हापुड़ में उगाही का मामला: अन्य जनपदों के पुलिसकर्मी भी निलंबित

हापुड़ में उगाही का मामला: अन्य जनपदों के पुलिसकर्मी भी निलंबित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में ज्येष्ठ गंगा दशहरा के अवसर पर रूट डायवर्जन के बावजूद अवैध वसूली कर भारी वाहन चालकों को प्रवेश देने के मामले में हापुड़ में तैनात दरोगा प्रदीप कुमार के बाद अन्य जिलों के पुलिसकर्मियों पर भी संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई की है और उन्हें निलंबित कर दिया है। मेरठ के हेड कांस्टेबल नितिन कुमार, सुरेंद्र पाल और सहारनपुर के कांस्टेबल अजीत को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि जिले में तैनात दरोगा को हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पहले ही निलंबित कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने मेरठ व सहारनपुर के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर उगाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बुलंदशहर रोड पर स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास पुलिसकर्मियों को रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए तैनात किया था लेकिन पुलिसकर्मी वाहनों से अवैध वसूली कर वाहनों को प्रवेश देने लगे जिसके बाद किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके चलते पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

पूर्व सीएम के ममेरे भाई को धमकी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ममेरे भाई को हत्या की धमकी देने के मामले में जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि सिमरौली के अनिल कुमार का कहना है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के सगे मामा का पुत्र है जिसने जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के साथ प्रॉपर्टी का व्यापार किया था। अनिल कुमार का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच व्यापार का पूरा लेनदेन हो चुका है लेकिन प्रॉपर्टी का व्यापार करने वाले 31 मई को उसके गांव सिमरौली पहुंचे और एक चाय की दुकान पर बैठकर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अनिल के लिए गाली गलौज शुरू कर दिया। तहरीर के अनुसार आरोपियों ने दुकानदार से कहा कि अनिल ने उन्हें तीस लाख रुपए का फर्जी चेक दिया है। यदि अनिल ने 30 लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिवार को मौत के घाट उतार देंगे जिसके बाद दुकानदार ने अनिल को मामले से अवगत कराया। अनिल थाने पहुंचा जिसने शिकायत देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

error: Content is protected !!