निकाय चुनाव: जनपद में हुआ 55.94 % मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहा जहां मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शाम छह बजे तक 55.94 % मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि वर्ष 2017 की बात करें तो जिले की चारों निकायों के लिए 57.5% मतदान हुआ था। उस दौरान हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 52.52%, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए 70.44%, पिलखुवा में 64.72%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 82.6% वोटिंग हुई थी। इस बार पिलखुवा नगर पालिका परिषद के लिए 65.34%, हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 50.05%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 80.70% तथा गढ़ नगर पालिका परिषद के लिए 67.79% वोटिंग हुई। जनपद में कुल मिलाकर 55.94% वोटिंग हुई। सबसे कम हापुड़ तथा सबसे अधिक बाबूगढ़ में मतदान हुआ। पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया। चुनाव में महिलाएं बाहर निकलने से कतराई। जनपद हापुड़ के चारों निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 33 प्रत्याशी, जनपद के 101 वार्डों के सभासद पद पर उतरे 491 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटिकाओं में कैद हो गया। आपको बता दें कि 13 मई को परिणाम सामने आएंगे जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Read moreVIDEO: बाबूगढ़ में प्रत्याशियों ने डाले वोट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर भाजपा की प्रत्याशी मुन्नी देवी, निर्दलीय चेयरमैन पद की प्रत्याशी सुधा देवी ने भी वोट डालें। इसी के साथ अन्य प्रत्याशियों ने भी मत का प्रयोग कर मतदान दिवस में हिस्सा लिया। इस दौरान मतदाताओं में उत्साह नजर आया। आपको बता दें कि बाबूगढ़ नगर पंचायत समेत जनपद की चारों निकायों में सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चली। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा।
हापुड़ः भाजपा-बसपा में सीधी टक्कर
हापुड़, सत्य प्रकाश सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार की शाम को मतदान समाप्त होते ही हापुड़ में यह चर्चा शुरु हो गई कि नगर पालिका परिषद हापुड़ का चेयरमैन कौन होगा। हापुड़ चेयरमैन को लेकर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन, बसपा प्रत्याशी पुष्पा, कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह व सपा-रालोद-आसपा गठबंधन प्रत्याशी पूजा मुख्य रुप से चुनाव मैदान में डटे थे। मतदान के दौरान दलित व मुस्लिम मतदाताओं का ज्यादातर झुकाव बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा की ओर देखा गया और उन्होंने समर्पण भाव से हाथी पर अपना वोट दिया, परंतु अन्य बिरादरियों का वोट नाम मात्र का ही मिलने की उम्मीद है। गठबंधन प्रत्याशी पूजा को सपा-रालोद-आसपा का परम्परागत वोट तथा आदेश गुड्डू का असर वाला वोट मिला बताते है। रालोद का तो हापुड़ में जनाधार शून्य सा है और आसपा का दायरा भी सीमित है। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को कांग्रेस का परम्परागत यानि कि कांग्रेसियों का ही वोट मिला है। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने अपने पिता धर्मपाल सिंह द्वारा चेयरमैन काल में कराए गए विकास कार्यों पर वोट मांगा, परंतु कांग्रेस प्रत्याशी को सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डा.सोमती केन को स्वर्ण, दलित, पिछड़ी, त्यागी, जाट, राजपूत, गुर्जर आदि का वोट पड़ा है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के 41 में से 36 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी सभासद के चुनाव मैदान में डटे थे। यानि कि भाजपा को कुछ बूथों को छोड़कर अन्य स्थानों पर जम कर वोट पड़े है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन व बसपा प्रत्याशी पुष्पा के बीच सीधा मुकाबला है।…
Read moreनिकाय चुनाव: जनपद में शाम पांच बजे तक हुआ 53.22 % मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की चारों निकायों के लिए गुरुवार शाम पांच बजे तक 53.22% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हुई जो शाम छह बजे समाप्त हो गई। शाम पांच बजे तक 53.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreVIDEO: जिम्मेदार नागरिकों ने मतदान कर भेजी सेल्फी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सेल्फी भी क्लिक की। दर्शकों ने मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी भेजी है। आपको बता दें कि जिम्मेदार नागरिकों ने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी भी ली तो कुछ ने सबसे पहले मतदान करने के बाद नाश्ता किया। कुछ मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने फर्स्ट टाइम वोट किया जिनमें काफी उत्साह नजर आया। हापुड़ की चारों निकायों के लिए मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहा। दोपहर के समय बढ़ते तापमान की वजह से वोटर घर से मुश्किल ही निकले। हालांकि सुबह और शाम के वक्त मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिन्होंने अपनी सेल्फी कुछ इस अंदाज में ली।
पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले युवक की मौत से परिवार में कोहराम
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आत्महत्या करने के मकसद से खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक राजू साधना गोल मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान करता था जो बुधवार की शाम किसी बात से काफी परेशान था और उसने अपने मकान की छत के सामने स्थित मकान की छत पर छलांग लगा दी और आठ फीट की दीवार फांद कर एक बंद मकान की छत पर जा पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आग लगते ही युवक ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर युवक को छत से नीचे उतारा और हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत को देखते हुए युवक को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां युवक ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को मृतक का शव हापुड़ लाया गया जिसे देखकर परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि राजू के परिवार में माता-पिता, पत्नी तीन बच्चे, दो भाई हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। 50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065
Read more