VIDEO: जुलूस निकालने पर विजयी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी के चेयरमैन पद पर निर्दलीय मैदान में उतरी सुधा पत्नी राज प्रताप ने जीत हासिल की जिन्हें कुल 2210 मत मिले। सुधा के जीतने पर उनके समर्थकों ने नियमों की धज्जियां उड़ा कर विजयी जुलूस निकाला। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाहन पर लटककर नियमों का मजाक बनाया जिसके पश्चात प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गाड़ी को कब्जे में लेकर दबंगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

ELECTION RESULT: जानिए गढ, हापुड़, पिलखुवा व बाबूगढ़ में चेयरमैन व सभासद पद पर कौन जीता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों के परिणाम शनिवार की देर शाम तक जारी हो गए। चारों निकायों के चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है: चेयरमैन पद के विजयी प्रत्याशी: (निकाय का नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ पुष्पा (बहुजन समाज पार्टी) विजयी : 48526 मत प्राप्त गढमुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ राकेश कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 13882 मत प्राप्त पिलखुवा नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ विभू (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 18182 मत प्राप्त बाबूगढ नगर पंचायत: ईहापुड़न्यूज़ सुधा (निर्दलीय) विजयी: 2210 मत प्राप्त हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासद पद के विजयी प्रत्याशी: (वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत) हापुड़ के वार्ड-1 से बसपा प्रत्याशी कुसुम विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-2 से बसपा प्रत्याशी उर्मिला विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-3 से आप प्रत्याशी धर्मेंद्र विजयी ईहापुड़न्यूज़ हापुड़ के वार्ड-4 से बसपा प्रत्याशी जगन विजयी हापुड़ के वार्ड-5 से बसपा प्रत्याशी फिरोज विजयी हापुड़ के वार्ड-16 से आशा रानी विजयी हापुड़ के वार्ड-23 से भाजपा के आदित्य सूद विजयी हापुड़ के 26-आवास विकास कालोनी संजय विहार मेरठ रोडः ईहापुड़न्यूज़ रूद्राक्ष मुनि (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 1022 मत प्राप्त हापुड़ के 27-किला कोना-चैनापुरीः ईहापुड़न्यूज़ मरगूब हसन (बहुजन समाज पार्टी) विजयीः 629 मत प्राप्त हापुड़ के 28-भंडापट्टी (नया) : ईहापुड़न्यूज़ रिजवान (समाजवादी पार्टी) वियजीः 940 मत प्राप्त हापुड़ के वार्ड-29 से भाजपा के शशांक गुप्ता विजयी हापुड़ के वार्ड-30 से सुनीता वर्मा विजयी हापुड़ के वार्ड-34 से निर्दलीय संध्या शास्त्री विजयी हापुड़ के वार्ड-35 से ईहापुड़न्यूज़ भाजपी के मोनू बजरंग विजयी हापुड़…

Read more

रविवार को बिजली सप्लाई सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी

रविवार को बिजली सप्लाई सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अभिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड हापुड़ ने एक प्रैस नोट के माध्यम से बताया कि 220 केवी हाईब्रिड उपकेंद्र हापुड़ के पोषित होने वाले 33 केवी उपकेंद्रों दिल्ली रोड-1, दिल्ली रोड-2, प्रीत विहार, व टाऊनहाल के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह खास जानकारी है कि 220 केवी हाईब्रिड उपकेंद्र हापुड़ पर 33 केवी मेन बस पर अनुरक्षण कार्य कराने के दौरान 14 मई 2023 दिन रविवार को सुबह सात बजे से सायं दस बजे तक उक्त 33 केवी उपकेंद्रों को विदुयत आपूर्ति बाधित रहेगी। 50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065

Read more

गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी राकेश बजरंगी चेयरमैन निर्वाचित

गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी राकेश बजरंगी चेयरमैन निर्वाचित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर में चेयरमैन पद के प्रत्याशी राकेश बजरंगी ने अपने प्रतिद्वन्दी समाजवादी पार्टी के सोना सिहं को पराजित कर विजयी श्री प्राप्त की है। औपचारिक घोषणा प्रशासन की ओर से अभी बाकी है। भाजपा प्रत्याशी ने मतों की गिनती के प्रारंभ से ही बढ़त बनाए रखी। भाजपा प्रत्याशी राकेश बजरंगी हर राउंड में सपा प्रत्याशी से आगे रहे। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Read more

VIDEO: नहर में डूबने से युवक की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रतीराम शुक्रवार को नहर में नहाते समय अचानक डूब गया जिसे कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिससे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतिराम का मकान अनूपशहर खंड शाखा नहर के पास है जिसका बेटा धर्मेंद्र नहर में नहाने के लिए उतर. वह एक छोर से दूसरे छोर तक तैरने लगा। इसी बीच गहरे पानी में जाने के दौरान युवक डूबने लगा। शोर सुनकर पुलिस व गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गहरे पानी में डूब गया। कड़ी मशक्कत कर तीन घंटे बाद युवक को घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर बरामद किया। इसके बाद तुरंत धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

हापुड़ नगर पालिका परिषद: बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी विजयी

हापुड़ नगर पालिका परिषद: बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी विजयी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की छठा राउंड की मतगणना के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा देवी इस दौरान आगे चल रही है जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन हैं। हापुड़ चेयरमैन पद पर बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी की जीत सुनिश्चित है। औचपारिक घोषणा के मुताबिक बसपा की पुष्पा देवी ने 48526 मत प्राप्त किए है। छठा राउंड: हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर बसपा आगे: पुष्पा देवी (बसपा): 48526 डॉ. सोमती केन (भाजपा): 40641 पूजा (गठबंधन): 9324 मानवी सिंह (कांग्रेस): 7021 पांचवां राउंड: हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर बसपा आगे: पुष्पा देवी (बसपा): 48145 डॉ. सोमती केन (भाजपा): 40608 पूजा (गठबंधन): 9316 मानवी सिंह (कांग्रेस): 7012 चर्म रोग, फंगल (दाद), गंजेपन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर

Read more

error: Content is protected !!