हापुड़: वार्ड-26 से सभासद पद के विजयी प्रत्याशी को सम्मानित किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्यागी समाज हापुड़ द्वारा नगर पालिका चुनाव हापुड़ में वार्ड 26 आवास विकास से सभासद पद पर विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी रुद्राक्ष त्यागी को माला पहनाकर व भगवान परशुराम जी की प्रतिमा भेंट कर बधाई दी। बधाई कार्यक्रम के दौरान अवनीश त्यागी ( प्रदेश प्रवक्ता भाजपा) , सुधीर त्यागी(भुनी वाले), प्रदीप त्यागी, योगेंद्र त्यागी, निखिल त्यागी ( अहाते वाले), हरेंद्र त्यागी, सुधीर त्यागी(किसान नेता), दीपक त्यागी ,मुकेश त्यागी, गुलशन त्यागी, मुकुल त्यागी (प्रधान जी) ,अजय सुंदर नारायण सिंह त्यागी, कवि विकास त्यागी ,अमन त्यागी,पंकज त्यागी, गुड्डू शर्मा, शंकर त्यागी सम्मलित रहें।
Read moreआंधी के दौरान हाईटेंशन लाइन के दो खंभे गिरने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार को आई तेज आंधी के कारण जगह-जगह खड़े पोल गिर गए। हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सीतादेई में खेतों में खड़े हाईटेंशन लाइन के दो जर्जर खम्भे गिर गए जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत पोल काफी समय से जर्जर थे जिन्हें नहीं बदला गया जिसकी वजह से तेज आंधी के दौरान वह गिर गए। ग्रामीणों का कहना है कि खंभे गिरने के दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द खम्भा को दुरुस्त किया जाए जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल हो। VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
Read moreहापुड़ के बाद गढ़ में एचपीडीए ने की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को पुलिस बल के सहयोग से गढ़ में तीन मामलों में सीलिंग की कार्रवाई की और अवैध निर्माण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध निर्माण ना किया जाए वरना विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। एचपीडीए ने गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में मध्य गंगा कैनाल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद दिलशाद द्वारा बनाए जा रहे ढाबे के निर्माण पर रोक लगाते हुए उसे सील कर दिया। वहीं गांव बदरखा के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर आरा मशीन के पास फराहिम पुत्र उम्रदराज और जितेंद्र चौधरी द्वारा बनाए जा रहे ढाबे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे भी सील कर दिया। इसी के साथ दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम व प्रदीप त्यागी द्वारा गढ़ तहसील परिसर के सामने निर्माणाधीन बेसमेंट और दुकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे भी सील कर दिया। गढ़मुक्तेश्वर में हुई एचपीडीए की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। बता दें कि हापुड़ में भी मंगलवार को एचपीडीए ने कार्रवाई करते हुए संजीव आनंद द्वारा बनाए गए बरात घर समेत दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की थी। एचपीडीए का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता सुभाष चंद्र चौबे, मोहम्मद हारुन, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Read moreVIDEO: बछलौता रोड पर नालों का निर्माण शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत की बछलौता रोड पर स्थित दोनों ओर के नालों का निर्माण शुरू हो गया है जिससे सड़क निर्माण की उम्मीद जगी है। आपको बता दें कि बछलौता रोड से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन जर्जर अवस्था में पड़ी यह बछलौता रोड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान तो यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है। बछलौता रोड पर नालों का निर्माण होने से लोगों को सड़क निर्माण की उम्मीद जगी है। यह रोड बीबीनगर और बाबूगढ़ को जोड़ती है जो आसपास के गांव के लोगों के लिए एक अहम भूमिका निभाती है लेकिन पिछले कई वर्षो से जर्जर अवस्था में पड़ी इस सड़क के निर्माण की मांग लोग काफी समय से करते आ रहे हैं।
VIDEO: ऑल इंडिया ओपन सीनियर व जूनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव नंगोला में पुलिस चौकी के पास रॉ फिटनेस क्लब द्वारा ऑल इंडिया ओपन जूनियर व सीनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में 53, 59, 66, 74, 83, 93 और 93+ डेडलिफ्ट वेट कैटेगरी में जीतने वालों को ट्रॉफी मेडल दिए गए। इसी के साथ स्ट्रांग मैन को जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 2100 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रॉ फिटनेस क्लब की ओर से विशाल त्यागी ने बताया मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा जहां सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जहां आर्यन मावी ने बिग स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम कर 2100 रुपए नकद और ट्रॉफी हासिल की। साथ ही संदीप बंसल ने स्ट्रांग मैन सीनियर वर्ग में बाजी मारी और 2100 रुपए नकद के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी शामिल हुए। पुनीत त्यागी (वरिष्ठ अतिथी), राकेश त्यागी ( जिला उपाध्यक्ष), काजल त्यागी ( क्षैत्रय मंत्री पश्चिमी), दीपक भाटी ( युवा जिला अध्यक्ष) हापुड़, परदीप त्यागी, अम्बुज त्यागी, रितिक त्यागी, तुषार त्यागी, अनुज शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।
सड़क के बीचों-बीच स्कूटी खड़ी कर चला गया नासमझ चालक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक नासमझ ने मोहल्ला जवाहरगंज की एक चलती हुई गली में बीचो-बीच स्कूटी खड़ी कर दी और स्कूटी लॉक कर कहीं चला गया जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान लोगों ने हॉर्न बजाकर स्कूटी के स्वामी को भी बुलाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं आया जिसके बाद मजबूरी में लोगों ने खुद ही स्कूटी उठाकर साइड रखी जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। ज्ञात हो इस तरह की तस्वीर हापुड़ के कोठी गेट से भी सामने आई थी जहां एक नासमझ ने सड़क के बीचो-बीच बाइक खड़ी कर दी थी। मामला गुरुवार का है जब दिल्ली रोड पर स्थित तहसील चौपले के पास मौजूद बंद पड़े पेट्रोल पंप के बराबर वाली गली में एक स्कूटी सवार किसी कार्य से जवाहरगंज पहुंचा जहां युवक ने बिना सोचे समझे सड़क के बीचो-बीच स्कूटी खड़ी कर दी जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया। सकरी गली होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हुई जिसके पश्चात अन्य वाहन पर सवार होकर आए लोगों ने खुद ही स्कूटी हटाई और वाहनों का आवगमन शुरू हुआ। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read more