद्रलोक कल्याण परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। सभी की सहमति से एकमत हो हरेंद्र ठेकेदार को परिषद का प्रधान बनाया गया तथा अमित कुमार चस्का चाय वालों को उपप्रधान, प्रणव राय को सचिव, श्री सचिन जी को उपसचिव, हरिओम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, हिमांशु को उप कोषाध्यक्ष, प्रवीण त्यागीण ऑडिटर एवं सारंग अग्रवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने इंद्रलोक कॉलोनी की सफाई व्यवस्था , सौंदर्यकरण एवं सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की शपथ ली एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का भी प्रण लिया। मीटिंग के उपरांत सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Read moreUP BOARD RESULT: 12वीं के ज्ञानव तथा 10वीं की प्राची व दीप्ति ने किया जिला टॉप
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने मंगलवार की दोपहर 10वीं व 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी। जनपद हापुड़ की दसवीं की टॉपर प्राची व दीप्ति कोरी हैं जिन्होंने समान अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो वहीं 12वीं कक्षा की बात करें तो ज्ञानव राणा ने 12वीं कक्षा में जनपद टॉप किया है। अव्वल छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लगा है। हापुड़ जनपद के जनता इंटर कॉलेज छज्जूपुर डहाना की छात्रा प्राची तथा वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा की छात्रा दीप्ति कोरी ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं में जनपद टॉप किया है जिन्होंने 600 में से 575 अंक हासिल कर 95.83 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं कक्षा में ज्ञानव राणा ने 500 में से 479 अंक हासिल कर 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि ज्ञानव राणा ने पिलखुवा के केएमएसपीआईसीआर स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। टॉपर छात्र को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। 50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065
सपा के पिलखुवा चेयरमैन पद के उम्मीदवार प्रवीण के खिलाफ दर्ज है एक मुकदमा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर समाजवादी पार्टी ने एडवोकेट बिलाल का टिकट काटकर 56 वर्षीय प्रवीण प्रताप को टिकट देकर मैदान में उतारा है जिनकी संपत्ति पिछले पांच साल में 9.65 करोड रुपए से बढ़कर 13 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही प्रवीण के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है जो कि एससी एसटी एक्ट न्यायालय में विचाराधीन है।आपको बता दें कि बिलाल का टिकट काटकर सपा ने जिस तरह से प्रवीण को टिकट दिया है उससे सपाइयों में नाराजगी देखी जा रही है। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read more