हापुड़ से कांग्रेस की मानवी एक हजार परसेंट जीत हासिल करेंगी : अभिषेक गोयल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने निकाय चुनाव में परिजनों के साथ मतदान किया और सभी से चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। हापुड़ के कलेक्टर गंज में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने मतदान किया जिन्होंने दावा किया कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और कहा कि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर लड़ रही कांग्रेस की प्रत्याशी मानवी सिंह सौ परसेंट नहीं बल्कि 1000 परसेंट जीत हासिल करेंगी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मतदान करने पहुंचे अभिषेक गोयल के साथ उनकी माता आभा गोयल, पत्नी शोभना गोयल, बबीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे जिन्होंने अपने मत का प्रयोग कर सभी से वोट डालने की अपील की। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
चुनाव प्रेक्षक मेधा रूपम ने किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चुनाव प्रेक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस मेधा रूपम ने जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। नगरी निकाय चुनाव तथा मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने आईएएस मेधा रूपम को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर को जनपद हापुड़ के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया है जिन्होंने चुनाव के दौरान विभिन्न बूथों पर जाकर निरीक्षण किया। “Summer classes on” Get your child enrolled now! Enhancing English skills includes: Writing and speaking both. For any query, contact 7351945695
Read moreLIVE VIDEO: अजगर ने बंदर को निगला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपला के पास नदी किनारे गुरुवार को एक अजगर ने बंदर को अपना निशाना बना लिया और देखते ही देखते बंदर को निगलने लगा। अजगर ने बंदर को आधा निगला और उसके बाद काफी देर तक उसी अवस्था में पड़ा रहा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर पहुंचकर अजगर को जल्द ही पकड़ा जाएगा। आपको बता दें कि कुचेसर चोपला के पास से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर अजगर पड़ी जिसने बंदर को अपना निशाना बनाया हुआ था और देखते ही देखते अजगर बंदर को निगलने लगा। ग्रामीणों ने मौके की वीडियो बनाकर कैमरे में कैद कर ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वन विभाग को ग्रामीणों ने मामले से अवगत करा दिया है।
निकाय चुनाव: गढ़ पहुंचे आईजी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा गुरुवार को निकाय चुनाव के दौरान जनपद हापुड़ पहुंचे और गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों व बूथों का भ्रमण का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है जिसका जायजा लेने के लिए आईजी मेरठ नचिकेता झा गुरुवार को हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। Admission Open Now for SA International School : 9625816920
Read moreएसपी व डीएम ने किया बाबूगढ़ में पोलिंग बूथों का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से लगातार पोलिंग बूथों व मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाबूगढ़ की डिपो रोड पर स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं बाबूगढ़ पुलिस ने चुनाव के मद्देनज़र बाइक से पेट्रोलिंग की और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
निकाय चुनाव: जनपद में हुआ 42.09% मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में निकाय चुनाव के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हुई। दोपहर 1:00 बजे तक जिले में 42.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इससे पहले 11:00 बजे तक यह आंकड़ा 28.04 % था। वहीं बाबूगढ़ की बात करें तो बाबूगढ़ नगर पंचायत में दोपहर एक बजे तक 53% मतदान हुआ। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Read more