जे.एम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रतिभाओं का सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन हापुड़ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए तथा बीसीए प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2022 की सेमेस्टर परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा शत प्रतिशत परीक्षाफल के लिए शिक्षकों के उत्साहवर्धन हेतु शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीबीए तथा बीसीए में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को 2100 रुपए की पुरस्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1500 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1100 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा BBA, BCA में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 10 छात्रों के साथ -साथ प्रत्येक विषय मे प्रथम तीन स्थान पाने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीबीए में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र क्रमश दिशू मालिक (77.34%), रिंकी कपूर (75.16%),काजल पाल (75%) व बीसीए में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र क्रमश भाष्कर चौधरी (79.17%),वंश चौधरी (77.83),कनिका त्यागी (77.67) रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त निदेशक डॉ0 संजीव कुमार सिंह के साथ कॉलेज प्रबंधक आयुष सिंघल एवं रोहन सिंघल तथा प्राचार्य डॉ0 धीरज सैनी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। प्रबंधक आयुष सिंघल तथा निदेशक डॉ0 संजीव कुमार सिंह ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा शिक्षक अंकित नागर, गौरव त्यागी, विशाल त्यागी, सचिन कुमार, अखिल शर्मा, पारुल, मानसी सहित सभी शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षका…
Read moreVIDEO: गढ़: बच्चे के हाथ में किताब की जगह कूड़े की ठेली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बच्चा गढ़ तहसील में कूड़े की ठेली उठाता हुआ दिख रहा है। यह बालक जगह-जगह पड़ी गंदगी को उठाकर कूड़े की ठेली में डाल रहा है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसको लेकर लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं। गढ़ तहसील की यह तस्वीर अपने आप में चिंता का विषय बनी हुई है। हाथ में कॉपी किताबों की जगह कूड़े की ठेली देख सभी ने चिंता जताई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा जगह-जगह पड़े कूड़े को कूड़े की ठेली में डाला रहा है।
डीटीओ व उनकी चिकित्सक पत्नी ने पांच क्षय रोगियों को गोद लिया
डीटीओ व उनकी चिकित्सक पत्नी ने पांच क्षय रोगियों को गोद लिया – चिकित्सक दंपति इससे पहले 50 क्षय रोगियों को ले चुके हैं गोद – पोषण के बाद गोद लिए गए क्षय रोगियों में 40 हो चुके हैं टीबी मुक्त हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 03 जून, 2023। जिला क्षय रोग केंद्र पर शनिवार को जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह और उनकी पत्नी (वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, संयुक्त जिला चिकित्सालय) डा. हेमलता सिंह ने भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पांच – पांच क्षय रोगी और गोद लिए हैं। गोद लिए गए क्षय रोगियों का चिकित्सक दंपति ने कुशलक्षेम जाना, उपचार में किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही, यह जाना और सभी को उच्च प्रोटीन युक्त पुष्टाहार प्रदान किया।चिकित्सक दंपति ने क्षय रोगियों को नियमित रूप से दवा खाते रहने के लिए भी प्रेरित किया। बता दें कि जिले में सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं आईएमए के अलावा स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों- कर्मचारियों और चिकित्सकों द्वारा भी क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग के साथ ही हर माह पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी द्वार 10 और उनकी धर्म पत्नी आभा त्यागी ने पांच क्षय रोगी गोद लिए हुए हैं। डीटीओ डा. राजेश सिंह एवं डा. हेमलता सिंह अब तक 50 क्षय रोगियों को गोद ले चुके हैं, इनमें से 40 क्षय रोगी ठीक हो गए हैं। शनिवार को चिकित्सक दंपति ने और पांच-पांच क्षय रोगियों को गोद लिया है। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने कहा – हमारे देश…
Read moreपांच सौ रुपए को लेकर व्यक्ति की हत्या करने वाले पांच आरोपी दोषी करार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की एक अदालत ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को दोषी करार दिया जिनमें से तीन को 10 वर्ष सश्रम कारावास व 25-25 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया तो वहीं दो हत्यारों को सात वर्ष सश्रम कारावास और पांच-पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। पांच सौ रुपए को लेकर हुआ था विवाद: जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्ण कांत गुप्ता ने बताया कि मामला 31 जुलाई वर्ष 2015 का है जब बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव प्रवीण कुमार पुत्र रूपचंद निवासी हबीसपुर बिगास से गांव के ही रहने वाले राजेश उर्फ झबरा पुत्र रामचंद्र ने 500 रुपए उधार मांगे और शाम को लौटाने का वादा किया। जब शाम के समय प्रवीण ने अपने उधार दिए हुए रुपए वापस मांगे तो आरोपी आग बबूला हो गया। गुस्साया राजेश अपने सगे भाइयों संजय, अन्नू पुत्रगण रामचंद्र, रामचंद्र व चाचा रामकिशन पुत्रगण खचेडू तथा कुलदीप पुत्र रामकिशन के साथ प्रवीण के यहां पहुंचा और लाठी-डंडे व सरिये से पीड़ित के घर में घुसकर प्रवीण तथा उसके परिजनों पर हमला कर दिया। रुपचंद्र की हुई मौत: प्रवीण व उसके पिता रूपचंद्र, चाचा नवीन, भाई जयवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने रूपचंद्र को जख्मी हालत में हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी अन्नू की हो चुकी है मौत: मामले में कार्रवाई करते हुए बाबूगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचक ने साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र न्यायालय में…
Read moreVIDEO: गढ़: कूड़े के ढेर में आग लगने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव दोताई में शुक्रवार को कूड़े में किसी कारण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिन्होंने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का है जब गांव दोताई में कूड़े के ढेर में किसी कारण आग लग गई। आग लगने से उठा धुआं देख लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने दमकल को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
35 फरियादी निराश लौटे
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की उपस्थिति में तहसील सभागार धौलाना में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी धौलाना से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए । उन्होंने नायब तहसीलदार को निर्देशित किया भूमि संबंधित विवाद मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं के निस्तारण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि शासन से निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए वार्ता भी की जाती है। जिस समस्या का निस्तारण कराया जाए उस निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए l समाधान दिवस में 43 शिकायतें आई जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी धौलाना संतोष उपाध्याय, परियोजना अधिकारी शुभम श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, धौलाना तहसीलदार, उपनिदेशक कृषि द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी धौलाना अभिमन्यु सेठ, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थेl Admission Open Now for SA…
Read more