फर्जी मतदान करने के आरोप में छह हिरासत में
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने फर्जी मतदान व चुनाव प्रभावित करने के आरोप में छह को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में फर्जी मतदान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही मतदान होगा। आपको बता दें कि हापुड़ पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उसने जैन कन्या इंटर कॉलेज व अन्य पोलिंग बूथों से छह हिरासत में लिया है जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ। ऐसे में हापुड़ के कुछ पोलिंग बूथों पर पुलिस को फर्जी मतदान की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद उसने जांच शुरू की तो छह को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
VIDEO: हापुड़ के पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने किया बड़ा दावा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मतदान के इस पर्व में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में कई प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी हुई है। हापुड़ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत का दावा है कि भाजपा की स्थिति बढ़िया है और भारतीय जनता पार्टी उत्साह के साथ चुनाव लड़ रही है। इस दौरान हापुड़ नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वह बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। आपको बता दें कि सुबह 11:00 बजे तक जनपद में 26.19% मतदान हुआ। मतदाताओं की कतार पोलिंग बूथ व मतदान केंद्र पर देखी जा रही है जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शाम 6:00 बजे तक चलेगी।
VIDEO: फर्स्ट टाइम वोटर में दिखा उत्साह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। ऐसे में प्रथम बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले युवाओं में अलग उत्साह नजर आया जो बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, विकास के साथ-साथ कई मुद्दों पर युवाओं ने अपने मत का प्रयोग किया जो वोट डालने के पश्चात काफी खुश नजर आए। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी मतदान केंद्र पहुंचे युवाओं ने अपनी खुशी कुछ इस प्रकार जाहिर की। हापुड़ नगर पालिका परिषद, पिलखुवा नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत में वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी।
VIDEO: दिव्यांग मतदाता का सहारा बना पुलिसकर्मी
दिव्यांग मतदाता का सहारा बना पुलिसकर्मी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हमेशा अपने पुलिस का कड़ा और सख्त रवैया देखा है लेकिन मतदान के दिन पुलिस का एक अलग रूप नजर आया जहां पुलिसकर्मी मतदान केंद्र में पहुंचे दिव्यांग मतदाताओं का सहारा बने। यह तस्वीर हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल की है जहां एक दिव्यांग मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचा। ऐसे में एक सिपाही आगे आया और दिव्यांग को पोलिंग बूथ तक ले गया जिसके पश्चात दिव्यांग ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने भी मतदान के पर्व का हिस्सा बनने पर दिव्यांग की प्रशंसा की। आपको बता दें कि मतदान के लिए महिलाओं, पुरुषों के साथ-साथ बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सभी से अपील कर रहे हैं कि वह भी मतदान में हिस्सा लें और शहर के विकास में अपना योगदान दे।
निकाय चुनाव: सुबह 11 बजे तक हुआ 28.04 % मतदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 11:00 बजे तक 28.04 प्रतिशत मतदान हुआ। हापुड़, पिलखुवा, गढ़ नगरपालिका तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6:00 बजे तक चलेंगे। सुबह 9:00 बजे तक की बात करें तो जिले में 12.28% प्रतिशत मतदान हुआ था जो सुबह 11:00 बजे तक बढ़कर 28.04 प्रतिशत हो गया। 50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065
Read moreVIDEO: विधायक विजयपाल पहुंचे नवीन मंडी स्थित मतदान केंद्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती निकाय चुनाव के दौरान नवीन मंडी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विजयपाल ने सभी से बढ़-चढ़कर मतदान के इस त्यौहार में हिस्सा लेने की अपील की। आपको बता दें कि इससे पहले विधायक विजयपाल आढ़ती हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित चंडी मंदिर धर्मशाला में वोट डालने पहुंचे थे। निकाय चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे वोटिंग शुरू हुई जिसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। हापुड़ सदर विधायक गुरुवार को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पहुंचे और मतदान केंद्र में बूथों का निरीक्षण किया जिन्होंने सभी से अपील की कि वोट डालकर मतदान के पर्व का हिस्सा बने और अन्य मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।